उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य औद्यानिक मिशन योजना के अन्तर्गत 2709 हेक्टेयर क्षेत्र में नवीन उद्यान रोपण का कार्य इस वर्षा ऋतु में अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 1100 हेक्टेयर में टिश्यू कल्चर केला एवं 650 हे0 में आम, अमरूद, लीची और आंवला का रोपण कराया जा चुका है। इसी प्रकार मसाला क्षेत्र विस्तार के अन्तर्गत 315 हेक्टेयर हल्दी रोपण का पूर्ण कर लिया है।
उद्यान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिये 8000 लाख रुपये की वार्षिक कार्य योजना अनुमोदित की गयी है, जिसके सापेक्ष प्रदेश शासन द्वारा 6573.11 लाख रुपये का प्राविधान किया गया है। इस प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष उ0प्र0 सरकार द्वारा 1257.12 लाख रुपये अवमुक्त किये गये हैं। इसमें से अब तक 147.71 लाख रुपये व्यय किये जा चुके हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com