Archive | September, 2014

अर्जेन्टीना में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय न्यायाधीश सम्मेलन में प्रतिभाग कर स्वदेश लौटे सी.एम.एस. प्रतिनिधि का स्वागत

Posted on 09 September 2014 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के प्रतिनिधि श्री संदीप श्रीवास्तव अर्जेन्टीना में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय न्यायाधीश सम्मेलन में प्रतिभाग कर आज स्वदेश लौट आये। विदेश में देश का गौरव बढ़ाकर लौटे श्री श्रीवास्तव का आज चारबाग रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत हुआ। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि ज्यूडिशियल एक्सचेंज एण्ड स्टडीज एकेडमी, अर्जेन्टीना के जनरल-डायरेक्टर एवं कोर्ट आॅफ अपील, अर्जेन्टीना के न्यायाधीश न्यायमूर्ति डा. रिकार्डो ली रोसी ने इस अन्तर्राष्ट्रीय न्यायाधीश सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु श्री संदीप श्रीवास्तव को विशेष रूप से आमन्त्रित किया था, जिसमें मुख्यतः लैटिन अमेरिकी देशों के न्यायाधीशों ने प्रतिभाग किया। विदित हो कि विश्व न्यायिक व्यवस्था को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट करने एवं विश्व के दो अरब बच्चांे के सुरक्षित भविष्य हेतु सिटी मोन्टेसरी स्कूल के अभूतपूर्व योगदान के लिए सी.एम.एस. को इस सम्मेलन में विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया है।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. प्रतिनिधि श्री संदीप श्रीवास्तव ने लैटिन अमेरिकी देशों के न्यायाधीशों के समक्ष ‘भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51’ में निहित ‘न्याय आधारित विश्व व्यवस्था’ पर अपने विचार रखे एवं सी.एम.एस. द्वारा विगत 14 वर्षों से लगातार आयोजित किए जा रहे ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ के अनुभवों से भी न्यायिक बिरादरी को अवगत कराया। विदित हो कि श्री श्रीवास्तव सी.एम.एस. द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ के प्रोजक्ट लीडर हैं। इस सम्मेलन में उन समस्याओं की पहचान की गई जो विश्व न्यायिक व्यवस्था में निष्पक्ष ढंग से कानूनों को लागू करने में रूकावटें पैदा करती हैं, साथ ही आज की परिस्थितियों के अनुरूप संवैधानिक बदलाव के बारे में भी गहन विचार-विमर्श किया गया।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. का मानना है कि आज सारा विश्व अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवाद, तृतीय विश्व युद्ध की आशंका, ग्लोबल वार्मिंग, विश्वमंदी तथा 36,000 परमाणु बमों का जखीरा जैसे विश्वव्यापी समस्याओं से घिरा है, ऐसे में अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा विश्व में एक प्रभावशाली अन्तर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था को लागू करने की अनिवार्य आवश्यकता है, जिसके बगैर ‘विश्व एकता’ व ‘विश्व शान्ति’ का उद्देश्य पूरा नहीं हो सकता है। सम्पूर्ण विश्व के देशों को आज यह समझने की आवश्यकता है कि विश्व मात्र पाँच शक्तिशाली देशों के वीटो पावर की मनमानी से उपजी अराजकता से नहीं वरन् न्याय आधारित एक प्रजातंात्रिक विश्व व्यवस्था द्वारा चलाया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिए

Posted on 09 September 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि संभावित सूखे को दृष्टिगत रखते हुए सूखे की कार्य योजना के अनुसार किसानों को आवश्यक सुविधायें जनपद स्तर पर प्राथमिकता पर उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने कहा कि लो वोल्टेज से प्रभावित ट्यूबवेलों की कार्यक्षमता को बढ़ाने के समाधान हेतु सिंचाई एवं बिजली विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से कार्य योजना के तहत साप्ताहिक बैठक कर निरन्तर अनुश्रवण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विगत दिनों बाढ़ से प्रभावित जनपदों में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ मेडिकल टीमें सम्बन्धित क्षेत्र में उपलब्ध रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सामान्य वर्षा से कम वर्षा होने वाले जनपदों को चिन्हित कर सूखा ग्रस्त जनपद घोषित किये जाने हेतु सक्षम स्तर से तत्काल अनुमोदन प्राप्त किया जाय।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में राज्य स्तरीय दैवीय आपदा राहत समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में 50 प्रतिशत से वर्षा कम हुई है, उन जनपदों को चिन्हित करते हुए सूखाग्रस्त घोषित किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता पर सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि घोषित होने वाले सूखाग्रस्त जनपदों में किसानों को आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु विभागवार योजना के तहत आवश्यक धनराशि भारत सरकार से प्राप्त करने हेतु मेमोरेण्डम तत्काल तैयार कर भारत सरकार को भेजा जाय। उन्होंने कहा कि संभावित सूखे को दृष्टिगत रखते हुए सम्बन्धित जनपदांे में राजस्व वसूली आगामी 31 मार्च, 2015 तक स्थगित रखी जाय।
बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री वी0एन0गर्ग, प्रमुख सचिव राजस्व श्री के0एस0अटोरिया, प्रमुख सचिव पंचायतीराज श्री चंचल कुमार तिवारी, प्रमुख सचिव पशुपालन श्री अनंत कुमार सिंह सहित अन्य विभागीय वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत 3.11 करोड़ पौधे रोपित

Posted on 09 September 2014 by admin

प्रदेश केे प्रमुख वन संरक्षक श्री जे0एस0 अस्थाना ने बताया कि वर्ष 2014-15 में शासन द्वारा वन विभाग हेतु 49582 हे0 क्षेत्र में 32228300 पौधों के रोपण का लक्ष्य तथा अन्य विभागों के लिए 18598 हेक्टेयर क्षेत्र में 12088700 पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है। वर्षाकाल प्रारम्भ होते ही वृक्षारोपण कार्य प्रारम्भ कर वन विभाग द्वारा सितम्बर, 2014 के प्रथम सप्ताह में 36846.01 हे0 क्षेत्र में 26220620 पौधो का रोपण किया जा चुका है। इसी प्रकार अन्य विभागों द्वारा 9173.62 हेक्टेयर क्षेत्र में 5982003 पौधों का रोपण किया गया है। इस प्रकार कुल 46019.63 हे0 में 32202623 पौधों का रोपण किया जा चुका है। माह जुलाई एवं अगस्त में प्रदेश में सामान्य से कम वर्षा होने के कारण वृक्षारोपण कार्यक्रम की गति प्रभावित रही है।
वन विभाग द्वारा 01 जुलाई, 2014 से 07 जुलाई, 2014 तक वन महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम हेतु प्रत्येक जनपद में वृहद् स्तर पर गोष्ठियाॅ, प्रचार-प्रसार, मा0 जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर जनता एवं विशेषकर स्कूली बच्चों में जागरूकता पैदा कर रोपण कराने हेतु लक्ष्य रखा गया था। वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 01 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 04 जुलाई को बदायूॅ में माननीय सांसद, बदायूॅ द्वारा तथा दिनांक 06 जुलाई को रामपुर में श्री आजम खाॅ, माननीय संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री जी द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। दिनांक 06 जुलाई को ललितपुर जनपद में माननीय डाॅ0 चन्द्र पाल सिंह यादव, अध्यक्ष, कृभको की उपस्थिति में विशिष्ट वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिनांक 10 जुलाई को जनपद सिद्धार्थनगर में श्री माता प्रसाद पाण्डे, माननीय अध्यक्ष, विधान सभा, उत्तर प्रदेश की गरिमामय उपस्थिति में वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। दिनांक 12 जुलाई को कानपुर देहात में श्री शिव कुमार बेरिया, मा0 मंत्री वस्त्रोद्योग एवं रेशम उद्योग की उपस्थिति में वन महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। दिनांक 24-07-2014 को माननीय मुख्य मंत्री जी, उत्तर प्रदेश के कर कमलों से डा0 शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय, लखनऊ के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। वन महोत्सव पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में स्थानीय निवासियों, जन प्रतिनिधियों एवं विद्यार्थीयों की प्रतिभागिता कराई गयी है। इस परिप्रेक्ष्य में 01 जुलाई, 2014 से 07 जुलाई, 2014 तक कुल 876 वन महोत्सव स्थलों में 86948 पौधों का रोपण किया जा चुंका है। माह जुलाई से अब तक 11 जनपदों में वन महोत्सव में विशिष्ट वृक्षारोपण में कुल 250000 पौधों का रोपण किया गया है।
वर्ष 2014-15 में वृक्षारोपण लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु प्रत्येक जनपद में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। प्रदेश में मृदा एवं जलवायु के अनुकूल शीशम, नीम, अमलतास, गुलमोहर, जकरैण्डा, सिरस, कंजी, आम, छितवन, बरगद, पीपल, पाकड़, मौलश्री, कचनार, कदम्ब, इमली, बेल व महुवा आदि विभिन्न प्रजातियों का रोपण किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश के पूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों के कल्याण एवं पुनर्वास के लिए 3338.99 लाख रुपये का प्राविधान

Posted on 09 September 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय सेना से प्रतिवर्ष सेवानिवृत्त होने वाले प्रदेश के सैनिकों, अपंग सैनिकों, युद्ध शहीदों तथा आश्रितों के कल्याण एवं पुनर्वास से सम्बन्धित योजनाओं के लिए 3338.99 लाख रुपये का प्राविधान वर्तमान वित्तीय वर्ष में किया है।
सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2014-15 में नये जिला सैनिक कल्याण भवन, विश्राम गृह तथा आवासीय भवन के निर्माण कार्य के लिए 141 लाख रुपये, पूर्व सैनिकों के आश्रितों को सेना में अधिकारी पद पर चयन हेतु प्रशिक्षण एवं इनफाॅरमेशन टेक्नोलाॅजी प्रशिक्षण के लिए 45.85 लाख रुपये, शहीद सैनिकों की विधवाओं, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को फैशन डिजाइनिंग एवं टैली के प्रशिक्षण के लिए 13.15 लाख रुपये, उ0प्र0 सैनिक पुनर्वास निधि को सहायता हेतु 65 लाख तथा विशिष्ट सेवाओं के प्रतिफल में पुरस्कार एवं पेंशन के लिए 3073.99 लाख रुपये का प्राविधान है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अनुसूचित जाति/जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में सघन वृक्षारोपण

Posted on 09 September 2014 by admin

प्रदेश केे प्रमुख वन संरक्षक श्री जे0एस0 अस्थाना ने बताया कि प्रदेश में अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ समाज कल्याण विभाग से स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से सामाजिक वानिकी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्य किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2011-12 में 14.06 करोड़ रुपये, वर्ष 2012-13 में 32.18 करोड़ रुपये तथा वर्ष 2013-14 में 27.61 करोड़ रुपये व्यय किया गया है।
श्री अस्थाना ने बताया कि इसी प्रकार प्रदेश के अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में समाज कल्याण विभाग से ट्राइबल रूब प्लान  के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से समाजिकी वानिकी योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की सामुदायिक भूमि पर वृक्षारोपण कार्य किया जाता है। इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2011-12 में 56.43 लाख रुपये, वर्ष 2012-13 में 56.43 लाख तथा वर्ष 2013-14 में 56.43 लाख रुपये व्यय किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार नगरी क्षेत्र में पर्यावरण एवं सौदर्यीकरण हेतु सड़के के किनारे खाली पड़ी भूमि एवं पार्कों की भूमि शोभादार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया जाना है। इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2011-12, वर्ष 2012-13 में तथा वर्ष 2013-14 में 1.50 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष की दर से व्यय किये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

औषधीय फसलों पर लाभार्थी कृषकों को 20-50 प्रतिशत तक अनुदान की सुविधा

Posted on 09 September 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान विभाग द्वारा प्रदेश के 44 जिलों में औषधीय पौधों के क्षेत्र विस्तार को प्रोत्साहित करने के लिए वित्तीय वर्ष 2014-15 में 887.82 लाख रुपये की कार्य योजना भारत सरकार को भेजी गयी, जिसके सापेक्ष 434.07 लाख रुपये की कार्य योजना अनुमोदित की गई है। इस कार्यक्रम  के अन्तर्गत औषधीय फसलों पर लाभार्थी कृषकों को  20 से 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय औषधीय पौध मिशन के तहत वित्त पोषित नेशनल मिशन आॅन आयुष के अंग के रूप में यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य सूचना आयुक्त ने सेठ एम0आर0 जयपुरिया स्कूल के प्रधानाचार्या पर लगाया आर्थिक दण्ड

Posted on 09 September 2014 by admin

उ0प्र0 के राज्य सूचना आयुुक्त श्री हाफिज उस्मान ने सेठ एम0आर0 जयपुरिया स्कूल लखनऊ की प्रधानाचार्या एवं जन सूचना अधिकारी श्रीमती अंजूवाल को आयोग में सुनवाई के दौरान उपस्थित न होने  तथा आयोग के आदेशों की अवहेलना करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए 250रु0 प्रतिदिन के हिसाब से आर्थिक दण्ड आरोपित करते हुए जिसकी अधिकतम सीमा 25,000 रुपये की वसूली का आदेश 25 अगस्त, 2014 को  दिया है।
राज्य सूचना आयुक्त श्री उस्मान ने सेठ एम0आर0 जयपुरिया स्कूल लखनऊ के प्रशासनिक अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय तथा जनसूचना अधिकारी एवं जयपुरिया स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजूवाल को आगामी तिथि 23 सितम्बर, 2014 को आयोग में उपस्थित होने तथा वादी श्री शैलेन्द्र सिंह चैहान द्वारा आर0टी0आई0 के अन्तर्गत मांगी गयी सूचनाओं को भी उपलब्ध कराने के आदेश दिए है।
राज्य सूचना आयुक्त श्री उस्मान ने जिलाधिकारी लखनऊ तथा जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ को भी पारित आदेश की प्रति भेजते हुए जयपुरिया स्कूल की प्रधानाचार्या अंजूवाल से 250 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से आर्थिक दण्ड की वसूली करने के निर्देश दिये है। उन्होेंने जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ को 30 दिन के अंदर वादी श्री शैलेन्द्र सिंह चैहान को सूचनाएं उपलब्ध कराने के आदेश दिए है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिला आबकारी अधिकारी, लखनऊ द्वारा सघन छापेमारी

Posted on 09 September 2014 by admin

विधानसभा उप चुनाव-2014 (विधान सभा क्षेत्र-लखनऊ पूर्वी) के दृष्टिगत अवैध मदिरा के आवागमन, उत्पादन एवं उपभोग पर नियंत्रण स्थापित करने एवं प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के संबन्ध में आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 इलाहाबाद के निर्देश के अनुपालन में दिनांक 06 सितम्बर, 2014 को आबकारी निरीक्षकों द्वारा अधीनस्थों के साथ ग्राम/स्थल छन्नीलाल चैराहा, रहीमनगर व अकबरनगर बंधा थाना-महानगर तथा लवकुश नगर थाना-गाजीपुर, रामआसरे पुरवा थाना-गोमती नगर व सीमान्तनगर थाना-गुड़म्बा, लखनऊ में 08 स्थानों पर सघन छापेमारी की गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा

Posted on 09 September 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बिजली के मामले में केन्द्र का रवैया पूरी तरह असहयोगपूर्ण है। राज्य सरकार अपने संसाधनों के बल पर प्रदेश में विद्युत आपूर्ति के लिए दिन रात एक किए हुए है लेकिन केन्द्र सरकार कुछ मदद करने के बजाय राज्य सरकार को ही कठघरे में खड़ा करने की कवायद में लगी है। केन्द्र और राज्य में दो भिन्न दलों की सरकारें हैं लेकिन संविधान में जिस संघीय ढांचे की व्यवस्था है उसमें जनहित में परस्पर सहयेाग की अपेक्षा की जाती है न कि असहिष्णुता की। केन्द्र और राज्य के “व्यापारिक संबंध“ नहीं है।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जो तथ्य रखे हैं उससे तो यही जाहिर होता है कि केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री सिर्फ अपनी बात पर जिद पकड़ कर बैठ गए है। केन्द्र कोटे से कम बिजली दे रहा है, पर्याप्त कोयले की सप्लाई नहीं हो रही है और रूग्ण विद्युत वितरण कम्पनियों की दशा सुधारने का काम नहीं हो रहा है, इससे केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री किनाराकशी नहीं कर सकते हैं।
जनसंख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। इसके साथ केन्द्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। उत्तर प्रदेश से भी आधी आबादी से भी कम के दिल्ली राज्य को उत्तर प्रदेश के आवंटन के लगभग 70 प्रतिशत के बराबर विद्युत आवंटन किया गया हैं इसी तरह महाराष्ट्र को उत्तर प्रदेश के 5788 मेगावाट आवंटन के सापेक्ष 6396 मेगावाट का आवंटन किया गया है। स्पष्ट है कि वर्तमान ढांचे से विद्युत आवंटन में असमानता बढ़ती है। बड़ी जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश की यह उपेक्षा राजनीतिक कारणों से की जा रही है। यह नितांत असंवैधानिक कदम है।
केन्द्र सरकार की उपेक्षा के कारण प्रदेश के सभी बिजलीघरों को पर्याप्त मात्रा में कोयला की आपूर्ति नहीं होने से कई बिजलीघर क्षमताभर बिजली का उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं। उत्तरी क्षेत्र के एनटीपीसी के उत्पादन गृहों में कुछ इकाइयां कोयले की कमी के कारण बंद हो गई हैं। अनपरा और पारीछा बिजलीघरों में कोयले के अभाव में बिजली उत्पादन कम हो गया है। रोजा पावर प्लांट बंद है।
केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री का दावा है कि केन्द्रीय कोटे से सबसे ज्यादा बिजली दी जा रही है जबकि खुद उनके अपने आंकडें वास्तविकता से परे है। केन्द्रीय कोटे से 7 सितम्बर,2014 रविवार को ही 5863 मेगावाट बिजली आवंटित की गई जबकि 3972 मेगावाट बिजली की ही सप्लाई हुई। यानी आवंटित कोटे से 1891 मेगावाट कम बिजली दी गई। इसी तरह वे राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना में विलम्ब के लिए राज्य की कानून व्यवस्था की बात करते है। दरअसल भाजपा की रीति नीति में अफवाहबाजी का बहुत महत्व है।
उत्तर प्रदेष से भाजपा के 71 सांसद है। विडंबना है कि वे मतदाताओं के प्रति अपनी कोई जिम्मेदारी नहीं निभा रहे है। प्रदेश की जनता की परेशानी से उनका कोई लेना देना नहीं है। केन्द्र सरकार प्रदेश के हितों की जैसी अनदेखी और उपेक्षा कर रही है उस पर भाजपा के इन सांसदों ने कभी विरोध नहीं जताया। राजनीति न करने की बात करनेवाले केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री जी बताएं कि राजनीति का यह घिनौना खेल उत्तर प्रदेश के साथ ही क्यों खेला जा रहा है ?

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारत माता को डायन कहने वाले आज़म ख़ान मुल्क के वफ़ादार कैसे होसकते हैंः हाजी मुहम्मद सलीस

Posted on 08 September 2014 by admin

6 सितंबर को आतंकवाद के विरुद्ध होरही रैली पर प्रतिबंध लगाए जाने की निंदा के लिए इमाम बाड़ा गुफ़रानमाब चैक में विभिन्न धर्मों की प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन हुआ। प्रेस कान्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए मौलाना सय्यद कल्बे जवाद नक़वी ने कहा कि जिस तरह पूरी दुनिया में इस्राईल का सरकारी आतंकवाद फैल रहा है इसी तरह यूपी में भी सरकारी आतंकवाद फैल रहा है जिसकी अगुवाई कुछ लीडर कररहे हैं जिन्होंने आतंकवाद विरुद्ध रैली पर प्रतिबंध लगाया है। ऐसी मानसिकता रखने वालों को सिर्फ़वोट चाहिए चाहे वो अबूबकर बग़दादी से मिलें या अलक़ायदा से। इस रैली पर इसलिए प्रतिबंध लगाया गया ताकि हिन्दू मुसलमान लड़ते रहें और शिया-सुनी आपस में झगड़ते रहें इनमें कभी एकता ना हो क्योंकि अगर इनमें एकता होगई तो वोट लेना मुश्किल हो जाएगा। इलेक्शन खत्म होने के बाद हम रैली के आयोजन का ऐलान करेंगे और ये आतंकवाद विरोधी रैली बड़े इमामबाड़े ही में होगी। रैली को इसलिए रोका गया क्योंकि वक़्फ संपत्तियों पर डी0एम0 और ए0डी0एम0 का नाजायज़ क़ब्जा और हमारा विरोध करना उन्हें बुरा लग रहा था इसलिए बौखलाकर उन्होंने रैली को बैन कर दिया। रैली पर इलेक्शन कमीशन ने रोक नहीं लगाई बल्कि डी0एम0 ने पाबंदी लगाई है अपनी बेईमानियाँ छुपाने के लिए।
स्वामी यातिंदर आनंद संयोजक साधू परिषद ने कहा कि जो शैतान होताहै वो अपना काम करने के लिए किसी ना किसी का सहारा लेता है और आज शैतान इस्लाम का सहारा लेकर पूरी दुनिया में ख़ौफ़ फैला रहा है। इन्हीं शैतानी ताकतों को यूरोप के मुल्क हथियार और पैसा देकर मज़बूत करते हैं। संसार में जब भी कोई अच्छे काम के लिए आगे आता है तो यही शैतान उसके खि़लाफ़ ख़ड़ा होताहै। उन्होंने कहा कि हम शैतान से घबराने वाले नहीं हैं चाहे वो किसी भी शक्ल में आए। यही शैतान मौलाना कल्बे जवाद के खि़लाफ़ खड़ा है ताकि उनके कामों को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सत्ता में आने का अधिकार नहीं है जो हर फ़साद में शामिल हैं। जितने भी दंगे हुए सिर्फ़आज़म ख़ान का नाम क्यों लिया जाता है। उन पर केस होना चाहिए, मुक़द्दमा चलना चाहिए। क्या अब ऐसे लोग हमें मज़हब समझाएंगे।
ब्रहमण समाज के लीडर स्वामी सारंग ने कहा कि शिया और ब्रहमण समाज मिलकर ऐसे मंच की स्थापना करें जो आतंकवाद के विरुद्ध इस काम को आगे बढ़ाएं। हम केवल आतंकवाद का विरुद्ध ना करें बल्कि इस मानसिकता को भी विरोध करें जो आतंकवाद के साये में परवान चढ़ी है। मौलाना कल्बे जवाद ने स्वामी सारंग की मंच की योजना की सराहना की और कहा हम जल्दी ही ऐसा मंच तैयार करेंगे जिस में हरधर्म के लोग शामिल होंगे।
सिख समाज के लीडर गुरमीत सिंह ने कहा कि रैली पर पाबंदी लगाकर सरकार ने शक्ति का प्रदर्शन किया है। आज पूरी दुनिया आतंकवाद से जूझ रही है और सरकार रैली पर बैन लगा रही है। धर्म का ग़लत मतलब बताया जा रहा है। आज़म ख़ान शिया और सुन्नी के दरमियान दीवार खड़ी कररहे हैं।
हाजी मुहम्मद सलीस ने कहा कि आज़म ख़ान ने कभी मुसलमानों की तर्जुमानी नहीं की वो हमेशा नफरत और बांटने की सियासत करते रहे हैं। उन्होंने भारत माता को डायन कहा था तो वो कैसे मुसलमान या मुल्क के वफ़ादार होसकते हैं।
अखिल भारतीय ब्रहमण समाज के पंडित राजेंदर नाथ त्रिपाठी ने कहा कोई तो ऐसा आदमी निकला है जो एक लाइलाज बीमारी का ईलाज करने निकले हैं इसी लिए उनकी मुख़ालिफ़त होरही है। मौलाना कल्बे जवाद उसी डाक्टर का काम कररहे हैं हम बताना चाहते हैं कि पूरा ब्रहमण समाज उनके साथ है हम चाहते हैं कि ज़ालिमों को खत्म कर दिया जाये।
माले गावं से आए सफी मीर हमजा ने कहा कि अगर ये रैली पर बैन ना लगाते तो अंदाज़ा होता कि आतंकवाद विरोधी रैली में कितने धर्मों के लोग शामिल होते।
कलकत्ता से आए विजय योगी ने कहा कि हम कल्बे जवाद के हौसले को सलाम करते हैं जिन्होंने पूरी हुकूमत को हिलाकर रख दिया। एक आदमी से पूरी सरकार हिली हुई है अगर रैली होजाती तो सरकार की क्या हालत होती। वो आज़म ख़ान की बेईमानियों से पर्दा हटारहे थे इसलिए बेईमान ताक़तें उनके विरुद्ध होगईं उन्होंने कहा कि रैली पर सरकार का बैन लगाना रैली की कामयाबी और कल्बे जवाद की जीत है क्योंकि ये काम उनकी ताक़त से डर कर किया गया।
ग़ाजि़याबाद के काज़ी-ए-श शहर ख़लीक़अलज़फ़र बुख़ारी ने कहा कि इस वक़्त हमें राष्ट्रीय स्तर पर एक लीडर की ज़रुरत थी जिसे मौलाना कल्बे जवाद ने पूरा किया है हम उनके साथ हैं। हम दूसरे धर्मों के साथ मिल कर अत्याचार के विरुद्ध खड़े होंगे।उन्होंने कहा कि आतंकवाद की सरपरस्ती अगर अमरीका और इसराईल करते हैं तो अमरीका और इसराईल को सऊदी अरब जैसे मुल्क स्पोर्ट करते हैं ।
जमीयत-ए-ओलमाए हिन्द के मौलाना जावेद कासिमी ने कहा सरकार ने अपनी शक्ति का ग़लत प्रयोग किया है और जानबूझ कर रैली को बैन किया है हम सब मौलाना के साथ हैं और आगे भी उनके साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि काबे की कमाई से शराब पीने वाले हमें इस्लाम क्या समझाएंगे।
प्रेस कान्फ्रेंस में कलकत्ता की मस्जिद नाख़ुदा के इमाम हाजी मुहम्मद शफीक़,मौलाना अतहर अब्बास कलकत्ता, मौलाना कौकब मुजतबा,मौलाना बाकि़र काज़मी,मौलाना हुसैन महदी हुसैनी मुंबई,मौलाना नईम अब्बास नौगांवां, मौलाना जलाल हैदर दिल्ली,मौलाना सफी हैदर,मौलाना अकबर अली मुंबई,मौलाना इश्तियाक़हुसैन सीतापूर, मौलाना माजिद रज़ा चितोड़ा मुज़फ्फ़रनगर,मौलाना अक़ील रज़ा हरियाणा,मौलाना शौकत अली बनारस, इसके अलावा विभिन्न धर्मों के गुरु और संगठनों और बड़ी संख्या में सुन्नी मुस्लमानों ने भी शिरकत की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2014
M T W T F S S
« Aug   Oct »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in