उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान विभाग द्वारा प्रदेश के 44 जिलों में औषधीय पौधों के क्षेत्र विस्तार को प्रोत्साहित करने के लिए वित्तीय वर्ष 2014-15 में 887.82 लाख रुपये की कार्य योजना भारत सरकार को भेजी गयी, जिसके सापेक्ष 434.07 लाख रुपये की कार्य योजना अनुमोदित की गई है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत औषधीय फसलों पर लाभार्थी कृषकों को 20 से 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय औषधीय पौध मिशन के तहत वित्त पोषित नेशनल मिशन आॅन आयुष के अंग के रूप में यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com