Archive | August 9th, 2014

गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली् पुलिस का वेब एप्लीतकेशन जारी किया

Posted on 09 August 2014 by admin

गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज दिल्लीु पुलिस का वेब एप्लीनकेशन जारी किया। विदेश जानेए रोजगार प्राप्त  करने इत्यालदि के लिए दिल्लीी के लोगों को पुलिस क्लीशयरेंस प्रमाण.पत्र की आवश्येकता होती है। अब यह सुविधा वेब एप्लीेकेशन से प्राप्ता होगी। एक अनुमान के अनुसार इस सुविधा से वर्ष में लगभग एक लाख लोगों को फायदा होगा।

श्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली  पुलिस कर्मियों से आग्रह किया कि वे कर्तव्यएपरायणता के जरिए अपनी वर्दी का सम्मालन सुनिश्चित करें। उन्हों ने बेहतर काम करके लोगों का भरोसा जीतने के लिए भी आग्रह किया। दिल्लीश पुलिस कर्मियों को उन्होंमने आश्वारसन दिया कि सरकार दिल्लीी पुलिस को देश का आधुनिकतम पुलिस बल बनाने के लिए हर संभव सहयोग करेगी।

इसके पूर्व दिल्लीग पुलिस आयुक्त  श्री बीण्एसण् बस्सीो ने इस बात का ब्यौररा प्रस्तुतत किया कि दिल्ली् पुलिस सामान खो जाने की रिपोर्टों के संबंध में विभिन्नो ई.एप्लीककेशनों का इस्तेसमाल करती है। इसके अलावा दिल्लीस पुलिस की यातायात इकाई भी मोबाइल फोन आधारित एप्ली्केशन का प्रयोग करती है।

इस अवसर पर दिल्लीर के उपराज्यनपाल श्री नजीब जंगए गृह सचिव श्री अनिल गोस्वारमीए गुप्ताचर ब्यू रो के निदेशक श्री सईद आसिफ इब्राहिमए दिल्लीप के मुख्यु सचिव श्री एसण्केण् श्रीवास्त्व तथा गृह मंत्रालय और दिल्लीद पुलिस के अन्य‍ आला अधिकारी भी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अमेरिका के रक्षा मंत्री श्री चक हेगल ने प्रधानमंत्री से भेंट की

Posted on 09 August 2014 by admin

भारत के दौरे पर आए अमेरिका के रक्षा मंत्री श्री चक हेगल ने आज यहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रप मोदी से भेंट की। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने इराक के बिगड़ते हालात पर चिंता व्यरक्तम की। श्री चक हेगल ने प्रधानमंत्री को बताया कि राष्ट्रिपति ओबामा ने इराक की परिस्थितियों से निपटने के लिए कदम उठाने का निर्णय किया है।

श्री नरेन्द्रथ मोदी ने अफगानिस्ताउन में चुनाव प्रक्रिया संपन्न् होने पर प्रसन्ननता व्य क्तक की और कहा कि अफगानिस्ता न में शांतिए स्थिरताए लोकतंत्र और विकास के लिए सत्ता  हस्तांततरण उचित दिशा में है। दोनों गणमान्यों  ने एशिया.प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए भारत और अमेरिका के साझा हितों पर भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच सामरिक रिश्तों  को मजबूत करने की आवश्यनकता है। उन्होंंने कहा कि मुझे आशा है कि अमेरिका भारत में रक्षा निर्माण तथा रक्षाए सैन्यो अभ्याहसों और रक्षा क्षेत्र में उच्चं अध्य यन संबंधी प्रौद्योगिकी हस्तां्तरण के लिए सहयोग करेगा। उन्हों ने कहा कि वे अमेरिका की अपनी भावी यात्रा के प्रति आशान्वित हैं और उम्मीरद करते हैं कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र और विश्वे के सबसे बड़े लोकतंत्र के बीच विश्व  शांतिए स्थिरता और समृद्धि के लिए सहयोग बढ़ेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुंगेर थ्रू दि ऐजिज़ष् पुस्तरक की पहली प्रति की राष्ट्रंपति को भेंट

Posted on 09 August 2014 by admin

स्वुर्गीय श्री डीण् पीण् यादव द्वारा लिखित पुस्तुक ष्मुंगेर थ्रू दि ऐजिज़ष् पुस्तआक की पहली प्रति राष्ट्र पति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रुपति श्री प्रणब मुखर्जी को भेंट की गई। उन्हेंर यह पुस्तमक भारतीय सांस्कृेतिक संबंध परिषद के अध्य क्ष डॉण् कर्ण सिंह ने प्रदान की।

इस अवसर पर राष्ट्रनपति ने बताया कि वह लंबे समय से श्री डीण् पीण् यादव को जानते थे। पहली बार 1971 में सांसद बने और तत्का लीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने उन्हेंल उप.शिक्षा मंत्री बनाया। पंचायती राज अधिनियम की विकास और मंडल आयोग की रिपोर्ट तैयार करने में उन्हों ने महत्व।पूर्ण भूमिका निभाई।

राष्ट्ररपति ने स्म रण कराया कि श्री यादव ने बिहार के किसानों के लिए आयोजित सेमिनारों में योजना आयोग के उपाध्यणक्ष के रूप में भाग लिया। श्री यादव ने ग्रामीण विकासए कृषि.वानिकी परियोजनाओं और बेकार भूमि के विकास पर काफी ध्यारन दिया है। इस पुस्तंक में स्वनर्गीय डीण् पीण् यादव ने न केवल मुंगेर जिले के समृद्ध इतिहास और विरासत का वर्णन किया है बल्कि‍ स्वऔतंत्र भारत के शुरूआती दिनों में इसके भौगोलिक और जनसांख्यििकी विशेषताओं के साथ.साथ आधुनिक चुनौतियों के अनेक पहलुओं का भी वर्णन किया है। स्वीर्गीय यादव मातृभूमि के योग्यन पुत्र थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अगस्त क्रान्ति (09 अगस्त) भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन का महत्वपूर्ण पड़ाव: मुख्यमंत्री

Posted on 09 August 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ को याद करते हुए कहा कि अगस्त क्रान्ति (09 अगस्त) भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के इतिहास का महत्वपूर्ण पड़ाव है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने 09 अगस्त, 1942 को ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ की शुरुआत करते हुए ‘करो या मरो’ का नारा दिया था। इस आन्दोलन में देश की जनता ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने नौजवानों का आह्वान करते हुए कहा कि हमें स्वतंत्रता आन्दोलन के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले देशभक्तों के सपनों को साकार करने के लिए कार्य करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत छोड़ो आन्दोलन की व्यापकता इसी से आकी जा सकती है कि आन्दोलन को नेतृत्व प्रदान करने वाले सभी बड़े नेताओं की गिरफ्तारी के बावजूद आन्दोलन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पूरी गम्भीरता से चलता रहा। इस आन्दोलन में समाजवादियों ने भी अपना सब कुछ त्याग कर देश को स्वतंत्र कराने में अपना अमूल्य योगदान दिया। डाॅ. राम मनोहर लोहिया एवं श्री जयप्रकाश नारायण आदि नेताओं ने तमाम यातनाएं सहते हुए आन्दोलन को सफल बनाने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस आन्दोलन के लिए नीति निर्धारण करने का दायित्व डाॅ. लोहिया को सौंपा गया। डाॅ. लोहिया ने भूमिगत रहते हुए ‘जंगजू आगे बढ़ो, ‘क्रान्ति की तैयारी करो’, ‘आजाद राज्य कैसे बने’ जैसी पुस्तिकाएं भी लिखीं। 20 मई, 1944 को लोहिया जी को मुम्बई में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद डाॅ. लोहिया को लाहौर किले की एक अंधेरी कोठरी में रखा गया, जहां उन्हें कठोर यातनाएं दी गईं। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त के दिन हमें देश एवं प्रदेश में सामाजिक भाईचारा कायम रखने और आर्थिक उन्नति का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए, जिससे स्वतंत्रता आन्दोलन के लिए संघर्षरत रहे नेताओं की परिकल्पना साकार हो सके। उन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन को संचालित करने वाले ज्ञात एवं अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राज्य सरकार उनके सपनों को साकार करने के लिए पूरी गम्भीरता से कार्य कर रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री मनोज वर्मा एनटीएल लेमनिस के ग्लोबल प्रेसिडेंट और डायरेक्टर नियुक्त किए गए

Posted on 09 August 2014 by admin

श्री मनोज वर्मा एक जाने माने प्रोफेशनल हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी लोगों और बहुराष्ट्रीय निगमों के साथ काम करने का 32 साल का समृद्ध अनुभव है। उन्होंने एनटीएल लेमनिस के ग्लोबल प्रेसिडेंट और डायरेक्टर का पदभार संभाल लिया है। इस पद पर आने के लिए श्री मनोज वर्मा ने सीके बिड़ला समूह की कंपनीए ओरियंट इलेक्ट्रीकल्स दिल्ली के सीईओ का पदभार छोड़ दिया। वे एनटीएल लेमनिस के निदेशक मंडल में शामिल होंगे और मूल कंपनी एनटीएल इलेक्ट्रॉनिक्स के एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य होंगे।
एनटीएल लेमनिस में आने से पहले श्री वर्मा लाइटिंग के कारोबार में सबसे सम्मानित नामों से जुड़े हुए थे। अपने कैरियर की शुरुआत उन्होंने फिलिप्स से की थी और 17 साल फिलिप्स में रहने के बाद वे जीई लाइटिंग इंडिया में आ गए और उनके पेशेवर लाइटिंग कारोबार का नेतृत्व करेंगे। इसके बाद उन्होंने ओसराम इंडिया के साथ काम किया और सेल्सए मार्केटिंग और आपूर्ति श्रृंखला के प्रमुख रहे। 2005 में वे लाइटिंग कारोबार के लिए पीएंडएल प्रमुख के रूप में क्रॉम्प्टन ग्रीव्स में चले गए। 2007 में उनकी भूमिका बेहतर हुई और अंतरराष्ट्रीय कारोबार भी उनके पोर्टफोलियो में शामिल हो गया। इसके बाद 2009 में उन्हें कंज्यूमर बिजनेस यूनिट दृ पंखेए अपलायंसेजए लाइटिंगए पंप की पूरी पीएंडएल की जिम्मेदारी दे दी गई। 2012 में वे ओरियंट इलेक्ट्रीक के सीईओ के रूप में सीके बिड़ला ग्रुप से जुड़े।

श्री वर्मा भिन्न उद्योग संगठनों से जुड़े हुए हैं और दो साल के कार्यकाल के लिए आईएफएमए ;इंडियन फैन मैन्युफैक्चर्रस एसोसिएशनद्ध के चेयरमैन रहे। इसके अलावाए वे तीन साल तक एलकोमा के प्रेसिडेंट रहे और इंडियन सोसाइटी ऑफ लाइटिंग इंजीनियर्स के फेलो हैं। वे इनसीडए फ्रांस के पूर्व छात्र हैं और अपने कार्य के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा हासिल कर चुके हैं। फिलिप्स में वे प्रतिष्ठा वाली लाइटिंग प्रतियोगिता और जीई व ओसराम में प्रेसिडेंट अवार्ड और चेयरमैन अवार्ड जीत चुके हैं।

एनटीएल में श्री वर्मा प्रबंधन को भिन्न कारोबारी वर्ग में एक लाभदायी कारोबारी मॉडल का विकास करने के संबंध में सलाह भी देंगे। इससे एनटीएल इलेक्ट्रॉनिक्स की पेशकशों का एलईडी लाइटिंग के क्षेत्र में एनटीएल के मौजूदा सम्मानित ग्राहक के रूप में ओईएम ध् ओडीएम के रूप में पारगमन मजबूत होगा और इनका संबंध नई उंचाई तक पहुंचेगा।

एनटीएल इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रबंध निदेशक श्री अरुण गुप्ता ने कहाए श्हम एनटीएल परिवार में श्री मनोज वर्मा का स्वागत करते हैं। एक मजबूत और सफल कारोबारी मॉडल बनाने के लिए श्री वर्मा हमारे साथ मिलकर काम करेंगे जिसकी शुरुआत एलईडी लाइटिंग से होगी और बाद में इसका विस्तार अन्य संबद्ध उत्पादों व टेक्नालॉजियों में होगा। यह पूरा उपभोक्ता कारोबार एक स्वतंत्र कारोबार होगा जो हमारे अपने ब्रांड एनटीएल के तहत होगा।

एनटीएल लेमनिस के ग्लोबल प्रेसिडेंट और डायरेक्टर श्री मनोज वर्मा ने आगे कहाए श्मुझे खुशी है कि मैं इस क्षेत्र की सबसे प्रगतिशील कंपनियों में से एक एनटीएल समूह से जुड़ने जा रहा हूं। एनटीएल में मेरा मुख्य उद्देश्य एलईडी लाइटिंग कारोबार को सघन महत्त्व देना होगा। यह कारोबार और ब्रांड को बड़े लीग में खींचने के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। मैं चाहता हूं कि आखिरकार एनटीएल लेमनिस को देश और अन्य भौगोलिक क्षेत्रों में जहां हम इस समय काम करते हैंए या भविष्य में पहुंचने वाले हैं वहां तीन शिखर के एलईडी लाइटिंग ब्रांड में से एक बनाना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महराजगंज के पुलिस अधीक्षक का स्थानान्तरण

Posted on 09 August 2014 by admin

शासन द्वारा श्री शरद सचान, पुलिस अधीक्षक महराजगंज को स्थानान्तरित कर कार्यालय, पुलिस महानिदेशक, लखनऊ से सम्बद्व किया गया है। श्री हिमांशु कुमार को पुलिस अधीक्षक महराजगंज बनाया गया है, जिनकी तैनाती अभी तक 30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा में सेनानायक के पद पर थी।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा इससे पूर्व आज भारतीय पुलिस सेवा के 12 अधिकारियों के स्थानान्तरण किये गये थे। उसके बाद उक्त दोनों अधिकारियों के स्थानान्तरण हुयें है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2014
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in