Archive | September 5th, 2013

मुख्यमंत्री बीपीएल कार्डधारकों को मुफ्त साड़ी, कम्बल बांट रहे हैं

Posted on 05 September 2013 by admin

प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की गरीब जनता को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ तत्काल न दिये जाने सम्बन्धी बयान की उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी ने कड़ी निन्दा की है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मारूफ खान ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एक ओर जहां गरीबों तक खाद्य सुरक्षा जैसी ऐतिहासिक योजना के तहत सस्ता अनाज उपलब्ध कराने और इस योजना का लाभ पहुंचाने में अपनी असमर्थता जता रहे हैं और प्रदेश की खराब आर्थिक स्थिति का रोना रो रहे हैं वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री द्वारा बीपीएल कार्डधारकों को मुफ्त साड़ी, कम्बल बांटने में दिखायी जा रही रूचि से समाजवादी पार्टी सरकार का दोहरा चरित्र उजागर हुआ है।

प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस कदम से यह साफ हो गया है कि समाजवादी पार्टी गरीबों, किसानों एवं नौजवानों को मुफ्त में साड़ी, कम्बल, लैपटाप, टेबलेट बांटने के नाम पर भ्रष्टाचार करके प्रदेश पर आर्थिक बोझ डाल रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश की सरकार न तो नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है और न ही किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दे रही है। गन्ना किसानों का वर्तमान वर्ष का लगभग चार हजार करोड़ रूपये बकाया है और वह लगातार आंदोलन कर रहे हैं। इतना ही नहीं आज प्रदेश के तमाम लघु एवं मझोले उद्योग सरकार की गलत नीतियों के चलते मंदी की कगार पर हैं। प्रदेश की बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था एवं लगातार हो रहे साम्प्रदायिक दंगों के चलते प्रदेश के उद्योग असुरक्षा और अफसरशाही रवैये के चलते दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं। पश्चिमी उ0प्र0 की अधिकतर मिलें एवं कारखाने बंद हो चुके हैं और तमाम बंदी की ओर अग्रसर हैं। यही कारण है कि प्रदेश में कोई भी उद्योगपति उद्योग लगाने के लिए तैयार नहीं है।

प्रवक्ता ने कहा कि यूपीए सरकार ने बिना किसी भेदभाव एवं राजनीतिक मंशा के देश भर के सभी आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों को भोजन का अधिकार प्रदान किया है वहीं प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के प्रति उदसीन रवैया अपनाना प्रदेश की गरीब जनता के साथ खिलवाड़ है।

श्री खान ने कहा कि ऐसे समय में मुख्यमंत्री द्वारा मुफ्त में साड़ी और कम्बल आदि बांटने का ऐलान सिर्फ एक चुनावी शिगूफा है और प्रदेश की भोलीभाली जनता को गुमराह करने का प्रयास भर है। जिसे प्रदेश की जनता भलीभांति समझ रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

मृत्युजंय कुमार श्रीवास्तव के पुत्र आशुतोष लाल श्रीवास्तव का लम्बी बीमारी के बाद निधन

Posted on 05 September 2013 by admin

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सहायक स्थायीमंत्री मृत्युजंय कुमार श्रीवास्तव के पुत्र आशुतोष लाल श्रीवास्तव (28वर्ष), जनपद-फैजाबाद की लम्बी बीमारी के बाद आज हुये निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, सांसद ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

इस दुखद मौके पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक शोक सभा आयोजित कर मृत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिजनों को इस असह्य दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी।

स्व0 आशुतोष लाल श्रीवास्तव के निधन पर पूर्व एमएलसी श्री हरीश बाजपेयी, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, श्री मारूफ खान, श्री जीशान हैदर, श्री अशोक सिंह, श्री जे0पी0 सिंह, श्री सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव सहित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के स्थायीमंत्री श्री सज्जाद हसन, श्री कृष्णकान्त अवस्थी, श्री के0पी0 सिंह, श्री राना प्रताप सिंह, श्री विजय द्विवेदी, श्री मनोज शुक्ला, श्री द्वारिका प्रसाद शुक्ला, श्री रामदेव साहू, श्री मोहम्मद जमीर, श्री देशराज पाण्डेय आदि सभी कार्यालय के कर्मचारियों ने भी गहरा शोक व्यक्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

अषोका यूनिवर्सिटी लखनऊ में लाॅन्च

Posted on 05 September 2013 by admin

edited-dscn1878एक आगामी षिक्षा संस्थान अषोका यूनिवर्सिटी, जो भारतीय विद्यार्थियों को किफायती मूल्य में आईव्ी लीग़ की षिक्षा प्रदान करना चाहती है, ने नवाबों के षहर लखनऊ में अपने लाॅन्च की घोशणा की है और संभावित विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी और कार्लेटन काॅलेज़ के साथ सहयोग भारत में चार वर्शीय अन्डरग्रेजुएट प्रोग्राम यूएस माॅडल को जीवन्त बनाएगा और विष्वस्तर का एकेडेमिक अनुभव प्रदान करेगा। औद्योगिक हस्तियों की मदद से लोकहित अभियान अषोका यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों को सुनम्य और गहन अध्ययन उपलब्ध कराकर भारतीय उच्च षिक्षा की वर्तमान व्यवस्था में संतुलन स्थापित करने का एक प्रयास है। चुनने के लिए विस्तृत विशयों की श्रृंखला प्रदान करके यह यूनिवर्सिटी उन भारतीय विद्यार्थियों की आकस्मिक जरुरतों को पूरा करेगी, जो षिक्षा में उदार विकल्पों के लिए पष्चिम की यात्रा करते हैं।

भारत में अतिषीघ्र स्पेषियलाईज़ेषन के लिए बाध्य करने वाले प्लस-टू डिग्री सिस्टम में उलझे विद्यार्थियों के लिए अषोका यूनिवर्सिटी उनकी रुचि का निर्णय लेने से पहले खोज का एक प्रोग्राम पेष करती है। एक सुविकसित उदार षिक्षा को एक व्यवहारिक एप्लीकेषन प्रक्रिया के द्वारा मिलाया जाता है, जो विद्यार्थी की योग्यता और उसके अंकों का आंकलन करती है। अषोका यूनिवर्सिटी की षिक्षा के पहले दो सालों में गणितीय अभियोग्यता, एतेहासिक विष्लेशण, साहित्यिक विष्लेशण, नीति और विज्ञान एवं समाज़ जैसे क्षेत्रों में विस्तृत आधार के फाउन्डेषन कोर्स षामिल हैं। यह यूनिवर्सिटी कम्युनिकेषन स्किल्स भी विकसित करेगी, जिससे विद्यार्थी जिम्मेदार नेतृत्वकर्ता बनें। अपने तीसरे वर्श में विद्यार्थी सोषल इन्टर्नषिप भी पूरी करेंगे। एक बार जब अषोका के विद्यार्थियों को अपनी रुचि पहचानने और क्रिटिकल थिंकिंग को विकसित करने का मौका मिल जाएगा, तब वे अपने तीसरे वर्श में अपने मुख्य विशय चुन सकेंगे। अषोका षिक्षा की सबसे बड़ी विषेशता, 8 सेमेस्टर में 32 कोर्सों में विस्तृत गहराई, विस्तार और सुनम्य है। अषोका के ग्रेजुएट अधिक बौद्धिक विकास और विस्तृत सामाजिक परिदृष्य के साथ सामने आएंगे।edited-dscn1879

इसके रीज़नल लाॅन्च में विनीत गुप्ता, अषोका यूनिवर्सिटी के सहसंस्थापक और ट्रस्टी के साथ फैकल्टी सदस्य, प्रोफेसर माधवी मेनन (पीएचडी तुफ्त्स यूनिवर्सिटी, भूतपूर्व प्रोफेसर, अमेरिकन यूनिवर्सिटी, यूएसए) और प्रोफेसर जोनाथन गिल हैरिस (पीएचडी, यूनिवर्सिटी आॅफ ससेक्स, यूके, भूतपूर्व प्रोफेसर, जाॅर्ज वाॅषिंगटन यूनिवर्सिटी, यूएसए) मौजूद थे। उन्होंने भारतीय उच्च षिक्षा पर अपने विचार बताए और लखनऊ से उच्च षिक्षा के लिए विदेष में जाने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए संभावित अध्ययन विकल्पों का विवरण दिया।

अषोका यूनिवर्सिटी के सहसंस्थापक और ट्रस्टी विनीत गुप्ता ने कहा, ‘‘इस व्यवसाय में जहां मैंने 15 सालों से अधिक समय से विद्यार्थियों को सलाह दी है, यह देखकर मुझे कश्ट होता है, कि प्रतिवर्श भारतीय विद्यार्थी षिक्षा की गुणवत्ता के लिए विदेषों का रुख करते हैं। एक सोच वाले कुछ लोगों ने एक ऐसी यूनिवर्सिटी के निर्माण के हमारे लक्ष्य को समझा, जो हमारे विद्यार्थियों को उनके ही देष में विष्वस्तर की षिक्षा उपलब्ध कराए। हमें विष्वास है कि अषोका के edited-dscn1880ग्रेजुएट ‘विष्व के नागरिक और कल के नेतृत्वकर्ता’ होंगे।

अषोका यूनिवर्सिटी के लिए पूर्व आवेदन प्रक्रिया वर्तमान में जारी है, और विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाईट पर जाकर अपनी रुचि को आॅनलाईन दर्ज कर सकते हैं। इसका पहला बैच अगस्त 2014 में प्रारंभ होगा। प्रवेष प्रक्रिया के पूर्व आवेदन का राउन्ड नवंबर 2013 में प्रारंभ होगा।

edited-dscn1886

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

इस्पात उद्योग को प्रौद्योगिकीए कच्चे माल ाका संर्क्षण और बेहतर परिवहन पर ध्यान देना चाहिए . इस्पात मंत्री

Posted on 05 September 2013 by admin

सी आई आई  के इस्पाात सम्मेतलन 2013 में आज सभा को संबोधित करते हुए माननीय इस्पातत मंत्रीए श्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कहाए श्स्टील उत्पादकों को प्रतिस्पर्धी कीमतों पर इस्पात की विशेष ग्रेड का उत्पादन करने के लिए उपयुक्त प्रौद्योगिकी को अपनाने की जरूरत है।श् सम्मे लन का विषय था ष्वैश्विक प्रतिस्प र्धा के लिए रोडमैपरूदृ अवसर और चुनौतियांष्। कई उद्योग जगत और इस्पाथत उद्योग की जानी मानी हस्तियां इस अवसर पर मौजूद थीं। edited-honble-minister-of-steel-drawing-up-the-road-map-for-the-steel-industry-at-cii-steel-summit-2013

इस विषय पर विस्तादर से बोलते हुए माननीय इस्पाित मंत्री ने कहा ग्रामीण इलाकों मेंए जहां इस्पा त की पहुंच सीमित हैए इस्पाित के उपयोग के लिए एक विशाल संभावना है। उन्हों्ने निम्नइ ग्रेड अयस्कु के उपयोग के लिए पैलेटाइजेशन तकनीक अपनाने की आवश्यवकता पर बल दिया। उन्होंडने इस्पाेत उद्योग के संधर्भ में बोलते हुए कहाए श्प्रत्येिक इस्पापत उत्पारदक को व्यावसाय को और अधिक टिकाऊ बनाना चाहिए।

श्री वर्मा ने कहा कि भारतीय इस्पाऊत उद्योग को अनुसंधान और विकास में और अधिक निवेश करने की जरूरत है। उन्हों ने इस्पाकत के उत्पाेदन को प्रोत्सााहन देने के लिए इस्पाकत मंत्रालय द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया। उन्होंतने यह भी कहा कि कच्चेप माल की आवाजाही के लिए एक वैकल्पिक समाधान प्रदान करने के लिए स्लर्री पाईप्लाइन जैसी वैकल्पिक तकनीक एक महत्वमपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

edited-honble-minister-of-steel-addressing-the-gathering-at-the-cii-steel-summit-2013इस अवसर पर सेल के अध्याक्ष श्री सीण् एसण् वर्माए राष्ट्री य इस्पाएत निगम लिमिटेड के मुख्यस कार्यकारी निदेशकए श्री एण् पीण् चौधरीए सीआईआई के महानिदेशकए श्री चंद्रजीत बनर्जी के साथ इस्पारत मंत्रालय के अन्य  वरिष्ठ  अधिकारी और सीआईआई तथा उद्योग के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

मंसूरी समाज के मेघावी छात्र-छात्राएं सम्मानित

Posted on 05 September 2013 by admin

  • शिक्षा के बिना कोई समाज आगे नही बढ़ सकता-जावेद इकबाल मंसूरी

मंसूरी समाज के लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था जमीअतुल मंसूर द्वारा आज ए-ब्लाक कामनहाॅल दारूलशफा में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मंसूरी समाज के एक दर्जन से अधिक मेघावी छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।  edited-jamitul-mansoor-samman-photo-04-sep-13

समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि व संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री जावेद इकबाल मंसूरी ने कहा कि आज के यह मेघावी छात्र-छात्राएं आगे चलकर मंसूरी समाज को मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होने कहा कि शिक्षा के बिना कोई समाज आगे नही बढ़ सकता है। उन्होंने मंसूरी समाज के लोगों को ईद की बधाई देते हुए यह आहवान किया कि एक समय भूंखे रहकर भी अपने बच्चों को तालीम जरूर दिलाएं।

समारोह में बोलते हुए संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक डाॅ आर.ए.उस्मानी ने कहा कि केन्द्र सरकार को सच्चर कमीशन की सिफारिशों को पूरी तरह से तत्काल लागू करना चाहिए। अगर यह सिफारिशें केन्द्र सरकार लागू कर दे ंतो पिछड़े मुसलमानों की दशा में काफी सुधार होगा। उन्होने समारोह में सम्मानित होने वाले मंसूरी समाज के मेघावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि वह और लगन से पढ़ाई में जुट जायें।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे संस्था के जिला अध्यक्ष फारूख मंसूरी ने सभी लोगों को ईद की बधाई देते हुए कहा कि जमीअतुल मंसूर की ताकत तेजी से बढ़ रही है और संगठन प्रदेश के अधिकांश जिलों में मजबूती से काम कर रहा है।

समारोह का संचालन कर रहे प्रदेशिक उपाध्यक्ष हाजी सलीम अहमद मंसूरी ने मंसूरी समाज की एकता पर बल दिया। समारोह को पूर्व विधायक हाफिज इरशाद मंसूरी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुश्ताक मंसूरी, प्रदेशिक महामंत्री नौशाद आलम मंसूरी, जिला अध्यक्ष फारूख मंसूरी, इम्तियाज रसूल मंसूरी, अहतिशाम अली मंसूरी, मासूम मंसूरी आदि ने भी सम्बोधित किया।

समारोह में जिन मेघावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया उनमें मो0 अमन, मो0 अनस, दुअँा परवीन, सना परवीन, मो0 मुजम्मिल, आशिया फरहीन, शारिक कमाल, मो0 जावेद मंसूरी, सुम्बुला वारसी, सूफिया इस्लाम सना नईम, इन्सरा उस्मान, जोया परवीन, मन्नान उस्मानी आदि शामिल थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

देहली मुबारकपुर की घटना पर हिन्दू महासभा आगबबूला

Posted on 05 September 2013 by admin

  • पीडि़तों का हाल जानने घटनास्थल जायेगा हिन्दू महासभा का प्रतिनिधि दल
  • राज्यपाल को ज्ञापन देकर करेगी सपा सरकार की बर्खास्तगी की मांग

अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश ने अमेठी के देहली मुबारकपुर की घटना पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुये इस मामले में प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है और आरोप लगाया है कि इस घटना के पीडि़तों की समुचित मदद करने के बजाय मुस्लिम तुष्टिकरण के चलते प्रदेश सरकार इस मामले को न सिर्फ दबाने की कोशिश में लग गयी है बल्कि आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। हिन्दू महासभा ने हिन्दु परिवारों के जलाये गये घरों के पीडि़तों के हाल जानने के लिये एक प्रतिनिधि मण्डल भेजने का निर्णय लेते हुये कहा है कि देहली मुबारकपुर की घटना के साथ मौजूदा सपा सरकार में अब तक हुये राज्य के विभिन्न हिस्सों में साम्प्रदायिक दंगों की जानकारी के साथ प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन देकर सपा सरकार की बर्खास्तगी की मांग करेगी। अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष काशीनाथ ने कहा कि देहली मुबारकपुरक की घटना में मारे गये लोगों के पीडि़त परिवार को महज पांच लाख रूपये के दिये गये मुआवजे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये मांग की है कि इस घटना में मारे गये व्यक्ति के परिवार वालों को कम से कम 25 लाख रूपये, घायलों के निःशुल्क ईलाज के साथ-साथ पांच-पांच लाख रूपये का मुआवजा दिया जाये और जलाये गये घरों का शीघ्र पुनर्निर्माण कर उन्हें बसाया जाये इसके साथ ही एक परिवार की अपहृत की गयी लड़की का शीघ्र पता लगाया जाये। पार्टी अध्यक्ष ने देहली मुबारकपुर की घटना की वजह जानबूझ कर जमीनी रंजिश का रूप देने का आरोप लगाते हुये कहा है इस घटना वजह की वास्तविकता प्रदेश सरकार और दलितों के हितों का राग अलापने वाली बहुजन समाज पार्टी और दलित के घर बैठकर खाना खाने का नाटक करने वाले कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी सहित अन्य दलों को अच्छी तरह पता है। महज मुस्लिम वोटों के लालच में इस घटना में प्रभावित हुये हिन्दु परिवारों का कोई सुध नहीं ले रहा है और कुंडली मारकर चुपचाप बैठे हुये है। दूसरी ओर हिन्दू महासभा की प्रदेश संयोजक रीता राय ने इस मामले को पुरजोर के साथ उठाने के लिये पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंत्रणा करनी शुरू कर दी है और कहा कि देहली मुबारकपुर की घटना सहित मौजूदा सपा सरकार दौरान हुये साम्प्रदायिक झगड़ों में पीडि़त हिन्दु परिवारों को न्याय दिलाने के लिये हिन्दू महासभा सड़कों पर उतरेगी।

अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें: रीता राय- संयोजक अ0भा0 हिन्दू महासभा उ0प्र0 मो0-9935518747

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्यपाल ने शिक्षक दिवस पर बधाई दी

Posted on 05 September 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री बी0एल0 जोशी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर समस्त शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है।

राज्यपाल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर जारी अपने बधाई सन्देश में देश के महान शिक्षाविद् एवं पूर्व राष्ट्रपति, डा0 राधाकृष्णन को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि देश के भावी कर्णधारों को सुशिक्षित एवं सुसंस्कृत करने का दायित्व हमारे शिक्षकों का है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे शिक्षक अपनी समृद्ध परम्परा के अनुरूप मानवीय मूल्यों की प्रतिस्थापना हेतु सक्रिय भूमिका का निर्वाह करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष में आज 72,78,261 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई

Posted on 05 September 2013 by admin

उत्तराखण्ड की दैवी आपदा से पीडि़त लोगों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष में आज 72,78,261 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई, जिसका विवरण निम्नवत है-

क्र.सं. नाम धनराशि

1 महामंत्री, कोर्ट सेन्ट्रल बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट, मऊ 19600

2 निदेशक, कोषागार उ0प्र0, लखनऊ 5200

3 मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मऊ 530480

4 मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला चिकित्सालय, मऊ 11069

5 उपनिदेशक (प्रशासन/विपणन) राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद उ0प्र0, फैजाबाद 132109

6 जिला पूर्ति अधिकारी, मऊ 12183

7 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मऊ 25955

8 वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी (नलकूप), कार्यालय मुख्य अभियन्ता सिंचाई विभाग, वाराणसी 117400

9 अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड प्रथम दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि0, हाथरस 26300

10 खण्ड शिक्षा अधिकारी, मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ 401990

11 डाॅ0 जे0पी0 पाण्डेय, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, उन्नाव 180000

12 अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-2, लोक निर्माण विभाग, हमीरपुर 25000

13 खण्ड शिक्षा अधिकारी, कोपागंज, मऊ 441800

14 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,एटा 4840010

15 कार्य प्रबंधक, सिंचाई कार्यशाला खण्ड, बरेली 64400

16 मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उन्नाव 115800

17 प्रधानाध्यापक, श्रीमती बसन्त कु0मि0ल0मा0वि0 पिढ़वल घोसी, मऊ 9826

18 प्रधानाध्यापक, निकुम्भ विद्यापीठ जूनियर हाईस्कूल बकवल, मऊ 9000

19 प्रधानाध्यापक, जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय छिछौर करौंदी, मऊ 11700

20 प्रधानाध्यापक, किसान जूनियर हाईस्कूल रघौली घोसी, मऊ 7190

21 प्रधानाध्यापक, ए0जे0के0 बालिका जू0हाईस्कूल रसराय गंगा पब्वी, मऊ 7500

22 प्रधानाध्यापिका, दीनदयाल बालिका जू0हाईस्कूल भेलउर चंगेरी, मऊ 5683

23 प्रधानाचार्य, सर श्री राम इण्टर काॅलेज दौराला, मेरठ 10350

24 प्रधानाचार्य, सीता भारती हायर सेकेण्ड्री स्कूल जयदेवी नगर, मेरठ शहर 7000

25 प्राधानाचार्य,  गांधी इण्टर काॅलेज चण्डौस, अलीगढ़ 23009

26 प्रधानाचार्य, राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज परीक्षितगढ़, मेरठ 26080

27 प्रधानाचार्य, जय किसान कन्या इण्टर काॅलेज दुल्हैड़ा, मेरठ 5420

28 प्रधानाचार्य, राजकीय इण्टर काॅलेज हस्तिनापुर, मेरठ 21810

29 प्रधानाचार्य, श्री अनन्तदेव राय आरती देवी पूर्वमा0वि0 राजेन्द्र नगर, मऊ 6923

30 प्रधानाचार्य, श्री आत्मानन्द जैन हायर सेकेण्ड्री स्कूल हस्तिनापुर, मेरठ 11825

31 प्रधानाचार्य, कृपाराम जनता इण्टर काॅलेज सरूरपुर खुर्द, मेरठ 18400

32 प्रधानाध्यापक, वसीयतुल उच्चतर मा0जू0हाईस्कूल बैसवाड घोसी, मऊ 11355

33 प्रधानाचार्य, के0के0 इण्टर काॅलेज, मेरठ 25300

34 प्रधानाध्यापक, प्रबंद्ध अम्बेडकर यांत्रिक विद्यालय मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ 13753

35 प्रधानाचार्य, श्री गांधी इण्टर काॅलेज डौराली, मेरठ 5800

36 प्रधानाचार्य, श्रीमती सुशीला देवी वनस्थली बालिका इ0का0 परतापुर, मेरठ 10430

37 प्रधानाचार्य, जनता इण्टर काॅलेज खरखैदा, मेरठ 41000

38 प्रधानाचार्य, अशोक इण्टर काॅलेज सरावा, मेरठ 6660

39 प्रधानाचार्य, लोकप्रिय जनता इण्टर काॅलेज सिवाल खास, मेरठ 6750

40 प्रधानाचार्य, दुर्गाबाड़ी ए0वी0 कन्या इण्टर काॅलेज, मेरठ कैन्ट 21100

41 श्री जी0 सुदर्शन, टी0 नगर, चेन्नई, तमिलनाडु 5101

कुल योग 7278261ण्00

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनीं

Posted on 05 September 2013 by admin

  • अधिकारियों को दिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के सरकारी आवास पर आज जनता दर्शन आयोजित किया गया। लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपने दुःख-दर्द और समस्याओं की जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री को दी। फरियाद सुनने के उपरान्त उन्होंने अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों ने जनता दर्शन कार्यक्रम में अपनी विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन पत्र मुख्यमंत्री को स्वयं दिए। आज के कार्यक्रम में प्राप्त प्रार्थना पत्रों में लोगों ने आर्थिक सहायता, कृषि पट्टे, विद्युत आपूर्ति, स्थानांतरण, सड़क निर्माण, आवास आवंटन, पेय जल, अवैध कब्जे, पेंशन, राजस्व, भू-अभिलेखों में अनियमितता, नौकरी तथा निजी इलाज आदि से सम्बन्धित समस्याओं का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए सभी प्रार्थना पत्रों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश उच्चाधिकारियों को दिए। जनता दर्शन कार्यक्रम में अल्पसंख्यकों तथा महिलाओं सहित विभिन्न वर्गों के लोगों ने अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री को बताईं, जिनपर उन्होंने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा विभिन्न संगठनों व संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सार्वजनिक व सामूहिक हित से जुड़ी समस्याओं के सम्बन्ध में आवेदन पत्र दिए तथा जरूरी कदम उठाने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया।

edited-press-1उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 4 सितम्बर, 2013 को अपने सरकारी आवास  5, कालिदास मार्ग पर आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनते हुए।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र वर्मा, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती अनीता सिंह तथा श्री आलोक कुमार, विशेष सचिव मुख्यमंत्री श्री पंधारी यादव सहित शासन व प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुसलमानों का अत्याचार, मौन अखिलेश सरकार

Posted on 05 September 2013 by admin

अखिलेश सरकार पूरे प्रदेश में सांप्रदायिकता का माहौल पैदा कर रही है। पूरे प्रदेश में अनुसूचित वर्ग के साथ मुसलमान अत्याचार कर रहे है। सरकार और प्रशासन उन्हे पूरा संरक्षण दे रहा है। अखिलेश सरकार मौन है। उक्त बाते भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही। edited-bjp_up_president_press_photo1

डा0 बाजपेयी ने कहा कि सुल्तानपुर/अमेठी के देहली मुबारकपुर गांव में सम्प्रदाय विशेष के लोगों का झगड़ा अनुसूचित जाति के बसपा कार्यकर्ता के साथ था। 31 अगस्त की रात को सम्प्रदाय विशेष के लोगों ने उसे गोली मार दी। गांव में स्थित मस्जिद से ऐलान कर लोगों को उकसाया गया। फलस्वरूप गांव के कोटेदार द्वारा उपलब्ध कराये गये केरोसीन तेल से अनुसूचित जाति के लोगों के मकानों को जला दिया गया।

डा0 बाजपेयी ने आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण में अमेठी पुलिस की भूमिका गैरजिम्मेदाराना रही। पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों को घटना स्थल पर जाने से रोक दिया गया। कल मुझे भी घटना स्थल पर जाने से रोकने के लिए चार-चार जिलों का प्रशासन लगाया गया था जिससे सच सामने न आ सके। भाजपा कार्यकर्ताओं के कड़े प्रतिरोध के पश्चात पीडि़तों को जिलाधिकारी आवास पर बुलाकर मुझसे मिलाया गया।

डा0 बाजपेयी ने कहा पीडि़तों से मुलाकात के पश्चात वास्तविकता का पता चला। वहां अभी भी भय का वातावरण है। पीडि़तों को धमकियां मिल रही है। प्रशासनिक सहायता नाकाफी है। पीडि़तो ने बगल के गांव के स्कूल में शरण ले रखी है।

डा0 बाजपेयी ने प्रदेश सरकार से मांग किया कि मृतक के आश्रितों को 20 लाख रूपया का मुआवजा दिया जाये। सभी पीडि़तों को इंदिरा आवास दिया जाये। मुआवजा मयसमान और वास्तविकता पर आधारित हो। लापरवाह अफसरों पर कार्यवाही की जाये।

edited-bjp_up_president_press_photo2डा0 बाजपेयी ने बताया कि सपा सरकार के 17 माह में 56 से अधिक दंगे हो चुके है। अभी कल ही शामली में साम्प्रदाय विशेष के लोगों ने बाल्मीकि समाज के युवक की हत्या कर दी। दो अगस्त को छेड़खानी का विरोध कर रहे दो नौजवानों की हत्या मुजफ्फरनगर में सम्प्रदाय विशेष द्वारा पुलिस की मौजूदगी में कर दिया गया। 27 जुलाई को मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र में लाउडस्पीकर के विवाद में युवक की हत्या सम्प्रदाय विशेष के लोगों द्वारा कर दी गई।

डा0 बाजपेयी ने कहा कि सरकारी संरक्षण में पूरे प्रदेश में सम्प्रदाय विशेष के लोगों द्वारा आतंक का माहौल पैदा कर दिया गया है। अखिलेश सरकार प्रदेश को सांप्रदायिक आधार पर विभाजित करना चाहती है। डा0 बाजपेयी ने मुख्यमंत्री के जनता दर्शन के कार्यक्रम ढकोसला बताते हुए कहा कि आमजन का अपनी एक ही शिकायत को लेकर बार-बार जनता दर्शन में आना यह प्रमाणित करता है कि मुख्यमंत्री के पास भी समस्याओं का कोई समाधान नही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2013
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
-->









 Type in