जनपद में ऐतिहासिक दुर्गापूजा महोत्सव सकुशल एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अदिति सिंह ने नगर के मूर्ति विसर्जन मार्ग का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया। उन्होनें रास्ते में पडने वाले अवरोध, विद्युत पोलों को हटाने के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि मूर्ति विसर्जन के समय किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो सके।
जिलाधिकारी प्रातः 10ः00 बजे नगर के शाहगंज की चैकी से चैक, ठठेरी बाजार, पंचरास्ता, नई सब्जी मण्डी, पंजाबी मार्केट, जी.एन.रोड़होती हुयी डाकखाना चैराहा पहुॅची। उन्होनें रास्ते का सघन निरीक्षण करते हुए चैक से पहले स्थित एस.एम. तीन पोल, ठठेरी बाजार तिराहे पर स्थित पोल, पंचरास्ता चैराहा स्थित विद्युत पोल को हटाने का निर्देश अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को दिया। उन्होनें ढीले एवं लटकते तारों को ठीक करने, नंगे तारों की उचित व्यवस्था करने तथा टेढे- झुके विद्युत पोलों को भी दुरूस्त करने का निर्देश दिया। विसर्जन मार्ग पर लगे ठेलों, पटरी पर लगी दुकानों, खराब हैण्डपम्पों को तत्काल ठीक कराने तथा अन्य अवरोधों को तुरन्त हटवाने साथ-साथ साफ-सफाई के लिए ई.ओ. नगर पालिका को निर्देशित किया। उन्होनें कहा जो भी कार्य अधूरे हो विभागीय अधिकारी उसे तत्काल पूरा करायें ताकि जन-सामान्य को किसी प्रकार की असुविधा न हो। भ्रमण के समय केन्द्रीय दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारियों ने अपने सुझाव जिलाधिकारी को दिया।
जिलाधिकारी ने विसर्जन स्थल सीताकुण्ड घाट का भी निरीक्षण किया तथा अब तक की गयी व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होनें बैरीकेटिंग गड्डे में पम्पिंग सेट से पानी भरने के साथ-साथ अन्य व्यवस्था समय से ठीक कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कृष्णलाल तिवारी, एस.डी.एम. सदर अमित कुमार सिंह, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, ई.ओ. नगर पालिका, चेयरमैन नगर पालिका प्रवीन अग्रवाल, केन्द्रीय दुर्गापूजा समिति के राधेरमण मिश्र वैद्य सहित समिति के अन्य पदाधिकारीगण साथ-साथ रहें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com