Posted on 06 September 2013 by admin
कमला नेहरु गु्रप आंफ् इंस्टीट्यूशन्स के फरीदीपुर स्थित प्रबंध संकाय में गुरुवार को श्रद्धापूर्वक शिक्षक दिवस मनाया गया । सर्वप्रथम संस्थान के निदेशक प्रो० पीयूष पाण्डेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर व समस्त प्रवक्ताओं ने केक काटकर एवं समस्त बीबीए व एमबीए छात्र छात्राओं ने गुरुजनो को उपहार देकर शिक्षक दिवस की बधाई दी ।
वही इस मौके पर उपस्थित सभी लोगो ने डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भी याद किया । कमला नेहरु प्रबंध संकाय मे आयोजित शिक्षक दिवस समारोह के दौरान निदेशक प्रो० पीयूष पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक युगनिर्माता की भूमिका अदा करता है । उसके वचन शिष्यों के लिए सूर्य के किरण के समान उजाला फैलाते है । यहां शिष्य रुपी फूल की रखवाली गुरु माली के समान करता है । समारोह में समस्त छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक व रंगारग कार्यव्रहृम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया ।
कार्यव्रहृम के दौरान प्रबंध संकाय के निदेशक प्रो० पीयूष पाण्डेय समेत समस्त प्रवक्ता निखिल श्रीवास्तव, डा० इन्द्रजीत कौर, डा राम सागर सिंह, टीनू कौर, अर्चना सिंह, विवेक उपाध्याय, विनिश नाथ ओझा, आन्नद सिन्हा, सर्वेदर सिंह, पंकज त्रिपाठी, मैथ्यू भास्कर सिंह, रहिबा भास्कर सिंह, दानिश अंसारी एवं विभोर श्रीवास्तव मौजूद रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 September 2013 by admin
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय ) ने अवगत कराया है कि नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2012 में निर्वाचन लड़ने वाले समस्त उम्मीदवार जिनकी जमानत धनराशि आयोग के मानकानुसार वापस होनी थी एवं उनके द्वारा निर्वाचन व्यय विवरण तथा जमानत वापसी का प्रार्थना पत्र समयान्तर्गत कार्यालय में प्रस्तुत किया गया था, परन्तु कतिपय उम्मीदवारों द्वारा जमानत वापसी के आदेश सम्बन्धी मूल चालान कार्यालय से प्राप्त नही किये गये है एवं कुछ उम्मीदवारों द्वारा जमानत वापसी हेतु आदेश वाला मूल चालान कार्यालय से प्राप्त कर लिया गया परन्तु किन्ही कारणवश उनको आज पर्यन्त जमानत वापसी की धनराशि प्राप्त नही हुई है।
उन्होंने ऐसे उपरोक्त प्रकार के समस्त उम्मीदवारों को सूचित किया है कि अपनी पासबुक की छायाप्रति जिस पर खाता संख्या एवं बैंक का प्थ्ैब्कोड स्पष्ट रूप से अंकित हो किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय अवधि के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय), कलेक्ट्रेट आगरा में एक सप्ताह के अन्दर स्वंय उपस्थित होकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें अन्यथा उम्मीदवारों को वापस की जाने वाली जमानत धनराशि वापस किया जाना सम्भव न होगा और नियमानुसार प्राप्ति लेखा शीर्षक में जब्ती/समपहरण की कार्यवाही की जायी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 September 2013 by admin
पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय ‘‘टास्क फोर्स‘‘ की बैठक 06 सितम्बर को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 September 2013 by admin
जिला समाज कल्याण अधिकारी, ने अवगत कराया है कि सामान्य वर्ग के ऐसे व्यक्ति, जिनकी आय शहरी क्षेत्र में 25546/-से कम एवं ग्रामीण क्षे़त्र में रू0 19884/-से कम है, एवं जिनकी पुत्री की शादी सम्पन्न होने वाली हो, से अपेक्षा की जाती है कि वह अपनी पुत्री की शादी अनुदान हेतु रू0 10000/एवं गम्भीर बीमारी के इलाज हेतु रू0 5000/-प्राप्त करने हेतु निर्धारित रूप पत्र पर पूर्ण औपचारिकताओं सहित आवेदन पत्र अपनी सम्बन्धित तहसील में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। विस्तृत जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी, संजय प्लेस, आगरा के कार्यालय से की जा सकती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 September 2013 by admin
पुलिस प्रशासन के मुखिया कप्तान साहब जनपद की पुलिस व थानाध्यक्ष अब केवल जमीनो पर अतिव्रहृमण कराकर कब्जा दिलाने का ही कार्य करेगी । आये दिन पुलिसिया कार्यशैली धीरे धीरे बदलती जा रही है अैवध निर्माण को रोकने के बजाय कब्जा कराकर निर्माण कार्य कराने मे मशगूल है थानाध्यक्ष ।
थाना चांदा अन्तर्गत कोईरीपुर मे राजमनि मौर्य के घर के ठीक सामने आबादी की जमीन पर पडोस के दबंगो ने थाना के लोगो को महराह करके राममनि के घर के ठीक सामने चार फुट उहृंची दिवाल बनाकर घर का सेहन निकास ही बन्द कर दिया है । घर के सामने मौजूद छप्परो व जानवरो की सरिया को तोड फोड कर नष्ट कर दिया । गांव के मनोज कुमार, राम शिरोमणि व मो० इस्लाम ने मिलकर थाना की पुलिस को हमराह करके दिनो दिन छप्परो को गिराकर दीवाल का निर्माण कर लिया ।
भुक्त भोगी राजमणि थाने का कई दिन चक्कर लगाता रहा बल्कि उल्टे पांव स्थानीय पुलिस राजमणि के पुत्र कृष्ण कुमार को मोबाइल चोरी व किसी अन्य गम्भीर मामले मे चालान कर जेल भेजने पर अमादा है । भुक्त भोगी ने पुलिस प्रशासन के मुखिया कप्तान साहब को प्रार्थना पत्र देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी है । वैसे यह कोई नया मामला नही है जहां सम्पत्त्ति के मामले मे धनबली व बाहुबली हो वहां रुपये के आगे तो सिर झुकाकर नमस्कार करना आदत ही है । ऐसे मे अवैध निर्माण रोकने की जहमत पुलिस कैसे कर सकती है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 September 2013 by admin
थाना कूरेभार अन्तर्गत जूडापटटी गांव मे जी.आर.पी. ने मुखबिर की सूचना पर रिटायर्ड हवलदार के घर मारा छापा । धक्का मुक्की और मार पीट मे हुई मौत । परिजनो ने एस.ओ. के खिलाफ लगाया हत्या का आरोप ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की बीती शाम अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना स्टेशन के निकट युवक की हत्या ३०२ में वांछित हत्या आरोपी वरुण दूबे पुत्र भगवान दूबे गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने भगवान दूबे की पुत्री की शादी सुलतानपुर जनपद के कूरेभार थाना क्षेत्र के जूडापटटी गांव के धीरेन्द्र मिश्रा के पुत्र आकाश मिश्रा के साथ तय हुई ।
मुखबिर की सूचना पर जी.आर.पी. पुलिस बुधवार की बीती शाम कूरेभार जूडापटटी गांव पहुंच गई दबिश के दौरान जब हत्या आरोपी नही मिला तो पुलिस ने टैफिक पुलिस के रिटार्यड हवलदार रामरुप मिश्रा पुत्र पं. दीनबन्धु मिश्रा ६८ वर्ष के साथ धक्का मुक्की के दौरान मौत हो गयी । मृतक के परिजनो की तहरीर पर कूरेभार पुलिस ने जी.आर.पी. दरोगा के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की । उधर पुलिस ने शव रख कर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
उधर इस घटना के बावत जी.आर.पी.दरोगा के ज्ञान प्रकाश तिवारी के जानकारी की गयी तो यह आरोप निराधार बताया और कहा कि हमारे यहां ३०२ धारा वंछित वरुण दूबे के तलाश मे स्थानीय पुलिस को साथ लेकर दबिश देने गये थे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 September 2013 by admin
विद्युत करेन्ट की चपेट मे आकर गम्भीर रुप से झुलसे युवक को परिजनो ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया ।
प्राप्त सूचना के अनुसार कूरेभार थाना क्षेत्र अन्र्तगत लम्कना गांव निवासी राम चरित कोरी पुत्र हरीराम ३० वर्ष बुधवार को घर मे विद्युत करेन्ट से गम्भीर रुप से झुलस गया परिजनो ने गम्भीर रुप से झुलसे युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर चिकित्सको ने मृत्यु घोषित कर दिया सूचना पर पहंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 September 2013 by admin
शव का पोस्टमार्टम कराने आये परिजनो व ग्राम सभा सदस्यो के बीच मे अचानक लगी चलने से ग्र्राम सभा सदस्य हरिकेष सिंह पुत्र त्रियुगी नारायण सिंह गंभीर रुप ये घायल हो गया ।
शव यात्रियों में भगदग हो गई आनन फानन मे घायल को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां गम्भीर दशा देख कर ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया गया । खबर लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर नही मिली थी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना धम्मौर अन्तर्गत ग्रामसभा परवर भार प्रधान पति अजय सिंह की बीती रात संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई थी । थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा था जहां साय ४ बजे पोस्टमार्टम के बाद लाश लेने आये गांव वासी व परिजन इक्ठठा थे । इसी बीच भीड़ मे अचानक गोली चल गयी जिसमें ग्राम सभा सदस्य हरिकेष सिंह को गोली लगी और वही वह गिर गया गोली चलने से मौजूद लोगो में भगदड मच गयी ।
स्थानीय लोगो का कहना है कि एकत्र लोगो मे कुछ स्थानीय अराजक तत्व भी थे जो नशे मे भी थे । जो भी हो पुलिस लाइन परिसर और लाश के साथ आये पुलिस कर्मियों के रहते यह वारदात हुई जिससे लोगो मे आव्रहृोश व्याप्त है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 September 2013 by admin
साहित्य भण्डार एवं मीरा फाउण्डेशन इलाहाबाद द्वारा मीरा स्मृति सम्मान समारोह 8 सितम्बर को कला संगम उत्तरमध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित किया गया है जिसमें मीरा स्मृति व्याख्यान माला के अंतर्गत ‘हिन्दी कहानी में मध्य वर्ग’ विषय पर श्री रविन्द्र कालिया की अध्यक्षता में व्याख्यान होगा जिसमें मुख्य अतिथि प्रो0 काशीनाथ सिंह होंगे।
आयोजन समिति के विशिष्ट सहयोगी नंदल हितैषी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि व्याख्यान माला में वक्ता के रूप में सुश्री नासिरा शर्मा नई दिल्ली, डा0 रमाकांत श्रीवास्तव भोपाल, एवं डा0 दामोदर दत्त दीक्षित लखनउ उपस्थित रहेंगे। जिसका विषय प्रवर्तन डा0 आशीष प्रवर्तन द्वारा किया जायेगा। व्याख्यान माला का संचालन प्रो0 दिनेश कुशवाह करेंगे और संयोजन डा0 विजय अग्रवाल का होगा। व्याख्यान माला के पश्चात इस आयोजन में 5 लब्ध प्रतिष्ठि मनीषियों को सम्मानित किया जायेगा जिसमें प्रो. काशीनाथ सिंह वाराणसी, पद्यमश्री शम्सुर्रहमान फारूकी, इलाहाबाद, प्रो. राजेन्द्र कुमार इलाहाबाद, प्रो. रेवा प्रसाद द्विवेदी ‘सनातन’ वाराणसी एवं प्रो. वी. विजयालक्ष्मी, पाण्डिचेरी हैं।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री अशोक बाजपेयी करेंगे। इस अवसर पर नंदल हितैषी के ग्रंथ यंत्रवत सहित अपनी शताब्दी के नाम प्रो. दूधनाथ सिंह, आलोचना के आयाम- धनंजय वर्मा, ऋण गुणा ऋण तथा अन्य कहानियां-प्रो. राजेन्द्र कुमार, मंटो के खत-लिप्यंतरण-डा0 शहनवाज आलम, केदारनाथ अग्रवाल-गद्य की पगडंडिया, संपादक-प्रो संतोष भदौरिया, योग और अध्यात्म-सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय, कवि मित्रों से दूर-संपादन-अशोक त्रिपाठी, अजय तिवारी, तथा अनोखी आधुनिक कहानियां-दामोदर दत्त दीक्षित का लोकार्पण होगा। मीरा स्मृति सम्मान समारोह की स्थापना 2008 में हुई थी। तब से अब तक प्रतिवर्ष यह सम्मान देश के शीर्ष साहित्यकारों को दिया जाता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 September 2013 by admin
भारतीय राष्ट्र्रीय पत्रकार महासंघ का नये सत्र के लिए सदस्यता अभियान आगामी 16 सितम्बर से शुरू किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर उस जिले की सदस्यता ली जायेगी।
महासंघ के राष्ट्र्रीय महासचिव श्याम सुंदर सिंह पटेल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक जनपद के जिला मुख्यालय पर सदस्यता अभियान पूरे एक माह तक चलाया जायेगा और जिले के मुख्यालय सहित सभी तहसीलों के पत्रकारों को महासंघ से जोड़ा जायेगा। इलाहाबाद में 16 सितम्बर से सिविल लाइन्स स्थित कार्यालय में सदस्यता फार्म भराये जायेंगे। इस एक माह के भीतर जो भी सदस्य बनेंगे उन्हें ही वर्ष 2014 की कार्यकारिणी में शामिल किया जायेगा।सदस्यता के नवीनीकरण के लिए और नये सदस्यों की सम्बद्धता के लिए प्रत्येक तहसीलों में पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। श्री पटेल ने बताया कि 16 अक्टूबर के पश्चात जिला इकाईयों का पुर्नगठन किया जायेगा। जो 31 अक्टूबर तक चलेगा।एक नवम्बर से 15 नवम्बर के बीच सभी प्रदेश इकाईयों का पुर्नगठन कर लिया जायेगा और 16 नवम्बर से 30 नवम्बर के बीच राष्ट्र्रीय कार्यसमिति में भी आवश्यक संशोधन करके कार्यकारिणी घोषित कर दी जायेगी।सभी नवगठित इकाईयों का कार्यकाल दिसंबर 14 तक के लिए वैध होगा। सभ्ीा इकाईयों को जनवरी 14 तक अपना शपथ ग्रहण समारोह करा लेना अनिवार्य होगा।राष्ट्र्रीय कार्यकारिणी सहित उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 17-18 जनवरी 2014 को ओबरा सोनभद्र में आयोजित होने वाले राष्ट्र्रीय सम्मेलन में कराया जायेगा।श्री पटेल ने बताया कि इलाहाबाद के लिए मण्डल अध्यक्ष राम खेलावन पटेल एवं जिलाध्यक्ष सुभाष चन्द्र मिश्र सदस्यता प्रभारी बनाये गये हैं।
-डा0 भगवान प्रसाद उपाध्याय 9455324157
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com