- पीडि़तों का हाल जानने घटनास्थल जायेगा हिन्दू महासभा का प्रतिनिधि दल
- राज्यपाल को ज्ञापन देकर करेगी सपा सरकार की बर्खास्तगी की मांग
अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश ने अमेठी के देहली मुबारकपुर की घटना पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुये इस मामले में प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है और आरोप लगाया है कि इस घटना के पीडि़तों की समुचित मदद करने के बजाय मुस्लिम तुष्टिकरण के चलते प्रदेश सरकार इस मामले को न सिर्फ दबाने की कोशिश में लग गयी है बल्कि आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। हिन्दू महासभा ने हिन्दु परिवारों के जलाये गये घरों के पीडि़तों के हाल जानने के लिये एक प्रतिनिधि मण्डल भेजने का निर्णय लेते हुये कहा है कि देहली मुबारकपुर की घटना के साथ मौजूदा सपा सरकार में अब तक हुये राज्य के विभिन्न हिस्सों में साम्प्रदायिक दंगों की जानकारी के साथ प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन देकर सपा सरकार की बर्खास्तगी की मांग करेगी। अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष काशीनाथ ने कहा कि देहली मुबारकपुरक की घटना में मारे गये लोगों के पीडि़त परिवार को महज पांच लाख रूपये के दिये गये मुआवजे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये मांग की है कि इस घटना में मारे गये व्यक्ति के परिवार वालों को कम से कम 25 लाख रूपये, घायलों के निःशुल्क ईलाज के साथ-साथ पांच-पांच लाख रूपये का मुआवजा दिया जाये और जलाये गये घरों का शीघ्र पुनर्निर्माण कर उन्हें बसाया जाये इसके साथ ही एक परिवार की अपहृत की गयी लड़की का शीघ्र पता लगाया जाये। पार्टी अध्यक्ष ने देहली मुबारकपुर की घटना की वजह जानबूझ कर जमीनी रंजिश का रूप देने का आरोप लगाते हुये कहा है इस घटना वजह की वास्तविकता प्रदेश सरकार और दलितों के हितों का राग अलापने वाली बहुजन समाज पार्टी और दलित के घर बैठकर खाना खाने का नाटक करने वाले कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी सहित अन्य दलों को अच्छी तरह पता है। महज मुस्लिम वोटों के लालच में इस घटना में प्रभावित हुये हिन्दु परिवारों का कोई सुध नहीं ले रहा है और कुंडली मारकर चुपचाप बैठे हुये है। दूसरी ओर हिन्दू महासभा की प्रदेश संयोजक रीता राय ने इस मामले को पुरजोर के साथ उठाने के लिये पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंत्रणा करनी शुरू कर दी है और कहा कि देहली मुबारकपुर की घटना सहित मौजूदा सपा सरकार दौरान हुये साम्प्रदायिक झगड़ों में पीडि़त हिन्दु परिवारों को न्याय दिलाने के लिये हिन्दू महासभा सड़कों पर उतरेगी।
अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें: रीता राय- संयोजक अ0भा0 हिन्दू महासभा उ0प्र0 मो0-9935518747
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com