प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की गरीब जनता को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ तत्काल न दिये जाने सम्बन्धी बयान की उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी ने कड़ी निन्दा की है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मारूफ खान ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एक ओर जहां गरीबों तक खाद्य सुरक्षा जैसी ऐतिहासिक योजना के तहत सस्ता अनाज उपलब्ध कराने और इस योजना का लाभ पहुंचाने में अपनी असमर्थता जता रहे हैं और प्रदेश की खराब आर्थिक स्थिति का रोना रो रहे हैं वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री द्वारा बीपीएल कार्डधारकों को मुफ्त साड़ी, कम्बल बांटने में दिखायी जा रही रूचि से समाजवादी पार्टी सरकार का दोहरा चरित्र उजागर हुआ है।
प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस कदम से यह साफ हो गया है कि समाजवादी पार्टी गरीबों, किसानों एवं नौजवानों को मुफ्त में साड़ी, कम्बल, लैपटाप, टेबलेट बांटने के नाम पर भ्रष्टाचार करके प्रदेश पर आर्थिक बोझ डाल रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश की सरकार न तो नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है और न ही किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दे रही है। गन्ना किसानों का वर्तमान वर्ष का लगभग चार हजार करोड़ रूपये बकाया है और वह लगातार आंदोलन कर रहे हैं। इतना ही नहीं आज प्रदेश के तमाम लघु एवं मझोले उद्योग सरकार की गलत नीतियों के चलते मंदी की कगार पर हैं। प्रदेश की बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था एवं लगातार हो रहे साम्प्रदायिक दंगों के चलते प्रदेश के उद्योग असुरक्षा और अफसरशाही रवैये के चलते दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं। पश्चिमी उ0प्र0 की अधिकतर मिलें एवं कारखाने बंद हो चुके हैं और तमाम बंदी की ओर अग्रसर हैं। यही कारण है कि प्रदेश में कोई भी उद्योगपति उद्योग लगाने के लिए तैयार नहीं है।
प्रवक्ता ने कहा कि यूपीए सरकार ने बिना किसी भेदभाव एवं राजनीतिक मंशा के देश भर के सभी आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों को भोजन का अधिकार प्रदान किया है वहीं प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के प्रति उदसीन रवैया अपनाना प्रदेश की गरीब जनता के साथ खिलवाड़ है।
श्री खान ने कहा कि ऐसे समय में मुख्यमंत्री द्वारा मुफ्त में साड़ी और कम्बल आदि बांटने का ऐलान सिर्फ एक चुनावी शिगूफा है और प्रदेश की भोलीभाली जनता को गुमराह करने का प्रयास भर है। जिसे प्रदेश की जनता भलीभांति समझ रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com