उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय सेना से प्रतिवर्ष सेवानिवृत्त होने वाले प्रदेश के सैनिकों, अपंग सैनिकों, युद्ध शहीदों तथा आश्रितों के कल्याण एवं पुनर्वास से सम्बन्धित योजनाओं के लिए 3338.99 लाख रुपये का प्राविधान वर्तमान वित्तीय वर्ष में किया है।
सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2014-15 में नये जिला सैनिक कल्याण भवन, विश्राम गृह तथा आवासीय भवन के निर्माण कार्य के लिए 141 लाख रुपये, पूर्व सैनिकों के आश्रितों को सेना में अधिकारी पद पर चयन हेतु प्रशिक्षण एवं इनफाॅरमेशन टेक्नोलाॅजी प्रशिक्षण के लिए 45.85 लाख रुपये, शहीद सैनिकों की विधवाओं, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को फैशन डिजाइनिंग एवं टैली के प्रशिक्षण के लिए 13.15 लाख रुपये, उ0प्र0 सैनिक पुनर्वास निधि को सहायता हेतु 65 लाख तथा विशिष्ट सेवाओं के प्रतिफल में पुरस्कार एवं पेंशन के लिए 3073.99 लाख रुपये का प्राविधान है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com