उत्तर प्रदेश विधासभा में प्रश्नों की प्रक्रिया आॅनलाइन किये जाने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश विधानसभा में प्रश्नों की प्रक्रिया को आॅनलाइन किये जाने हेतु शासन के समस्त विभागों के प्राधिकृत अधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर एन0आई0सी0 की सर्टीफाइंग अथारिटी (छप्ब्ब्।) द्वारा पूर्व में बनाये जाते रहे हैं। इस क्रम में उत्तर प्रदेश शासन के अब तक 6 विभागों के प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए अपने डिजिटल हस्ताक्षर रजिस्टर करा लिये हैं। इन 6 विभागों में वाणिज्य कर, स्टाम्प एवं पंजीकरण, अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण, राज्य सम्पत्ति विभाग तथा नगर विकास शामिल हैं।
यह जानकारी विशेष सचिव एवं प्रबन्धक निदेशक उ0प्र0 इलेक्ट्रानिक्स कार्पोरेशन लिमिटेड, श्री जी0एस0प्रियदर्शी ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि एन0आई0 सी0 द्वारा कतिपय कारणों से डिजिटल हस्ताक्षर बनाने की प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित करा दिया गया है फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में इस परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स कार्पोरेशन लिमिटेड (यू0पी0एल0सी0) से डिजिटल हस्ताक्षर बनवाये जाने की व्यवस्था करायी गयी है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स कार्पोरेशन लिमिटेड (यू0पी0एल0सी0) से डिजिटल हस्ताक्षर प्राप्त करने संबंधी दिशा-निर्देशों का
अनुपालन करते हुए दो वर्ष की अवधि हेतु रजिस्ट्रेशन फार्म भरकर 1686 रुपये
का डिमाण्ड ड्राफ्ट/बैकर्स चेक जो ‘‘उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स कार्पोरेशन लिमिटेड’’ के नाम लखनऊ पर देय होगा जिसे एन0आई0सी0 लखनऊ (योजना भवन) अथवा साइबर सेल, विधानसभा को प्रेषित किया जा सकता है।
श्री प्रियदर्शी ने यह भी बताया कि ई-आॅफिस साफ्टवेयर का उपयोग करते हुए आई0टी0एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग को पेपरलेस किये जाने हेतु साफ्टवेयर, ट्रेनिंग एवं सपोर्ट हार्डवेयर, मैनपावर एवं डिजिटल सिग्नेचर आदि की व्यवस्था किये जाने हेतु यू0पी0डेस्को को नोडल एजेन्सी नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि समस्त जिलाधिकारी को पूर्व में ही जी0ओ0 जारी कर यू0पी0एल0सी0 को ई-प्रोक्योरमेंट परियोजना के तहत डिजिटल सिग्नेचर बनाने के लिए नामित किया गया था। इसी क्रम में यूपीएलसी से एस.एस.डी.जी. परियोजना हेतु डिजिटल सिग्नेचर प्राप्त किये जा सकते हैं जिसपर होने वाले व्यय का वहन डिस्ट्क्टि ई-गवर्नेन्स सोसाइटी (डी0ई0जी0एस0) के माध्यम से किया जा सकता है एवं आवश्यकतानुसार यूपीएलसी से सम्पर्क कर डिजिटल सिग्नेचर प्राप्त करने की प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा सकती है।।
डिजिटल सिग्नेचर का फार्म निगम की वेबसाइट ूूूण्नचसबण्पद पर उपलब्ध है। डिजिटल सिग्नेचर फार्म पर यथा स्थान संबंधित अधिकारी का एक फोटो चस्पा किया जायेगा एवं क्रास हस्ताक्षर, जो कि आधा फोटो एवं आधा फार्म पर हो किया जाना आवश्यक है। पैनकार्ड, आवेदक का नाम, पैनकार्ड पर इंगित नाम के समान होना चाहिए। पैनकार्ड पर जैसे हस्ताक्षर होेंगेे वैसे ही डिजिटल हस्ताक्षर भी होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com