भारत के दौरे पर आए अमेरिका के रक्षा मंत्री श्री चक हेगल ने आज यहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रप मोदी से भेंट की। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने इराक के बिगड़ते हालात पर चिंता व्यरक्तम की। श्री चक हेगल ने प्रधानमंत्री को बताया कि राष्ट्रिपति ओबामा ने इराक की परिस्थितियों से निपटने के लिए कदम उठाने का निर्णय किया है।
श्री नरेन्द्रथ मोदी ने अफगानिस्ताउन में चुनाव प्रक्रिया संपन्न् होने पर प्रसन्ननता व्य क्तक की और कहा कि अफगानिस्ता न में शांतिए स्थिरताए लोकतंत्र और विकास के लिए सत्ता हस्तांततरण उचित दिशा में है। दोनों गणमान्यों ने एशिया.प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए भारत और अमेरिका के साझा हितों पर भी चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच सामरिक रिश्तों को मजबूत करने की आवश्यनकता है। उन्होंंने कहा कि मुझे आशा है कि अमेरिका भारत में रक्षा निर्माण तथा रक्षाए सैन्यो अभ्याहसों और रक्षा क्षेत्र में उच्चं अध्य यन संबंधी प्रौद्योगिकी हस्तां्तरण के लिए सहयोग करेगा। उन्हों ने कहा कि वे अमेरिका की अपनी भावी यात्रा के प्रति आशान्वित हैं और उम्मीरद करते हैं कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र और विश्वे के सबसे बड़े लोकतंत्र के बीच विश्व शांतिए स्थिरता और समृद्धि के लिए सहयोग बढ़ेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com