गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज दिल्लीु पुलिस का वेब एप्लीनकेशन जारी किया। विदेश जानेए रोजगार प्राप्त करने इत्यालदि के लिए दिल्लीी के लोगों को पुलिस क्लीशयरेंस प्रमाण.पत्र की आवश्येकता होती है। अब यह सुविधा वेब एप्लीेकेशन से प्राप्ता होगी। एक अनुमान के अनुसार इस सुविधा से वर्ष में लगभग एक लाख लोगों को फायदा होगा।
श्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली पुलिस कर्मियों से आग्रह किया कि वे कर्तव्यएपरायणता के जरिए अपनी वर्दी का सम्मालन सुनिश्चित करें। उन्हों ने बेहतर काम करके लोगों का भरोसा जीतने के लिए भी आग्रह किया। दिल्लीश पुलिस कर्मियों को उन्होंमने आश्वारसन दिया कि सरकार दिल्लीी पुलिस को देश का आधुनिकतम पुलिस बल बनाने के लिए हर संभव सहयोग करेगी।
इसके पूर्व दिल्लीग पुलिस आयुक्त श्री बीण्एसण् बस्सीो ने इस बात का ब्यौररा प्रस्तुतत किया कि दिल्ली् पुलिस सामान खो जाने की रिपोर्टों के संबंध में विभिन्नो ई.एप्लीककेशनों का इस्तेसमाल करती है। इसके अलावा दिल्लीस पुलिस की यातायात इकाई भी मोबाइल फोन आधारित एप्ली्केशन का प्रयोग करती है।
इस अवसर पर दिल्लीर के उपराज्यनपाल श्री नजीब जंगए गृह सचिव श्री अनिल गोस्वारमीए गुप्ताचर ब्यू रो के निदेशक श्री सईद आसिफ इब्राहिमए दिल्लीप के मुख्यु सचिव श्री एसण्केण् श्रीवास्त्व तथा गृह मंत्रालय और दिल्लीद पुलिस के अन्य आला अधिकारी भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com