Archive | September 3rd, 2014

चालू वित्तीय वर्ष में राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना के अन्तर्गत 10.25 लाख रुपये वितरित

Posted on 03 September 2014 by admin

राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त 2014 तक 6132 पशुओं का बीमाकरण किया गया। इनमें बीमित 32 पशुओं की मृत्यु होने के पश्चात मृत पशुओं के मालिकों को बीमित राशि का भुगतान किया जा चुका है। वर्तमान में दि न्यू इण्डिया इन्श्योरेंस कम्पनी लि0 द्वारा राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना का संचालन किया जा रहा है। बीमा कम्पनी द्वारा क्लेम में 10.25 लाख रुपये की धनराशि दी जा चुकी है।
यह जानकारी उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा0 बलभद्र सिंह यादव ने दी। उन्होंने बताया कि गतवर्ष बीमा एजेन्सी नेशनल इन्श्येरेंस कम्पनी लि0 द्वारा 16030 पशुओं का बीमा किया गया था। बीमित 759 पशुओं की मृत्यु होने के पश्चात उनके दावों का निस्तारण करके बीमा कम्पनी द्वारा 194.65 लाख  रुपये का भुगतान पशु पालकों को किया गया। इसी क्रम में योजना के अन्तर्गत दि न्यू इण्डिया इन्श्योरेंस कम्पनी लि0 द्वारा 17687 पशुओं का बीमा किया गया। इसमें से 20 मृत पशुओं के मालिकों को 7.25 लाख रुपये का भुगतान बीमा कम्पनी द्वारा किया जा चुका है।
डा0 यादव ने बताया कि राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना के अन्तर्गत पशुधन विकास परिषद द्वारा नेशनल इन्श्योरेंस कम्पनी लि0 को 95 लाख रुपये प्रीमियम का अंशदान तथा पशुपालकों द्वारा प्रीमियम 95 लाख रु0 धनराशि का अंशदान कुल 190 लाख रुपये किया गया था। उन्होंने बताया कि दि न्यू इण्डिया इन्श्योरेंस कम्पनी लि0 को बीमा प्रीमियम का अंशदान उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद द्वारा 140 लाख रु0 तथा पशुपालकों द्वारा भी 140 लाख रुप कुल 280 लाख रु0 का अंशदान किया गया। डा0 यादव ने बताया कि योजना के अन्तर्गत बीमित पशुओं की मृत्यु होने के बाद उनके दावों का शीघ्र निस्तारण कराने तथा पशुपालकों को बीमित धनराशि का भुगतान शीघ्र कराने के लिए सुदृढ़ व्यवस्था की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘नया सवेरा नगर विकास येाजना‘ के तहत धनराशि अवमुक्त

Posted on 03 September 2014 by admin

उ0प्र0 प्रदेश सरकार ने ‘नया सवेरा नगर विकास योजना‘ के अन्तर्गत गाजीपुर जिले की मुहमम्दाबाद नगर पलिका परिषद तथा खीरी जिले की नगर पािलका परिषद मोहम्मदी दोनों में से प्रत्येक को 62.50 लाख की धनराशि की धनराशि ब्याज रहित ऋण के रूप में मंजूर की है। इस धनराशि से विकास कार्य कराये जायेंगे।
नगर विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी प्रकार रामपुर जिले की नगर पालिका परिषद, रामपुर को ‘नया सवेरा विकास योजना‘ के अन्तर्गत 192.61 लाख रुपये की धनराशि ब्याज रहित ऋण के रूप में मंजूर की है। इस धनराशि से नगर पलिका परिषद, रामपुर द्वारा चाकू बाजार एवं सिटी डिस्पेन्सरी (पालिका भूमि) पर मार्केट के निर्माण कार्य कराये जायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चालू वर्ष में गन्ना क्षेत्र में 300 किमी0 नई सड़कों के निर्माण का लक्ष्य -प्रमुख सचिव, गन्ना

Posted on 03 September 2014 by admin

प्रदेश के प्रमुख सचिव गन्ना एवं चीनी उद्योग श्री राहुल भट्नागर ने कहा है कि गन्ना विभाग द्वारा निर्मित की जाने वाली गन्ना क्षेत्र की सड़को के निर्माण में गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष सरकार द्वारा गन्ना क्षेत्र की सड़को के निर्माण एवं मरम्मत हेतु अधिक से अधिक धनराशि दी जाती है। इस धनराशि का सही उपयोग होना चाहिए। सड़के खराब होने से गन्ना किसानों को आवागमन में असुविधा होगी। उन्होंने कहा कि गन्ना विभाग के मुख्य अभियंता एवं अन्य विभागीय अभियंताओं की जिम्मेदारी है कि वह गन्ना क्षेत्र की सड़कों का नियमित निरीक्षण करें तथा जहां कही भी सड़के खराब पाई जाय उसे तत्काल ठीक कराये।
श्री भट्नागर ने कहा कि चालू वर्ष-2014-15 में गन्ना क्षेत्र की 300 किमी0 नई सड़कों के निर्माण के साथ-साथ पुरानी सड़को के मरम्मत का लक्ष्य रखा गया  है। उन्होंने कहा कि इस हेतु लगभग 100 करोड़ रुपये धनराशि की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह गन्ना पेराई सत्र-2014-15 के प्रारम्भ होने से पहले नई सड़कों के निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो जाना चाहिए तथा जो सड़के  खराब हैं, उनकी शतप्रतिशत मरम्मत होनी चाहिए। खराब सड़कों की शिकायत आने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जयेगी।
श्री भट्नागर ने कहा कि इसके अतिरिक्त गन्ना क्षेत्र  के अन्य जो निर्माण कार्य हैं, जिसे विभागीय स्तर पर अभियंताओं द्वारा कराया जाता है, उसे भी गुणवत्ता के साथ पूरा करें। कहीं पर भी निम्न गुणवत्ता की शिकायत प्राप्त होने पर सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘समाजवादी पेंशन योजना‘ से 40 लाख गरीब परिवार लाभान्वित होगंे

Posted on 03 September 2014 by admin

भारतवर्ष में पहली बार उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा एवं साक्षरता को समन्वित करते हुए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों के लिए वित्तीय वर्ष-2014-15 में ‘समाजवादी पेंशन योजना‘ की शुरूआत की है। योजनान्तर्गत प्रदेश के 40 लाख गरीब परिवारोें को लाभान्वित करने के लिए कुल 2414 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया है।
समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘समाजवादी पेंशन योजना‘ के अन्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से जनपदवार निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रदेश स्तर पर 1,14,43,458 आवेदन-पत्र प्राप्त किये गये हैं। योजनान्तर्गत लाभार्थी परिवारों को 500 रुपये प्रतिमाह की दर से धनराशि ई-पेमेंट के माध्यम से सीधे उनके खाते में भेजी जायेगा। लाभार्थी परिवार द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मानकों को पूर्ण करने पर प्रत्येक वर्ष उसकी पेंशन राशि में 50 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी होगी, जिससे अगले 06 वर्षों में उसकी अधिकतम पेंशन 750 रुपये प्रतिमाह तक हो सकेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य औद्यानिक मिशन: 2709 हे0 में नवीन उद्यान का रोपण कार्य किया जायेगा

Posted on 03 September 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य औद्यानिक मिशन योजना के अन्तर्गत 2709 हेक्टेयर क्षेत्र में नवीन उद्यान रोपण का कार्य इस वर्षा ऋतु में अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 1100 हेक्टेयर में टिश्यू कल्चर केला एवं 650 हे0 में आम, अमरूद, लीची और आंवला का रोपण कराया जा चुका है। इसी प्रकार मसाला क्षेत्र विस्तार के अन्तर्गत 315 हेक्टेयर हल्दी रोपण का पूर्ण कर लिया है।
उद्यान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिये 8000 लाख रुपये की वार्षिक कार्य योजना अनुमोदित की गयी है, जिसके सापेक्ष प्रदेश शासन द्वारा 6573.11 लाख रुपये का प्राविधान किया गया है। इस प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष उ0प्र0 सरकार द्वारा 1257.12 लाख रुपये अवमुक्त किये गये हैं। इसमें से अब तक 147.71 लाख रुपये व्यय किये जा चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रश्नों की प्रक्रिया आॅनलाइन होगी

Posted on 03 September 2014 by admin

उत्तर प्रदेश विधासभा में प्रश्नों की प्रक्रिया आॅनलाइन किये जाने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश विधानसभा में प्रश्नों की प्रक्रिया को आॅनलाइन किये जाने हेतु शासन के समस्त विभागों के प्राधिकृत अधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर एन0आई0सी0 की सर्टीफाइंग अथारिटी (छप्ब्ब्।) द्वारा पूर्व में बनाये जाते रहे हैं। इस क्रम में उत्तर प्रदेश शासन के अब तक 6 विभागों के प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए अपने डिजिटल हस्ताक्षर रजिस्टर करा लिये हैं। इन 6 विभागों में वाणिज्य कर, स्टाम्प एवं पंजीकरण, अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण, राज्य सम्पत्ति विभाग तथा नगर विकास शामिल हैं।
यह जानकारी विशेष सचिव एवं प्रबन्धक निदेशक उ0प्र0 इलेक्ट्रानिक्स कार्पोरेशन लिमिटेड, श्री जी0एस0प्रियदर्शी ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि एन0आई0 सी0 द्वारा कतिपय कारणों से डिजिटल हस्ताक्षर बनाने की प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित करा दिया गया है  फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में इस परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स कार्पोरेशन लिमिटेड (यू0पी0एल0सी0) से डिजिटल हस्ताक्षर बनवाये जाने की व्यवस्था करायी गयी है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स कार्पोरेशन लिमिटेड (यू0पी0एल0सी0) से डिजिटल हस्ताक्षर प्राप्त करने संबंधी दिशा-निर्देशों का

अनुपालन करते हुए दो वर्ष की अवधि हेतु रजिस्ट्रेशन फार्म भरकर 1686 रुपये
का डिमाण्ड ड्राफ्ट/बैकर्स चेक जो ‘‘उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स कार्पोरेशन लिमिटेड’’ के नाम लखनऊ पर देय होगा जिसे एन0आई0सी0 लखनऊ (योजना भवन) अथवा साइबर सेल, विधानसभा को प्रेषित किया जा सकता है।
श्री प्रियदर्शी ने यह भी बताया कि ई-आॅफिस साफ्टवेयर का उपयोग करते हुए आई0टी0एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग को पेपरलेस किये जाने हेतु साफ्टवेयर, ट्रेनिंग एवं सपोर्ट हार्डवेयर, मैनपावर एवं डिजिटल सिग्नेचर आदि की व्यवस्था किये जाने हेतु यू0पी0डेस्को को नोडल एजेन्सी नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि समस्त जिलाधिकारी को पूर्व में ही जी0ओ0 जारी कर यू0पी0एल0सी0 को ई-प्रोक्योरमेंट परियोजना के तहत डिजिटल सिग्नेचर बनाने के लिए नामित किया गया था। इसी क्रम में यूपीएलसी से एस.एस.डी.जी. परियोजना हेतु डिजिटल सिग्नेचर प्राप्त किये जा सकते हैं जिसपर होने वाले व्यय का वहन डिस्ट्क्टि ई-गवर्नेन्स सोसाइटी (डी0ई0जी0एस0) के माध्यम से किया जा सकता है एवं आवश्यकतानुसार यूपीएलसी से सम्पर्क कर डिजिटल सिग्नेचर प्राप्त करने की प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा सकती है।।
डिजिटल सिग्नेचर का फार्म निगम की वेबसाइट ूूूण्नचसबण्पद पर उपलब्ध है। डिजिटल सिग्नेचर फार्म पर यथा स्थान संबंधित अधिकारी का एक फोटो चस्पा किया जायेगा एवं क्रास हस्ताक्षर, जो कि आधा फोटो एवं आधा फार्म पर हो किया जाना आवश्यक है। पैनकार्ड, आवेदक का नाम, पैनकार्ड पर इंगित नाम के समान होना चाहिए। पैनकार्ड पर जैसे हस्ताक्षर होेंगेे वैसे ही डिजिटल हस्ताक्षर भी होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिला आबकारी, लखनऊ द्वारा सघन छापेमारी

Posted on 03 September 2014 by admin

विधानसभा उपचुनाव-2014 (विधानसभा क्षेत्र-लखनऊ पूर्वी) के दृष्टिगत अवैध मदिरा के आवागमन उत्पादन एवं उपयोग पर नियंत्रण स्थापित करने एवं प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के संबंध में आबकारी आयुक्त, इलाहाबाद के निर्देश के अनुपालन में 01 सितम्बर 2014 को आबकारी निरीक्षकों द्वारा अपने अधीनस्थों के साथ ग्राम/स्थल रामआसरे पुरवा, खरगापुर थाना-गोमतीनगर, लवकुशनगर थाना-गाजीपुर सहित लखनऊ में 05 सघन छापामारी की गयी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गत वर्ष 1140 करोड़ रुपये उपकर की वसूली

Posted on 03 September 2014 by admin

प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2013-14 में 1140.05 करोड़ रुपये की उपकर की वसूली की गयी।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, श्रम श्री शैलेश कृष्ण ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में हो रहे सभी निर्माण कार्यों का एक प्रतिशत की दर से सेस (उपकर) की वसूली की जाती है। शासकीय अथवा सार्वजनिक उद्यमों के निर्माण कार्यों से भी सेस की वसूली की जाती है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि स्थानीय निकायों, जहां से नक्शे आदि की स्वीकृति प्रदान की जाती है, वहां उपकर की वसूली अग्रिम रूप में की जाती है। वसूली के एक माह के भीतर उपकर को भवन एवं अन्य सनिर्माण कल्याण बोर्ड को अंतिरित किया जाना आवश्यक है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि शासन द्वारा समस्त जिलाधिकारियों व श्रम विभाग के अधिकारियों को ‘‘उपकर निर्धारण अधिकारी’’ व ‘‘उपकर संग्राहक’’ तथा समस्त मण्डलायुक्तो को अपने मण्डल का ‘‘अपीलीय अधिकारी’’ घोषित किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी मे विशेष सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा के अवध क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक

Posted on 03 September 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी मे विशेष सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा के अवध क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आहूत की गयी। बैठक मंे अवध क्षेत्र के युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को विशेष सदस्यता अभियान के अन्तर्गत सक्रिय युवाओं को बूथ स्तर तक भाजपा से जोड़ने के लिए कहा गया। बैठक की अध्यक्षता अवध क्षेत्र भाजपा अध्यक्ष मुकुट बिहारी वर्मा ने की। श्री वर्मा ने ऐसे युवाओं को जोड़ने पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा कि जिन्होने प्रथम बार लोकसभा चुनाव मंे भाजपा को वोट दिया है और वे युवा जो भाजपा की नीतियों से जोड़ने के इच्छुक हों को जोड़ा जाय। विशेष सदस्यता अभियान को निर्धारित समय सीमा मे समाप्त करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने के लिए कहा गया।
बैठक मंे भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अवध क्षेत्र के प्रभारी राहुल मिश्र ने विशेष सदस्यता अभियान के तहत क्षेत्रीय पदाधिकारियों के प्रवास कार्यक्रम तय किये। प्रवास कार्यक्रम के तहत भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय मिश्र को बलरामपुर, श्रावस्ती, डा0 शशिभूषण शुक्ल हरदोई, हर्षवर्धन सिंह गोण्डा, सुदीप मिश्रा फैजाबाद, शिवशंकर शर्मा बाराबंकी, संजय सिंह राठौर लखीमपुर, अमित सोनकर लखनऊ जिला, अमित अवस्थी सीतापुर, आदित्य ठाकुर रायबरेली, पवन यादव महानगर लखनऊ, राजकिशोर रावत उन्नाव व अभिषेक सिंह ‘सोमू’ का बहराइच प्रवास तय किया गया।
बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अशोक तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा साकेत सिंह सोनू, युवा मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय मिश्र एवं अन्य क्षेत्रीय भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारीगण उपस्थित हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं यशस्वी राजनेता स्व0 पं0 कमलापति त्रिपाठी की 109वीं जयन्ती समारोह का आयोजन

Posted on 03 September 2014 by admin

महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं यशस्वी राजनेता स्व0 पं0 कमलापति त्रिपाठी की 109वीं जयन्ती समारोह का आयोजन पं0 कमलापति त्रिपाठी फाउण्डेशन, वाराणसी द्वारा दिनांक 03सितम्बर,2014 को चारबाग स्थित रवीन्द्रालय आडिटोरियम में उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, पूर्व सांसद की अध्यक्षता में मनायी जायेगी तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महामंत्री-प्रभारी उ0प्र0 श्री मधुसूदन मिस्त्री मौजूद रहेंगे। समारोह में मुख्य वक्ता श्री प्रमोद तिवारी, डा0 संजय सिंह, डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, श्री अरूण कुमार सिंह मुन्ना, डाॅ0 अम्मार रिजवी होंगे।
समारोह का संचालन पं0 कमलापति त्रिपाठी फाउण्डेशन के अध्यक्ष श्री राजेशपति त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी करेंगे।
आपसे सादर अनुरोध है कि उपरोक्त जयन्ती समारोह के कवरेज हेतु आप अपने समाचार-पत्र/विभाग की ओर से अपने सम्मानित प्रतिनिधि/छायाकार/कैमराटीम भेजने की कृपा करें।

दिनांक    :    03.09.2014 (अपरान्ह 1.30बजे से 3.30बजे तक)

समय        :    1.30बजे, दीप प्रज्जवलन एवं उद्घाटन श्री मधुसूदन मिस्त्री जी द्वारा
समय        :    मुख्य वक्ताओं द्वारा उद्बोधन
श्री प्रमोद तिवारी
डाॅ0 संजय सिंह
डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी
श्री अरूण कुमार सिंह मुन्ना
डाॅ0 अम्मार रिजवी
अध्यक्षता    :    डाॅ0 निर्मल खत्री, पूर्व सांसद, अध्यक्ष, उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा

स्थान    :    रवीन्द्रालय, चारबाग, लखनऊ
सादर,
( वीरेन्द्र मदान )

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2014
M T W T F S S
« Aug   Oct »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in