टी.बी. क्लीनिक मिटिंग हाल में पैरवी बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में आई.सी.टी.सी. प्रभारी डा.एस.के. पाण्डेय, टी.बी. क्लीनिक के एस.टी.एस सुरेश कुमार आई.सी.टी.सी. के परामर्शदाता सत्यनरायन, नेहा विन्धेश्वरी, डी.एस.आर.सी. की परामर्शदात्री मीना सेठ, पी.पी.टी.सी.टी. की परामर्शदात्री दीप शिखा, एल.टी. सुमिरन यादव प्रताप सेवा समिति के परियोजना निदेशक विजय विद्रोही ने भाग लिया। डा. एस. के. पाण्डेय ने सितम्बर माह के सभी विभागो से डाटा का विश्लेषण किया, उन्होने चिन्ता ब्यक्त किया कि आम आदमी में एच.आई.वी. के केस अधिक बढ़ रहे है। उन्होने लोगो से कहा कि एच.आई.वी. को रोकने के लिये अधिक से अधिक लोगो को जागरूक किया जाय जिससे इसको बढ़ने से रोक जा सके। विजय विद्रोही ने लोगो को को जानकारी दिया कि कोर ग्रुप में एच.आई.वी. का दर कम हुआ लेकिन माइग्रशेन पापुलेशन में इसकी संख्या बढ़ रही है। परियोजना प्रबन्धक ने एच.आई.वी. होने के चार कारणो का बताया। एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन सम्बन्ध बनाने से। एच.आई.वी. संक्रमित सूई एवं सिरिंज का साझा प्रयोग करने से एच.आई.वी. संक्रमित ब्लड या उत्पाद चढ़ाने से एच.आई.वी. संक्रमित माॅ से होने वाले बच्चे को हो सकता है। परामर्शदात्री सीमा श्रीवास्तव ने महिलाआंे को गुप्त रोगो के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि इसका इलाज पूर्ण रूप से है। इस कार्यक्रम में लक्ष्मी सोनी, श्याम, इरफाना, शान्ति, रेनु, सीमा कन्नौजिया, प्रीती, राधेश्याम, रमेश आदि ने सराहनीय योगदान दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com