Posted on 23 September 2013 by admin
विवेक नगर निवासी कमला प्रसाद तिवारी ने कोतवाली नगर मे अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करार्इ है । कोतवाली मे दर्ज रिपोर्ट मे उन्होने बताया है कि उनकी पत्नी सरोजनी तिवारी बीते ƒƒ सितम्बर को घर से कही लापता हो गर्इ है ।
सरोजनी की खोजबीन के लिए श्री तिवारी ने अपने इष्ट मित्रो नात रिश्तेदारो सहित आस पास के जिलो की खाक छान डाली लेकिन उनका पता नही चला । कोतवाल जितेन्æ गिरि ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गायब महिला की खोजबीन की जा रही है ।
मादक पदार्थो की बिव्रâी जोरों पर
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 September 2013 by admin
तहसील क्षेत्र मे वनमाफियाओ के आगे पुलिस नतमस्तक है दिन दहाडे हरे पेडो की कटान की जा रही है। पुलिस व वन विभाग के अधिकारी सब कुछ देखकर अंजान बने हुए है।
क्षेत्र मे इन दिनो पेड कटान का खेल तेजी से चल रहा है जिसमें वन माफियाओं के साथ आरा मशीन संचालकों की मिली भगत है रात की बात तो दूर दिन मे भी हरे पेडो पर आरे चलाये जा रहे है। शीशम आम सागौन जैसे कीमती पेडो के अलावा फलदार वृक्षो पर भी आरे चलाये जा रहे है जिस पर वन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियो की नजर नही पड रही है।
शंभूगंज सखौली वधूपुर रुपी का पूरा, बेदूपारा मदनपुर, पनियार कोथरा, चांदा, सोनावा आदि गांवो में पेड कटान चल रहा है। सुनियोजित ढंग से लकडहारे बागो मे वीराना देखकर पहुंच जाते है। इसके बाद पेड पर धडाधड आरा मशीन चलाना शुरु हो जाता है।
सूत्रो की माने तो पेड कटान करने वालो पर मेहनताना निर्धारित होता है जिसके अनुरुप समय सीमा के भीतर ठेके हिसाब से पेड काटे जाते है पेड कटान के बाद कटी लकडी पहुंचा दी जाती है यह खेल लम्बे पैमाने पर चल रहा है इस खेल मे बन विभाग व पुलिस विभाग की भी मिलीभगत है जिसके चलते पेड कटान करने वालो के खिलाफ ठोस कार्यवाही नही हो पा रही है। इसे क्षेत्रवासियो में रोष व्याप्त है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 September 2013 by admin
गौरतलब हो कि बीते शनिवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने मुजफफरनगर दंगों के बाद भाजपा विधायको के गिरफतारी के विरोध मे समाजवादी पार्टी के मंत्री आजम खान का पुतला फूंक रहे थे कि वहां भारी मात्रा मे पुलिस बल पहुंचा पुलिस को देखते ही कार्यकर्ता इधर उधर घरो मे चले गये । सूत्रो के अनुसार कार्यकर्ताओं को घर से निकाल निकाल कर उन पर लाठियां बरसार्इ । लगभग दर्जन भर कार्यकर्ताओ को शाम को एसåडीåएमå की अदालत मे पेश किया गया जहां से निजी मुचलके पर उन्हे छोड़ दिया गया ।
इस बात की जानकारी होने पर वरिष्ठ भाजपा नेताओ ने इस बाबत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो से वार्ता की । चहुंओर से पुलिस के इस —त्य की निंदा की जा रही है । अब आम जनता इस बात का प्रश्न उठा रही है कि यदि भाजपा के विधायको की गिरफतारी की जा सकती है तो सपा के मंत्री को गिरफ्तार क्यो नही किया जा रहा और भी समाजवादी पार्टी के नेता जो —त्य मे शामिल रहे है उनको सरकार क्लीन चिट आखिर क्यो दे रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 September 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 22 सितम्बर, 2013 को अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर ओबामा प्रशासन के मुख्य कृषि वार्ताकार श्री इस्लाम सिददीकी के साथ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 September 2013 by admin
बैठक के दौरान कृषि तकनीकों तथ फसलों की रक्षा इत्यादि मुददों पर चर्चा हुर्इ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज यहां उनके सरकारी आवास पर अमेरिका में ओबामा प्रशासन के मुख्य कृषि वार्ताकार श्री इस्लाम सिददीकी ने भेंट की। भेंट के दौरान दोनों ने कृषि के क्षेत्र में विभिन्न स्तरों पर उत्तर प्रदेश तथा अमेरिका के मध्य सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।
बैठक के दौरान अमेरिका सिथत कृषि विश्वविधालयों तथा उत्तर प्रदेश के कृषि विश्वविधालयों के मध्य तकनीकी सहयोग पर भी सकारात्मक चर्चा हुर्इ। प्रदेश में कृषि को और बढ़ावा देने तथा उपज की हानियों (पोस्ट हार्वेस्ट लासेज) को कम करने के लिए अमेरिकी तकनीकी के उपयोग पर भी विस्तृत चर्चा हुर्इ। श्री सिददीकी ने मुख्यमंत्री को कृषि तकनीकियों, कटार्इ के उपरान्त फसलों के प्रबन्धन (पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेण्ट) तथा कृषि के मशीनीकरण (फार्म मैकेनाइजेशन) को समझने तथा स्व-अनुभव के लिए अमेरिका आमंत्रित किया।
बैठक के दौरान बुन्देलखण्ड क्षेत्र की समृद्धि के लिए वहां जैतून, कपास तथा मसालों की खेती को बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुर्इ। यही नहीं पूरे प्रदेश में होने वाली फसलों के व्यापक सर्वेक्षण के उपरान्त समीक्षा पर भी विचार-विमर्श हुआ तथा फसल नियोजन (क्राप प्लानिंग) पर भी वार्ता हुर्इ।
बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, कृषि मंत्री श्री आनंद सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग तथा एग्रीकल्चर टुडे ग्रुप के डा0 एम0जे0खान भी उपसिथत थे।
ज्ञातव्य है कि अविभाजित उत्तर प्रदेश के हल्द्वानी क्षेत्र में जन्म लेने वाले श्री इस्लाम सिददीकी ने उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर यूनीवर्सिटी (वर्तमान में गोविन्द बल्लभ पंत यूनीवर्सिटी आफ एग्रीकल्चर एण्ड टेक्नोलाजी) पंतनगर से बी0एस0 की डिग्री प्राप्त की। कृषि क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें ओबामा एडमिनिस्ट्रेशन में मुख्य कृषि वार्ताकार (चीफ एग्रीकल्चरल नेगोशिएटर) नियुक्त किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 September 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के
राज्य सभा से सासं द श्री माहे न सिहं के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।
आज यहा ं जारी एक शाके सदं श्ेा में मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री माहे न सिहं
एक सच्चे समाजवादी थे। वे आम जनता की समस्याओं के प्रति बेहद
सवेंदनशील थ।े वे समाज के कमजोर वगार्ें के लागेों की मदद के लिए सदैव
तत्पर रहते थे।
मुख्यमत्रं ी ने दिवगं त आत्मा की शांि त की कामना करते हुए श्री सिहं के
शाके सतं प्त परिजनो ं के प्रति हार्दिक सवं दे ना व्यक्त की है।
ज्ञातव्य है कि श्री सिहं कर्इ दिनो ं से बीमार चल रहे थे और दिल्ली के
एम्स में इलाज के लिए भर्ती थ,े जहा ं आज शाम उन्होंने अनितम सासं ली। वे 68
वर्ष के थे और अपने पीछे पत्नी तथा दो पुत्रिया ं छाडे ़ गए है।ं
अपने जीवनकाल के दौरान श्री माहे न सिहं तीन बार लाके सभा के सदस्य
चुने गए तथा दो बार उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य भी रहे। इसके
अतिरिक्त वे विभिन्न ससं दीय समितियों के सदस्य भी रह।े वर्तमान में वे राज्य
सभा के सदस्य थ।े अपने शुरूआती समय में वे छात्र राजनीति में भी सक्रिय
रहे। वे डा0 राम मनोहर लोहिया की विचारधारा से प्रभावित थे और इमरजेन्सी
के दौरान 20 महीने के लिए जले में रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 September 2013 by admin
पारिवारिक न्यायालय से पुनर्मिलन हुये चार दम्पतितयों को किया सम्मानित
लोक अदालतों के माध्यमों से त्वरित,सस्ता व सर्व सुलभ न्याय की उपलब्धता के कारण आम जनता को इस सम्बन्ध में व्यापक रूप से जागरूक किये जाने का निर्णय लिया गया है ताकि विशेषत: सामाजिक, पारिवारिक तथा जन उपयोगी सेवाओं की शिकायत से सम्बनिधत वादकारियों को अनावश्यक रूप से थाने और न्यायालयों में चक्कर न काटने पडे़ और उन्हें अपने प्रकरण में समय से राहत मिले जिससे समाज में समरसता बने।
यह बात स्थानीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला न्यायाधीश शशिकान्त ने आज स्थानीय दीवानी कचहरी में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर द्वारा आयोजित गोष्ठी में कही।
उनका कहना था कि लोक अदालतों के माध्यम से पारिवारिक वादों के निस्तारण का उनका वेहतर अनुभव रहा है। इससे पति-पत्नी के मध्य नये सिरे से सुखद जीवन को आरम्भ करने में मदद मिलती है । आज उन्होंने इस अवसर पर आठ ऐसे युगलों को आमंत्रित भी किया था जो किन्ही कारणों से वर्षो से एक दूसरे से अलग रहकर न्यायालयों में केस लड़ रहे थे। आज ऐसे चार जोड़ो को आपसी सुलह के उपरान्त नव दाम्पत्य जीवन की वधार्इ देते हुए पुष्प मालाओं तथा मिष्ठान वितरित कर सम्मानित भी किया गया। साथ ही उनके अधिवक्ताओं को भी इस वेहतर कार्य के लिए वधार्इ दी गर्इ।
जिला न्यायाधीश ने गोष्ठी में अपने विचार प्रकट करते हुए स्थानीय यूको बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक अजर्ुन सिंह को भी वधार्इ दी कि उन्होंने लगभग 6 करोड़ रूपये के वादों का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से कराते हुए दो करोड़ रूपये की धनराशि की रिकवरी करने में सफलता प्राप्त की । उन्होंने वादकारियों से अपील की कि वे इस मुहिम का लाभ उठायें तथा स्थायी लोक अदालतों के माध्यम से इसकी सीमा के अन्दर आने वाले वादों का त्वरित निस्तारण करायें।
इससे पूर्व अपर जिला जज संगीता श्रीवास्तव ने महिला उत्पीड़न के मामलों पर चर्चा करते हुए बताया कि ऐसे मामले बच्चों में संस्कारों के अभाव के कारण होते हैं। आज का समाज बदल रहा है। प्रतिशोध, निष्ठा, एवं विश्वास की कमी, धनलोलुपता, भ्रष्टाचार, जालसाजी और यौन शोषण आदि का कारण यही है कि ऐसे अपराधियों को उचित संस्कार नही मिले हंै या वह विधिक एवं नैतिक रूप से अशिक्षित है। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ायें तो उपरोक्त प्रकृतित के वाद थाने और न्यायालय में कम से कम आयेंगे।
नरेन्द्र कुमार सिंह एडवोकेट ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए दावा किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस सम्बन्ध में काफी जागरूकता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि मध्यस्ता केन्द्र के माध्यम से पारिवारिक एवं घरेलू हिस्सा के प्रकरण जो कि क्षणिक आवेश में हो जाते है उनका निस्तारण सफल रहा है।
न्यायिक अधिकारी श्रीमती संध्या चौधरी, स्थानीय यूकों बैंक के वरिष्ठ प्रबंधन अजर्ुन सिंह स्थानीय बार के सचिव एवं अध्यक्ष, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन ) हरनाम सिंह ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सुझाव दिये।
कार्यक्रम के आरम्भ में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव चन्द्र प्रकाश तिवारी द्वारा प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया गया । उन्होंने बताया कि प्रत्येक तहसील में 25 पैरा लीगल वालनिटयर्स कार्यरत हैं जिनकी संख्या भविष्य में बढाकर 50 किये जाने की योजना है।
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के अन्तर्गत मध्यस्ता केन्द्र भी कार्यरत हंै जिसमें 2009 से अब तक काफी मामलों को सुलझाया जा चुका है तथा परामर्श केन्द्र के माध्यम से पारिवारिक मामलों से वर्ष 2013 में ही लगभग 150 मामलों में समझौता कराया जा चुका है।
कार्यक्रम में पारिवारिक न्यायाधीश सुदीप कुमार बनर्जी ने आज के सुलह करने वाले जोड़े ओमेन्द्र कुमार एवं ममता, फरमान एवं अफसाना, वीरू एवं श्रीमती रेखा, आशीष एवं डिम्पल के जोड़ो की आपस में सुलह कराकर जनपद न्यायाधीश से आर्शीवाद दिलाया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 September 2013 by admin
सेवा में,
श्रीमान सम्पादकसंवाददाता महोदय
लखनऊ।
महोदय,
उत्तर प्रदेश सरकार की तुषिटकरण नीतियों एवं भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की गिरफ्तारी के विरोध में लखनऊ महानगर के कार्यकर्ता कल दिनांक 23 सितम्बर 2013, दिन सोमवार को अपरान्ह 12 बजे जिला कलेक्ट्रेट कैसरबाग पर धरना देंगे। धरने में पार्टी के वरिष्ठ नेतागण उपसिथत रहेंगे।
अत: आप अपने सम्मानित प्रेस से प्रेस प्रतिनिधि व छायाकार भेजकर धरने की कवरेंज कराने का कष्ट करें।
सधन्यवाद।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 September 2013 by admin
यहाँ से आज जाने वाली तीन उड़ानों में 950 हज यात्रियों की सीटों की बुकिंग की गयी है। आज की पहली दो उड़ानों के जरिये चौधरी चरण सिंह एअरपोर्ट से 650 हज यात्री मदीना के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। पूर्वाà 11:40 बजे जाने वाली फ्लाइट संख्या एस0वी0 5753 से 169 पुरुष व 131 महिला तथा अपराà 02:40 बजे जाने वाली फ्लाइट संख्या एस0वी0 5755 से 187 पुरुष व 163 महिला हज यात्रियों ने परवाज किया है। पहली फ्लाइट अपने निर्धारित समय से 30 मिनट पहले तथा दूसरी फ्लाइट अपने निर्धारित समय से 25 मिनट पहले रवाना हुर्इ। तीसरी फ्लाइट संख्या एस0वी0 5751 आज रात्रि 08:20 बजे प्रस्थान करेगी। इसकी सभी 300 सीटों के लिए 161 पुरुष व 139 महिला हज यात्रियों ने बुकिंग करायी है।
यह जानकारी हज अधिकारी श्री तनवीर अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि कल 23 सितम्बर को भी तीन उड़ानें मदीना के लिए उडेंगी जिनके लिए कुल 950 हज यात्री बुकिंग करा चुके हैं।
अब तक 25841 हज यात्री हुए रवाना : प्रदेश से अब तक लखनऊ, वाराणसी एवं दिल्ली एयरपोर्ट से कुल 25841 हज यात्री मदीना के लिए रवाना हो चुके हैं। इनमें से 9977 ने लखनऊ से, 4430 ने वाराणसी और 11434 ने दिल्ली से अपनी-अपनी उड़ानें पकड़ी हैं।
मदीना में 02 हज यात्रियों का निधन : मदीना पहुंचे प्रदेश के दो हज यात्रियों का निधन हो गया है। इनमें से एक रामपुर जिले के जमाल अहमद (यूपीएफ 1564-2) थे जिनकी उम्र लगभग 86 साल थी और दूसरे संत कबीर नगर जिले के मनुल्लाह (यूपीएफ 22946) थे जिनकी उम्र लगभग 67 साल थी।
सम्पर्क सूत्र- सूचना अधिकारी खुर्शीद अहमद
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 September 2013 by admin
प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खां ने लम्बे अरसे से बीमार चल रहे राज्य सभा सांसद व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री मोहन सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यä किया है। उन्होंने ने कहा कि श्री मोहन सिंह के निधन से प्रदेश व देश में समाजवादी आन्दोलन को अपूर्णीय क्षति हुर्इ है।
आज जारी एक शोक सन्देश में श्री आज़म खां ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकसंतप्त परिवार को इस दु:ख को वहन करने की शä प्रिदान करने की र्इश्वर से कामना की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com