Archive | February 5th, 2014

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा

Posted on 05 February 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी राज्य संसदीय बोर्ड और लोकसभा चुनाव संचालन समिति की संयुक्त बैठक आज 4 फरवरी,2014 को प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुर्इ। संयुक्त बैठक में सर्वप्रथम वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव को उनके 58वें जन्म दिवस पर बधार्इ दी गर्इ। इसके साथ बैठक में लोकसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा की गर्इ तथा प्रभारियों की सक्रियता एवं बूथ कमेटियों को मजबूती देने पर भी चर्चा हुर्इ।
बैठक में प्रदेश में हुर्इ मंडलीय स्तर की बड़ी जनसभाओं, साइकिल यात्रा तथा सामाजिक न्याय अधिकार रथयात्रा की प्रगति पर विचार विमर्श के साथ 16 से 20 फरवरी,2014 तक सभी विधान सभा क्षेत्रों में बूथ प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठको के आयोजन पर बल दिया गया।
बैठक में इस बात पर बल दिया गया कि लोकसभा चुनावो में सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार और मंहगार्इ मुख्य मुददे होगें। समाजवादी पार्टी को अपनी नीतियों, कार्यक्रमों और समाजवादी सरकार की उपलबिधयों के बल पर चुनाव जीतना है। भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से जनता त्रस्त है। केन्द्र में इनकी सरकार बनने की सम्भावना नहीं है। इस बार केन्द्र में तीसरी ताकत ही आएगी और सबसे बड़ा दल होने के नाते समाजवादी पार्टी की अगली केन्द्र सरकार बनने में मुख्य भूमिका श्री मुलायम सिंह यादव की होगी। इसके लिए बूथ स्तर तक पार्टी संगठन सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया।
संयुक्त बैठक में आज सर्वश्री शिवपाल सिंह यादव अहमद हसन, माता प्रसाद पाण्डेय, बलराम यादव, अवधेश प्रसाद, भगवती सिंह, ओमप्रकाश सिंह, रामगोविन्द चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, गायत्री प्रसाद प्रजापति, डा0 मधु गुप्ता, सी0पी0 राय, श्रीपति सिंह, के0सी0 पाण्डेय, डा0 राजपाल कश्यप, राम आसरे विश्वकर्मा, अमिताभ बाजपेयी, राम सुन्दर दास निषाद, नरेश उत्तम, पी0एन0 चौहान तथा सुनील यादव मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सामाजिक संस्था आइरीड भारत के तत्वधान मे बसंत पंचमी तथा श्री श्री सरस्वती पूजा का आयोजन आइरीड परिसर में किया गया।

Posted on 05 February 2014 by admin

इसअवसर पर आइरीड के संस्थापक चन्द्र कुमार छाबडा के संयोजन मे प्रात: 10 बजे से प्रारम्भपूजा मे सवप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी तत्पश्चात पंडित मन्तोष गांगुली ने सनातन  विधि विधान से विधा की अधिष्ठात देवी मा सरस्वती का आहवान, आधिवास, उदबोधन, प्राणप्रतिष्ठा, चक्षुदान  तथा  सोलह श्रृगार किया । पूजन,पुष्पांजलि तथा ऊँ सरस्वते नम: के मंत्र के साथ 108 बेल पत्र सेे हवन किया गया। आरती, प्रसाद वितरण तथा मां को भोग अर्पण के साथ पूजा सम्पन्न हुए ।
आइरीड की निदेशक डा0 अर्चना ने बताया कि युवा मूर्तिकार दीपिका द्वारा पर्यावरण मित्र बसंत ऋतु ंके सतरंगी प्राकृतिक रंगो से मां सरस्वती की प्रतिमा को सजा कर एक अभिनव प्रयोग किया  है ।
उन्होने बताया कि वर्ष 1996 से प्रारम्भ पर्यावरण मित्र पूजा आयोजनो को आज हजारों  लोग तथा सैकडो संंस्थायें अपना रहे है। यह सामाजिक अभियान आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम में भाग लेने वालो मे मुख्य रूप से अशोक कुमार बैनर्जी, कल्याण भटटाचार्या, श्रेया भटटाचार्या, आलोक त्रिपाठी, सुदीप्ता मुखर्जी, आशीष मुखर्जी तथा डा0 निवेदिता आदि थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2014
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
-->









 Type in