Categorized | लखनऊ.

अषोका यूनिवर्सिटी लखनऊ में लाॅन्च

Posted on 05 September 2013 by admin

edited-dscn1878एक आगामी षिक्षा संस्थान अषोका यूनिवर्सिटी, जो भारतीय विद्यार्थियों को किफायती मूल्य में आईव्ी लीग़ की षिक्षा प्रदान करना चाहती है, ने नवाबों के षहर लखनऊ में अपने लाॅन्च की घोशणा की है और संभावित विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी और कार्लेटन काॅलेज़ के साथ सहयोग भारत में चार वर्शीय अन्डरग्रेजुएट प्रोग्राम यूएस माॅडल को जीवन्त बनाएगा और विष्वस्तर का एकेडेमिक अनुभव प्रदान करेगा। औद्योगिक हस्तियों की मदद से लोकहित अभियान अषोका यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों को सुनम्य और गहन अध्ययन उपलब्ध कराकर भारतीय उच्च षिक्षा की वर्तमान व्यवस्था में संतुलन स्थापित करने का एक प्रयास है। चुनने के लिए विस्तृत विशयों की श्रृंखला प्रदान करके यह यूनिवर्सिटी उन भारतीय विद्यार्थियों की आकस्मिक जरुरतों को पूरा करेगी, जो षिक्षा में उदार विकल्पों के लिए पष्चिम की यात्रा करते हैं।

भारत में अतिषीघ्र स्पेषियलाईज़ेषन के लिए बाध्य करने वाले प्लस-टू डिग्री सिस्टम में उलझे विद्यार्थियों के लिए अषोका यूनिवर्सिटी उनकी रुचि का निर्णय लेने से पहले खोज का एक प्रोग्राम पेष करती है। एक सुविकसित उदार षिक्षा को एक व्यवहारिक एप्लीकेषन प्रक्रिया के द्वारा मिलाया जाता है, जो विद्यार्थी की योग्यता और उसके अंकों का आंकलन करती है। अषोका यूनिवर्सिटी की षिक्षा के पहले दो सालों में गणितीय अभियोग्यता, एतेहासिक विष्लेशण, साहित्यिक विष्लेशण, नीति और विज्ञान एवं समाज़ जैसे क्षेत्रों में विस्तृत आधार के फाउन्डेषन कोर्स षामिल हैं। यह यूनिवर्सिटी कम्युनिकेषन स्किल्स भी विकसित करेगी, जिससे विद्यार्थी जिम्मेदार नेतृत्वकर्ता बनें। अपने तीसरे वर्श में विद्यार्थी सोषल इन्टर्नषिप भी पूरी करेंगे। एक बार जब अषोका के विद्यार्थियों को अपनी रुचि पहचानने और क्रिटिकल थिंकिंग को विकसित करने का मौका मिल जाएगा, तब वे अपने तीसरे वर्श में अपने मुख्य विशय चुन सकेंगे। अषोका षिक्षा की सबसे बड़ी विषेशता, 8 सेमेस्टर में 32 कोर्सों में विस्तृत गहराई, विस्तार और सुनम्य है। अषोका के ग्रेजुएट अधिक बौद्धिक विकास और विस्तृत सामाजिक परिदृष्य के साथ सामने आएंगे।edited-dscn1879

इसके रीज़नल लाॅन्च में विनीत गुप्ता, अषोका यूनिवर्सिटी के सहसंस्थापक और ट्रस्टी के साथ फैकल्टी सदस्य, प्रोफेसर माधवी मेनन (पीएचडी तुफ्त्स यूनिवर्सिटी, भूतपूर्व प्रोफेसर, अमेरिकन यूनिवर्सिटी, यूएसए) और प्रोफेसर जोनाथन गिल हैरिस (पीएचडी, यूनिवर्सिटी आॅफ ससेक्स, यूके, भूतपूर्व प्रोफेसर, जाॅर्ज वाॅषिंगटन यूनिवर्सिटी, यूएसए) मौजूद थे। उन्होंने भारतीय उच्च षिक्षा पर अपने विचार बताए और लखनऊ से उच्च षिक्षा के लिए विदेष में जाने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए संभावित अध्ययन विकल्पों का विवरण दिया।

अषोका यूनिवर्सिटी के सहसंस्थापक और ट्रस्टी विनीत गुप्ता ने कहा, ‘‘इस व्यवसाय में जहां मैंने 15 सालों से अधिक समय से विद्यार्थियों को सलाह दी है, यह देखकर मुझे कश्ट होता है, कि प्रतिवर्श भारतीय विद्यार्थी षिक्षा की गुणवत्ता के लिए विदेषों का रुख करते हैं। एक सोच वाले कुछ लोगों ने एक ऐसी यूनिवर्सिटी के निर्माण के हमारे लक्ष्य को समझा, जो हमारे विद्यार्थियों को उनके ही देष में विष्वस्तर की षिक्षा उपलब्ध कराए। हमें विष्वास है कि अषोका के edited-dscn1880ग्रेजुएट ‘विष्व के नागरिक और कल के नेतृत्वकर्ता’ होंगे।

अषोका यूनिवर्सिटी के लिए पूर्व आवेदन प्रक्रिया वर्तमान में जारी है, और विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाईट पर जाकर अपनी रुचि को आॅनलाईन दर्ज कर सकते हैं। इसका पहला बैच अगस्त 2014 में प्रारंभ होगा। प्रवेष प्रक्रिया के पूर्व आवेदन का राउन्ड नवंबर 2013 में प्रारंभ होगा।

edited-dscn1886

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in