साहित्य भण्डार एवं मीरा फाउण्डेशन इलाहाबाद द्वारा मीरा स्मृति सम्मान समारोह 8 सितम्बर को कला संगम उत्तरमध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित किया गया है जिसमें मीरा स्मृति व्याख्यान माला के अंतर्गत ‘हिन्दी कहानी में मध्य वर्ग’ विषय पर श्री रविन्द्र कालिया की अध्यक्षता में व्याख्यान होगा जिसमें मुख्य अतिथि प्रो0 काशीनाथ सिंह होंगे।
आयोजन समिति के विशिष्ट सहयोगी नंदल हितैषी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि व्याख्यान माला में वक्ता के रूप में सुश्री नासिरा शर्मा नई दिल्ली, डा0 रमाकांत श्रीवास्तव भोपाल, एवं डा0 दामोदर दत्त दीक्षित लखनउ उपस्थित रहेंगे। जिसका विषय प्रवर्तन डा0 आशीष प्रवर्तन द्वारा किया जायेगा। व्याख्यान माला का संचालन प्रो0 दिनेश कुशवाह करेंगे और संयोजन डा0 विजय अग्रवाल का होगा। व्याख्यान माला के पश्चात इस आयोजन में 5 लब्ध प्रतिष्ठि मनीषियों को सम्मानित किया जायेगा जिसमें प्रो. काशीनाथ सिंह वाराणसी, पद्यमश्री शम्सुर्रहमान फारूकी, इलाहाबाद, प्रो. राजेन्द्र कुमार इलाहाबाद, प्रो. रेवा प्रसाद द्विवेदी ‘सनातन’ वाराणसी एवं प्रो. वी. विजयालक्ष्मी, पाण्डिचेरी हैं।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री अशोक बाजपेयी करेंगे। इस अवसर पर नंदल हितैषी के ग्रंथ यंत्रवत सहित अपनी शताब्दी के नाम प्रो. दूधनाथ सिंह, आलोचना के आयाम- धनंजय वर्मा, ऋण गुणा ऋण तथा अन्य कहानियां-प्रो. राजेन्द्र कुमार, मंटो के खत-लिप्यंतरण-डा0 शहनवाज आलम, केदारनाथ अग्रवाल-गद्य की पगडंडिया, संपादक-प्रो संतोष भदौरिया, योग और अध्यात्म-सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय, कवि मित्रों से दूर-संपादन-अशोक त्रिपाठी, अजय तिवारी, तथा अनोखी आधुनिक कहानियां-दामोदर दत्त दीक्षित का लोकार्पण होगा। मीरा स्मृति सम्मान समारोह की स्थापना 2008 में हुई थी। तब से अब तक प्रतिवर्ष यह सम्मान देश के शीर्ष साहित्यकारों को दिया जाता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com