- शिक्षा के बिना कोई समाज आगे नही बढ़ सकता-जावेद इकबाल मंसूरी
मंसूरी समाज के लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था जमीअतुल मंसूर द्वारा आज ए-ब्लाक कामनहाॅल दारूलशफा में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मंसूरी समाज के एक दर्जन से अधिक मेघावी छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि व संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री जावेद इकबाल मंसूरी ने कहा कि आज के यह मेघावी छात्र-छात्राएं आगे चलकर मंसूरी समाज को मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होने कहा कि शिक्षा के बिना कोई समाज आगे नही बढ़ सकता है। उन्होंने मंसूरी समाज के लोगों को ईद की बधाई देते हुए यह आहवान किया कि एक समय भूंखे रहकर भी अपने बच्चों को तालीम जरूर दिलाएं।
समारोह में बोलते हुए संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक डाॅ आर.ए.उस्मानी ने कहा कि केन्द्र सरकार को सच्चर कमीशन की सिफारिशों को पूरी तरह से तत्काल लागू करना चाहिए। अगर यह सिफारिशें केन्द्र सरकार लागू कर दे ंतो पिछड़े मुसलमानों की दशा में काफी सुधार होगा। उन्होने समारोह में सम्मानित होने वाले मंसूरी समाज के मेघावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि वह और लगन से पढ़ाई में जुट जायें।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे संस्था के जिला अध्यक्ष फारूख मंसूरी ने सभी लोगों को ईद की बधाई देते हुए कहा कि जमीअतुल मंसूर की ताकत तेजी से बढ़ रही है और संगठन प्रदेश के अधिकांश जिलों में मजबूती से काम कर रहा है।
समारोह का संचालन कर रहे प्रदेशिक उपाध्यक्ष हाजी सलीम अहमद मंसूरी ने मंसूरी समाज की एकता पर बल दिया। समारोह को पूर्व विधायक हाफिज इरशाद मंसूरी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुश्ताक मंसूरी, प्रदेशिक महामंत्री नौशाद आलम मंसूरी, जिला अध्यक्ष फारूख मंसूरी, इम्तियाज रसूल मंसूरी, अहतिशाम अली मंसूरी, मासूम मंसूरी आदि ने भी सम्बोधित किया।
समारोह में जिन मेघावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया उनमें मो0 अमन, मो0 अनस, दुअँा परवीन, सना परवीन, मो0 मुजम्मिल, आशिया फरहीन, शारिक कमाल, मो0 जावेद मंसूरी, सुम्बुला वारसी, सूफिया इस्लाम सना नईम, इन्सरा उस्मान, जोया परवीन, मन्नान उस्मानी आदि शामिल थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com