पुलिस प्रशासन के मुखिया कप्तान साहब जनपद की पुलिस व थानाध्यक्ष अब केवल जमीनो पर अतिव्रहृमण कराकर कब्जा दिलाने का ही कार्य करेगी । आये दिन पुलिसिया कार्यशैली धीरे धीरे बदलती जा रही है अैवध निर्माण को रोकने के बजाय कब्जा कराकर निर्माण कार्य कराने मे मशगूल है थानाध्यक्ष ।
थाना चांदा अन्तर्गत कोईरीपुर मे राजमनि मौर्य के घर के ठीक सामने आबादी की जमीन पर पडोस के दबंगो ने थाना के लोगो को महराह करके राममनि के घर के ठीक सामने चार फुट उहृंची दिवाल बनाकर घर का सेहन निकास ही बन्द कर दिया है । घर के सामने मौजूद छप्परो व जानवरो की सरिया को तोड फोड कर नष्ट कर दिया । गांव के मनोज कुमार, राम शिरोमणि व मो० इस्लाम ने मिलकर थाना की पुलिस को हमराह करके दिनो दिन छप्परो को गिराकर दीवाल का निर्माण कर लिया ।
भुक्त भोगी राजमणि थाने का कई दिन चक्कर लगाता रहा बल्कि उल्टे पांव स्थानीय पुलिस राजमणि के पुत्र कृष्ण कुमार को मोबाइल चोरी व किसी अन्य गम्भीर मामले मे चालान कर जेल भेजने पर अमादा है । भुक्त भोगी ने पुलिस प्रशासन के मुखिया कप्तान साहब को प्रार्थना पत्र देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी है । वैसे यह कोई नया मामला नही है जहां सम्पत्त्ति के मामले मे धनबली व बाहुबली हो वहां रुपये के आगे तो सिर झुकाकर नमस्कार करना आदत ही है । ऐसे मे अवैध निर्माण रोकने की जहमत पुलिस कैसे कर सकती है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com