प्रदेश केे प्रमुख वन संरक्षक श्री जे0एस0 अस्थाना ने बताया कि वर्ष 2014-15 में शासन द्वारा वन विभाग हेतु 49582 हे0 क्षेत्र में 32228300 पौधों के रोपण का लक्ष्य तथा अन्य विभागों के लिए 18598 हेक्टेयर क्षेत्र में 12088700 पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है। वर्षाकाल प्रारम्भ होते ही वृक्षारोपण कार्य प्रारम्भ कर वन विभाग द्वारा सितम्बर, 2014 के प्रथम सप्ताह में 36846.01 हे0 क्षेत्र में 26220620 पौधो का रोपण किया जा चुका है। इसी प्रकार अन्य विभागों द्वारा 9173.62 हेक्टेयर क्षेत्र में 5982003 पौधों का रोपण किया गया है। इस प्रकार कुल 46019.63 हे0 में 32202623 पौधों का रोपण किया जा चुका है। माह जुलाई एवं अगस्त में प्रदेश में सामान्य से कम वर्षा होने के कारण वृक्षारोपण कार्यक्रम की गति प्रभावित रही है।
वन विभाग द्वारा 01 जुलाई, 2014 से 07 जुलाई, 2014 तक वन महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम हेतु प्रत्येक जनपद में वृहद् स्तर पर गोष्ठियाॅ, प्रचार-प्रसार, मा0 जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर जनता एवं विशेषकर स्कूली बच्चों में जागरूकता पैदा कर रोपण कराने हेतु लक्ष्य रखा गया था। वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 01 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 04 जुलाई को बदायूॅ में माननीय सांसद, बदायूॅ द्वारा तथा दिनांक 06 जुलाई को रामपुर में श्री आजम खाॅ, माननीय संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री जी द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। दिनांक 06 जुलाई को ललितपुर जनपद में माननीय डाॅ0 चन्द्र पाल सिंह यादव, अध्यक्ष, कृभको की उपस्थिति में विशिष्ट वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिनांक 10 जुलाई को जनपद सिद्धार्थनगर में श्री माता प्रसाद पाण्डे, माननीय अध्यक्ष, विधान सभा, उत्तर प्रदेश की गरिमामय उपस्थिति में वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। दिनांक 12 जुलाई को कानपुर देहात में श्री शिव कुमार बेरिया, मा0 मंत्री वस्त्रोद्योग एवं रेशम उद्योग की उपस्थिति में वन महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। दिनांक 24-07-2014 को माननीय मुख्य मंत्री जी, उत्तर प्रदेश के कर कमलों से डा0 शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय, लखनऊ के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। वन महोत्सव पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में स्थानीय निवासियों, जन प्रतिनिधियों एवं विद्यार्थीयों की प्रतिभागिता कराई गयी है। इस परिप्रेक्ष्य में 01 जुलाई, 2014 से 07 जुलाई, 2014 तक कुल 876 वन महोत्सव स्थलों में 86948 पौधों का रोपण किया जा चुंका है। माह जुलाई से अब तक 11 जनपदों में वन महोत्सव में विशिष्ट वृक्षारोपण में कुल 250000 पौधों का रोपण किया गया है।
वर्ष 2014-15 में वृक्षारोपण लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु प्रत्येक जनपद में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। प्रदेश में मृदा एवं जलवायु के अनुकूल शीशम, नीम, अमलतास, गुलमोहर, जकरैण्डा, सिरस, कंजी, आम, छितवन, बरगद, पीपल, पाकड़, मौलश्री, कचनार, कदम्ब, इमली, बेल व महुवा आदि विभिन्न प्रजातियों का रोपण किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com