Archive | February 4th, 2014

कैंसर एक गम्भीर बीमारी लेकिन लाइलाज नहीं : मुख्यमंत्री

Posted on 04 February 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि कैंसर एक गम्भीर बीमारी है, लेकिन लाइलाज नहीं। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कैंसर रोग की पहचान हो जाए तो काफी लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। इसके इलाज के लिए कर्इ संस्थानों एवं बेहतर सुविधायुक्त अस्पतालों की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि इसीलिए वर्तमान राज्य सरकार लखनऊ में विश्वस्तरीय कैंसर इंस्टीटयूट की स्थापना कर रही है। 100 एकड़ में स्थापित होने वाले इस संस्थान में आधुनिक तकनीक एवं सुविधाएं उपलब्ध करार्इ जाएंगी। इससे राज्य तथा इसके आस-पास के लोगों को कैंसर के इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री आज यहां जी.डी. गोइन्का स्कूल, लखनऊ (अंसल गोल्फ सिटी) में आयोजित पिंक वाक के समापन पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। यह वाक कैंसर रोग के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए इनर व्हील, अंसल ए.पी.आर्इ. तथा जी.डी. गोइन्का एवं अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित किया गया था। वाक के फलस्वरूप प्राप्त होने वाली धनराशि को टाटा मेमोरियल हासिपटल, मुंबर्इ, र्इश्वर चाइल्ड वेलफेयर फाउण्डेशन, लखनऊ तथा स्वामीविवेकानन्द पालीक्लीनिक, लखनऊ को दिया जाएगा।
कार्यक्रम की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंसर के प्रति लोगों को जागरुक बनाकर सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कैंसर रोग देश में ही नहीं बलिक पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। पंजाब का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वहां कर्इ क्षेत्रों में कैंसर के काफी रोगी पाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैंसर का इलाज महंगा होने के साथ-साथ काफी कष्टप्रद भी है। कैंसर इलाज के क्षेत्र में टाटा मेमोरियल हासिपटल, मुम्बर्इ द्वारा किए जा रहे कार्य की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में इलाज के लिए बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश एवं बिहार से भी लोग जाते हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए कैंसर का इलाज काफी कठिन है। कैंसर के इलाज के लिए किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अब कर्इ अन्य अस्पतालों में भी इस गम्भीर रोग का इलाज हो रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में कैंसर के इलाज के लिए पंजाब सहित कर्इ प्रान्तों में अनेक संस्थानोंअस्पतालों की स्थापना हो जाने से लोगों को राहत मिलेगी।
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के अलावा लखनऊ एवं अन्य बड़े नगरों में फ्लार्इ ओवर का निर्माण करा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अच्छी सड़कों के निर्माण के साथ-साथ विधुत व्यवस्था सुधारने के लिए भी गम्भीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सन 2016 तक नगरों में 24 घण्टे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे बिजली आपूर्ति सुनिशिचत की जा सकेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि कैंसर रोग के प्रति चेतना जागृत करने के लिए संस्था द्वारा आगे भी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। इस मौके पर उन्होंने आयोजकों की तरफ से र्इश्वर चाइल्ड वेलफेयर फाउण्डेशन, इस्कान तथा रामकृष्ण मठ को चेक भी वितरित किए।
कार्यक्रम में अंसल के प्रबन्ध निदेशक श्री बी.बी. सिंह, जी.डी. गोइन्का स्कूल के श्री सर्वेश, इनर व्हील डिसिट्रक्ट की श्रीमती अलका बंसल, श्रीमती सोनम सिन्हा, श्रीमती रीता जायसवाल तथा डा. शैलेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में नागरिक, बच्चे एवं संस्था के सदस्यगण उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पूरे देश के विकास का दावा करने वाले राहुल गांधी पहले बतायें कि आखिर अमेठी का विकास क्यों नहीं किया गया—डॉ कुमार विश्वास

Posted on 04 February 2014 by admin

जनप्रिय कवि और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने अमेठी लोकसभा के सांसद राहुल गांधी को आड़े हाथों लिये प्रश्न किया है कि राहुल गांधी देश के विकास की बात करते हैं। लेकिन क्या वो बता सकते हैं कि पिछले 10 सालों में उन्होंने अमेठी के विकास के लिए क्या किया। अमेठी ब्लॉक के अन्तर्गत पवारे ग्राम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ कुमार ने कहा कि गांवों में न बिजली है और न ही पीने का साफ पानी। सड़कों जलभराव की समस्या से भरी हुई हैं। लेकिन फिर भी सांसद विकास की बात करते हैं। ये साफ अमेठी की जनता के साथ ठगैती और छल नहीं है तो और क्या है।
ग्राम पवारे में पहुंचे डॉ कुमार को ग्रामीणों ने अपनी समस्याऐं बताते हुए बताया कि यहां कि सांसद राहुल गांधी ने इस क्षेत्र के विकास के बारे में कुछ नहीं किया। यहां तक कि वो सालों से इस क्षेत्र में आये भी नहीं हैं। ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांवों में एक भी शौचालयए गांव से जुड़ी लिंक रोड नहीं हैए बिजलीए पीने का साफ पानी भी नहीं है। जनसभा में राकेश कुमार मिश्राए रामसमुझए सतीश कुमार यादवए दिनकरगिरीए राजेन्द्र प्रसाद पांडेए रामअवतार यादव आदि शामिल थे।
जनसभा के बाद डॉ कुमार विश्वास उन गरीबों के घर भी गये जिनके घर भारी बारिश के कारण गिर गये थे। जिनमें हरीश चन्द्र शुक्लाए राजेन्द्र प्रसाद पांडे आदि का घर गिर गया था। डॉ कुमार ने आप के कार्यकर्ताओं से जो संभव मदद हो सकती हैए करने का आह्वाहन  किया है।
इसके बाद संग्रामपुर ब्लॉक के मिश्ररौली ग्राम में पहुंचे  डॉ कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी में चुनावी लड़ाई दलाल बनाम आम आदमी है। जो दलाल हैं वो स्वंय भी खाते हैं और दूसरों को भी बांटते हैं। लेकिन वो पैसा एक आम आदमी की जेब काटकर निकालते हैं। हमारा उद्देश्य स्वराज्य लाना व देश की राजनीतिक व्यवस्था को बदलना है। हमें ऐसा लगता है कि हम काफी हद्द तक कामयाब भी हो रहे हैं।
यहां ग्रामीणों ने राहुल गांधी के बारे में बताया कि वो पांच सालों में एक बार चुनाव के समय एसपीजी की सुरक्षा के घेरे में आते हैं और अपना हाथ हिलाते हुए निकल जाते हैं। जनसभा में कुंदन मिश्राए डॉ अर्जुन शुक्लाए गाट पांडेए बंसीलालए सुरेन्द्र कुमार गुप्ताए रामदयाल वर्माए राकेश गुप्ताए राकेश सिंहए कल्लू सिंहए बबलू मिश्रा आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद रहे।
ब्लॉक संग्रामपुर के ठैंगहा ग्राम में डॉ कुमार विश्वास ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क किया। जिसमें पवन तिवारीएपुष्परा सिंहए शिवेन्द्र तिवारीए लालजी गुप्ताए विमल तिवारीए धीरेन्द्र तिवारी आदि शामिल रहे।
ब्लॉक संग्रामपुर के सहजीपुर ग्राम के मजरे गूजीपुर में जनसम्पर्क के दौरान बृजरानी सिंह ने नल के लिए डॉ कुमार से शिकायत की कि हम लोगों को पीने के पानी तक की व्यवस्था भी नहीं की गयी है। बिजली और सड़क की तो बात ही दूर है।
इसी इलाके के जच्चा.बच्चा स्वास्थ्य  केन्द्र पहुंचे डॉ कुमार ने देखा कि पूरे अस्पताल को भैसों को तबेला बनाया जा  चुका है। जिसमें गांव के कोटेदार ने कब्जा कर रखा है। अस्पताल में न तो डॉएकर्मचारीए दवाईंयां सब नदारद थी। डॉ कुमार विश्वास ने रोष जताते हुए कहा कि क्या ये वही वीवीआईपी सीट हैं जहां से देश के युवराज राहुल गांधी सांसद हैं। क्या उन्हें इस क्षेत्र के लोगों का दुख.दर्द समझ नहीं आता। भरतलालए धर्मवर्त तिवारीए आशीष सिंहए अखिल सिंहए रजत सोनीए आदि मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2014
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
-->









 Type in