स्वुर्गीय श्री डीण् पीण् यादव द्वारा लिखित पुस्तुक ष्मुंगेर थ्रू दि ऐजिज़ष् पुस्तआक की पहली प्रति राष्ट्र पति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रुपति श्री प्रणब मुखर्जी को भेंट की गई। उन्हेंर यह पुस्तमक भारतीय सांस्कृेतिक संबंध परिषद के अध्य क्ष डॉण् कर्ण सिंह ने प्रदान की।
इस अवसर पर राष्ट्रनपति ने बताया कि वह लंबे समय से श्री डीण् पीण् यादव को जानते थे। पहली बार 1971 में सांसद बने और तत्का लीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने उन्हेंल उप.शिक्षा मंत्री बनाया। पंचायती राज अधिनियम की विकास और मंडल आयोग की रिपोर्ट तैयार करने में उन्हों ने महत्व।पूर्ण भूमिका निभाई।
राष्ट्ररपति ने स्म रण कराया कि श्री यादव ने बिहार के किसानों के लिए आयोजित सेमिनारों में योजना आयोग के उपाध्यणक्ष के रूप में भाग लिया। श्री यादव ने ग्रामीण विकासए कृषि.वानिकी परियोजनाओं और बेकार भूमि के विकास पर काफी ध्यारन दिया है। इस पुस्तंक में स्वनर्गीय डीण् पीण् यादव ने न केवल मुंगेर जिले के समृद्ध इतिहास और विरासत का वर्णन किया है बल्कि स्वऔतंत्र भारत के शुरूआती दिनों में इसके भौगोलिक और जनसांख्यििकी विशेषताओं के साथ.साथ आधुनिक चुनौतियों के अनेक पहलुओं का भी वर्णन किया है। स्वीर्गीय यादव मातृभूमि के योग्यन पुत्र थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com