प्रदेश के प्रमुख सचिव गन्ना एवं चीनी उद्योग श्री राहुल भट्नागर ने कहा है कि गन्ना विभाग द्वारा निर्मित की जाने वाली गन्ना क्षेत्र की सड़को के निर्माण में गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष सरकार द्वारा गन्ना क्षेत्र की सड़को के निर्माण एवं मरम्मत हेतु अधिक से अधिक धनराशि दी जाती है। इस धनराशि का सही उपयोग होना चाहिए। सड़के खराब होने से गन्ना किसानों को आवागमन में असुविधा होगी। उन्होंने कहा कि गन्ना विभाग के मुख्य अभियंता एवं अन्य विभागीय अभियंताओं की जिम्मेदारी है कि वह गन्ना क्षेत्र की सड़कों का नियमित निरीक्षण करें तथा जहां कही भी सड़के खराब पाई जाय उसे तत्काल ठीक कराये।
श्री भट्नागर ने कहा कि चालू वर्ष-2014-15 में गन्ना क्षेत्र की 300 किमी0 नई सड़कों के निर्माण के साथ-साथ पुरानी सड़को के मरम्मत का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस हेतु लगभग 100 करोड़ रुपये धनराशि की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह गन्ना पेराई सत्र-2014-15 के प्रारम्भ होने से पहले नई सड़कों के निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो जाना चाहिए तथा जो सड़के खराब हैं, उनकी शतप्रतिशत मरम्मत होनी चाहिए। खराब सड़कों की शिकायत आने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जयेगी।
श्री भट्नागर ने कहा कि इसके अतिरिक्त गन्ना क्षेत्र के अन्य जो निर्माण कार्य हैं, जिसे विभागीय स्तर पर अभियंताओं द्वारा कराया जाता है, उसे भी गुणवत्ता के साथ पूरा करें। कहीं पर भी निम्न गुणवत्ता की शिकायत प्राप्त होने पर सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com