प्रदेश केे प्रमुख वन संरक्षक श्री जे0एस0 अस्थाना ने बताया कि प्रदेश में अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ समाज कल्याण विभाग से स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से सामाजिक वानिकी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्य किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2011-12 में 14.06 करोड़ रुपये, वर्ष 2012-13 में 32.18 करोड़ रुपये तथा वर्ष 2013-14 में 27.61 करोड़ रुपये व्यय किया गया है।
श्री अस्थाना ने बताया कि इसी प्रकार प्रदेश के अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में समाज कल्याण विभाग से ट्राइबल रूब प्लान के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से समाजिकी वानिकी योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की सामुदायिक भूमि पर वृक्षारोपण कार्य किया जाता है। इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2011-12 में 56.43 लाख रुपये, वर्ष 2012-13 में 56.43 लाख तथा वर्ष 2013-14 में 56.43 लाख रुपये व्यय किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार नगरी क्षेत्र में पर्यावरण एवं सौदर्यीकरण हेतु सड़के के किनारे खाली पड़ी भूमि एवं पार्कों की भूमि शोभादार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया जाना है। इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2011-12, वर्ष 2012-13 में तथा वर्ष 2013-14 में 1.50 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष की दर से व्यय किये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com