नवरात्रि के तीसरे दिन शनिवार को जबरगंज स्थित काली माता के मन्दिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। भक्तों ने माता जी के जयकारें लगाकर पूजा अर्चना की। कतारबद्ध भीड़ में महिलाओं की संख्या ज्यादा रही।
नवरात्रि के तीसरे दिन जबरगंज स्थित काली माता जी के भव्य मन्दिर में भक्त जन प्रातः से ही कतारबद्ध होकर पूजा अर्चना शुरू कर दिये। सुदुर क्षेत्रों से आये श्रद्धालुओं में महिलाओं की तादाद ज्यादा होती है। क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से मन्दिर के बगल ही एक भक्त पण्डाल सजाकर पूरे नवरात्रि काल तक सांस्कृतिक आयोजन के साथ पूजन अर्चन कार्य चलता है। वहीं काली माता के मन्दिर के उत्तर पश्चिम स्थित सर्व मंगल कारक श्री हनुमान जी का मन्दिर है। लोग प्रथम हनुमान जी के दर्शनकर माता के दर्शन करके अपने-अपने शुभकामना की इच्छा करते है। लोगों का मानना है कि जो भी श्रद्धालु श्रद्धा पूर्वक मान्यता करता है तो उसकी इच्छा जरूर पूर्ण होती है। बुजुर्गो के अनुसर वर्षो से ही मान्यतापूर्ण होने पर महिलाओं द्वारा कडाही आयोजन कर पूड़ी चढ़ाना व गोला दगाना माता जी के दरबार की विशेषता रही है। वर्षो से श्रद्धा का केन्द्र बने माता जी के मन्दिर पर श्रद्धालुओं एवं भक्तों की कतारें नवरात्रि पावन पर्व पर भक्तों को माता जी की ममतामयी डोर में बधने को विवश कर देती है। श्रद्धालु दिनेश तिवारी का कहना है कि माता जी की कृपा भक्तों पर बनी रहे एवं क्षेत्र में अमनचैन व भाईचारा रूपी अमृत काली माता जी की कृपा से सदैव बरसता रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com