राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त 2014 तक 6132 पशुओं का बीमाकरण किया गया। इनमें बीमित 32 पशुओं की मृत्यु होने के पश्चात मृत पशुओं के मालिकों को बीमित राशि का भुगतान किया जा चुका है। वर्तमान में दि न्यू इण्डिया इन्श्योरेंस कम्पनी लि0 द्वारा राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना का संचालन किया जा रहा है। बीमा कम्पनी द्वारा क्लेम में 10.25 लाख रुपये की धनराशि दी जा चुकी है।
यह जानकारी उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा0 बलभद्र सिंह यादव ने दी। उन्होंने बताया कि गतवर्ष बीमा एजेन्सी नेशनल इन्श्येरेंस कम्पनी लि0 द्वारा 16030 पशुओं का बीमा किया गया था। बीमित 759 पशुओं की मृत्यु होने के पश्चात उनके दावों का निस्तारण करके बीमा कम्पनी द्वारा 194.65 लाख रुपये का भुगतान पशु पालकों को किया गया। इसी क्रम में योजना के अन्तर्गत दि न्यू इण्डिया इन्श्योरेंस कम्पनी लि0 द्वारा 17687 पशुओं का बीमा किया गया। इसमें से 20 मृत पशुओं के मालिकों को 7.25 लाख रुपये का भुगतान बीमा कम्पनी द्वारा किया जा चुका है।
डा0 यादव ने बताया कि राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना के अन्तर्गत पशुधन विकास परिषद द्वारा नेशनल इन्श्योरेंस कम्पनी लि0 को 95 लाख रुपये प्रीमियम का अंशदान तथा पशुपालकों द्वारा प्रीमियम 95 लाख रु0 धनराशि का अंशदान कुल 190 लाख रुपये किया गया था। उन्होंने बताया कि दि न्यू इण्डिया इन्श्योरेंस कम्पनी लि0 को बीमा प्रीमियम का अंशदान उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद द्वारा 140 लाख रु0 तथा पशुपालकों द्वारा भी 140 लाख रुप कुल 280 लाख रु0 का अंशदान किया गया। डा0 यादव ने बताया कि योजना के अन्तर्गत बीमित पशुओं की मृत्यु होने के बाद उनके दावों का शीघ्र निस्तारण कराने तथा पशुपालकों को बीमित धनराशि का भुगतान शीघ्र कराने के लिए सुदृढ़ व्यवस्था की गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com