Posted on 26 February 2014 by admin
समाजवादी पार्टी की उपलबिधयों को जन-जन तक पहुचाने के उददेश्य से कल जंतर मंतर से चली समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्राओं मेेंं हजारों हजार नौजवानों की भागीदारी हो रही है। कल मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने दिल्ली से लखनऊ के लिए साइकिल यात्रियों को रवाना किया था। 6 मार्च को लोहिया पार्क, गोमतीनगर में यात्रा का समापन होगा। लालशर्ट, हरी पैंट और लाल टोपी में साइकिल यात्रियों का जगह-जगह जनता ने स्वागत किया।
साइकिल यात्रियों का पहला जत्था, छात्रसभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील यादव और श्री अभिषेक यादव के नेतृत्व में आज टप्पल पहुचा। इस यात्री दल में शामिल 200 साइकिल सवार नौजवान लगातार कल से साथ चल रहे हैं। दूसरे यात्री दल का नेतृत्व युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष मो0 एबाद, लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप तिवारी और श्री राहुल सिंह छात्र नेता कर रहे हैं। इस दल ने आज बुलन्दशहर में जगह-जगह रूककर समाजवादी सरकार की उपलबिधयां बतार्इ। साइकिल यात्रियों के तीसरे जत्थे का नेतृत्व छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अतुल प्रधान और मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष श्री बृजेश यादव कर रहे हैं। यह दल आज गजरौला में विश्राम करेगा।
साइकिल यात्रियों का दल पार्टी के गीत संगीत के साथ सरकार की उपलबिधया की पुसितकाएं भी जनता तक पहुचा रहा है। डा0 राजपाल कश्यप, श्री नफीस अहमद, श्री राम सागर यादव और नर्इमुल हसन (सभी राज्यमंत्री स्तर) इन यात्रियों की अगि्रम व्यवस्था का काम सम्भाल रहे हंै।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 26 February 2014 by admin
भारत की सबसे विष्वसनीय आयुर्वेदिक हेल्थकेयर कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने आज आयुर्वेद संवाद’ नाम से देश की पहली आयुर्वेदिक मेडिकल जर्नल लांच की है। चिकित्सा के क्षेत्र में पारंपरिक भारतीय शिक्षा आयुर्वेद का प्रचार करने के उद्ध¢ष्य से इसकी शुरूआत की गर्इ है। भारत सरकार के आयूष विÒाग क¢ महासचिव सुश्री शैलजा चन्द्रा ने इस तिमाही पत्रिका का अनावरण किया। आयुर्वेद संवाद एक तिमाही मेडिकल जर्नल है, जो आयुर्वेदिक दवार्इयों पर होने वाले क्लीनिकल परीक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी देगी।
इस मेडिकल जर्नल को लांच करते हुए डाबर इंडिया लिमिटेड में आयुर्वेद के आर एैंड डी हेड ड‚å जे एल एन शास्त्री ने कहा भारत में ये पहला ऐसा मेडिकल जर्नल होगा, जो आयुर्वेद की संपूर्ण जानकारी प्रदान करेगी। आयुर्वेद संवाद, आयुर्वेद को लोकप्रिय बनाए रखने के लिए डाबर की लगातार कोशिशों का एक हिस्सा है। बेहतर स्वास्थ्य और बीमारियों से बचने के लिए आयुर्वेदिक तरीकों का प्रचार करने के लिए ड‚क्टर समुदाय तक अपनी बात पहुँचाना जरुरी है। इस मेडिकल जर्नल में आयुर्वेदिक दवार्इयों पर किए गए मूल वैज्ञानिक अध्ययन पर लेख होंगे, जो स्वास्थ्य सेवा और सार्वजनिक स्वास्थ्य नीति के बारे में बताएगा। इस मेडिकल जर्नल में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों की आवश्यक समीक्षा की जाएगी। इसमें ऋतुचर्या, योग और स्वास्थ्य पर भी लेख होंगे। इसमें अलग-अलग बीमारियों और आयुर्वेद के जरिए उनके उपचार की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा इसमें विभिन्न जड़ी बूटियों और औषधीय पौधों के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले लेख भी होंगे।
डाबर इंडिया लिमिटेड क¢ मेडिकल मार्केटिंग के प्रमुख ड‚å दुर्गा प्रसाद ने इस मौके पर कहा: हम आयुर्वेद संवाद क¢ शुभांरभ की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं। चिकित्सा समुदाय के लिए ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान करना हमारा लक्ष्य है, और ये मेडिकल जर्नल चिकित्सा क्ष्®त्र क¢ सÒी हितधारक®ं क¢ जुड़ने और बातचीत के लिए एक मंच होगा।”
यह साबित हो चुका है कि बीमारियों पर काबू पाने के लिए और उसे कम करने के लिए आयुर्वेदिक साहित्य में बताए गए उपचार के तरीक¢ कितने कारगर हैं। दुनियाभर में लोगों ने खुद को न केवल शारीरिक बलिक मानसिक तौर पर ठीक रखने के लिए आयुर्वेद को अपनी जिंदगी में शामिल करना शुरु कर दिया है। लोग तेजी से आयुर्वेद को आज की दुनिया के लिए स्वास्थ्य ज्ञान का आदर्श तंत्र बना रहे हैं। ड‚ प्रसाद ने कहा: आयुर्वेद संवाद, आयुर्वेद के सिद्धांतों और उसके फायदे के प्रचार में मदद करेगा और प्राकृतिक एवं स्वस्थ जीवन को विस्तार से समझने के लिए अमूल्य कड़ी का काम करेगा।”
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 26 February 2014 by admin
पत्रकारिता पर राष्ट्रीलय संगोष्ठीी रू जवाहर लाल नेहरू ग्राम भारती विश्विविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से इलाहाबाद के सीमैट सभागार में दो दिवसीय राष्ट्रीजय संगोष्ठीस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रोण् बीके कुटियालए प्रोण् राममोहन पाठकए प्रोण् सूर्य प्रसाद दीक्षितए बीएचयू की प्रोण् श्रद्धा सिंहए दूरदर्शन और आकाशवाणी के कार्यक्रमों की सलाहकार डॉण् नीरजा माधवए प्रोफेसर अर्जुन तिवारीए अवधेश प्रताप सिंह विश्व विद्यालय रीवा के पत्रकारिता विभाग के अध्युक्ष डॉण् दिनेश कुशवाहाए वरिष्ठि पत्रकार रतिभान त्रिपाठीए इलाहाबाद विश्वनविद्यालय के हिंदी विभाग के डॉण् सूर्य नारायण सिंहए डॉण् अलीम अहमदए इफ्को फूलपुर के महाप्रबंधक मुकुल श्रीवास्तरव और कई अन्यभ जाने माने वक्ताबओं ने भाग लिया तथा अपने सारगर्भित विचार व्य्क्त किए।
संगोष्ठी के समापन सत्र में मुख्यत अतिथि के रूप में इफ्को के महाप्रबंधक मुकुल श्रीवास्तीवए विशिष्टर अतिथि के रूप में वरिष्ठा पत्रकार रतिभान त्रिपाठीए विश्व विद्यालय के कुलपति प्रोण् केपी मिश्रए प्रति कुलपति प्रोण् एससी तिवारीए कुलसचिव डॉण् पीके तिवारीए विश्व विद्यालय के पत्रकारिता विभाग के अध्यरक्ष डॉण् हिमांशु शेखर सिंह शामिल हुए। समापन सत्र में ही विश्व विद्यालय की ओर से प्रकाशित की गई स्माारिका का विमोचन भी किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com