जनप्रिय कवि और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने अमेठी लोकसभा के सांसद राहुल गांधी को आड़े हाथों लिये प्रश्न किया है कि राहुल गांधी देश के विकास की बात करते हैं। लेकिन क्या वो बता सकते हैं कि पिछले 10 सालों में उन्होंने अमेठी के विकास के लिए क्या किया। अमेठी ब्लॉक के अन्तर्गत पवारे ग्राम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ कुमार ने कहा कि गांवों में न बिजली है और न ही पीने का साफ पानी। सड़कों जलभराव की समस्या से भरी हुई हैं। लेकिन फिर भी सांसद विकास की बात करते हैं। ये साफ अमेठी की जनता के साथ ठगैती और छल नहीं है तो और क्या है।
ग्राम पवारे में पहुंचे डॉ कुमार को ग्रामीणों ने अपनी समस्याऐं बताते हुए बताया कि यहां कि सांसद राहुल गांधी ने इस क्षेत्र के विकास के बारे में कुछ नहीं किया। यहां तक कि वो सालों से इस क्षेत्र में आये भी नहीं हैं। ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांवों में एक भी शौचालयए गांव से जुड़ी लिंक रोड नहीं हैए बिजलीए पीने का साफ पानी भी नहीं है। जनसभा में राकेश कुमार मिश्राए रामसमुझए सतीश कुमार यादवए दिनकरगिरीए राजेन्द्र प्रसाद पांडेए रामअवतार यादव आदि शामिल थे।
जनसभा के बाद डॉ कुमार विश्वास उन गरीबों के घर भी गये जिनके घर भारी बारिश के कारण गिर गये थे। जिनमें हरीश चन्द्र शुक्लाए राजेन्द्र प्रसाद पांडे आदि का घर गिर गया था। डॉ कुमार ने आप के कार्यकर्ताओं से जो संभव मदद हो सकती हैए करने का आह्वाहन किया है।
इसके बाद संग्रामपुर ब्लॉक के मिश्ररौली ग्राम में पहुंचे डॉ कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी में चुनावी लड़ाई दलाल बनाम आम आदमी है। जो दलाल हैं वो स्वंय भी खाते हैं और दूसरों को भी बांटते हैं। लेकिन वो पैसा एक आम आदमी की जेब काटकर निकालते हैं। हमारा उद्देश्य स्वराज्य लाना व देश की राजनीतिक व्यवस्था को बदलना है। हमें ऐसा लगता है कि हम काफी हद्द तक कामयाब भी हो रहे हैं।
यहां ग्रामीणों ने राहुल गांधी के बारे में बताया कि वो पांच सालों में एक बार चुनाव के समय एसपीजी की सुरक्षा के घेरे में आते हैं और अपना हाथ हिलाते हुए निकल जाते हैं। जनसभा में कुंदन मिश्राए डॉ अर्जुन शुक्लाए गाट पांडेए बंसीलालए सुरेन्द्र कुमार गुप्ताए रामदयाल वर्माए राकेश गुप्ताए राकेश सिंहए कल्लू सिंहए बबलू मिश्रा आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद रहे।
ब्लॉक संग्रामपुर के ठैंगहा ग्राम में डॉ कुमार विश्वास ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क किया। जिसमें पवन तिवारीएपुष्परा सिंहए शिवेन्द्र तिवारीए लालजी गुप्ताए विमल तिवारीए धीरेन्द्र तिवारी आदि शामिल रहे।
ब्लॉक संग्रामपुर के सहजीपुर ग्राम के मजरे गूजीपुर में जनसम्पर्क के दौरान बृजरानी सिंह ने नल के लिए डॉ कुमार से शिकायत की कि हम लोगों को पीने के पानी तक की व्यवस्था भी नहीं की गयी है। बिजली और सड़क की तो बात ही दूर है।
इसी इलाके के जच्चा.बच्चा स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे डॉ कुमार ने देखा कि पूरे अस्पताल को भैसों को तबेला बनाया जा चुका है। जिसमें गांव के कोटेदार ने कब्जा कर रखा है। अस्पताल में न तो डॉएकर्मचारीए दवाईंयां सब नदारद थी। डॉ कुमार विश्वास ने रोष जताते हुए कहा कि क्या ये वही वीवीआईपी सीट हैं जहां से देश के युवराज राहुल गांधी सांसद हैं। क्या उन्हें इस क्षेत्र के लोगों का दुख.दर्द समझ नहीं आता। भरतलालए धर्मवर्त तिवारीए आशीष सिंहए अखिल सिंहए रजत सोनीए आदि मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com