गौरतलब हो कि बीते शनिवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने मुजफफरनगर दंगों के बाद भाजपा विधायको के गिरफतारी के विरोध मे समाजवादी पार्टी के मंत्री आजम खान का पुतला फूंक रहे थे कि वहां भारी मात्रा मे पुलिस बल पहुंचा पुलिस को देखते ही कार्यकर्ता इधर उधर घरो मे चले गये । सूत्रो के अनुसार कार्यकर्ताओं को घर से निकाल निकाल कर उन पर लाठियां बरसार्इ । लगभग दर्जन भर कार्यकर्ताओ को शाम को एसåडीåएमå की अदालत मे पेश किया गया जहां से निजी मुचलके पर उन्हे छोड़ दिया गया ।
इस बात की जानकारी होने पर वरिष्ठ भाजपा नेताओ ने इस बाबत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो से वार्ता की । चहुंओर से पुलिस के इस —त्य की निंदा की जा रही है । अब आम जनता इस बात का प्रश्न उठा रही है कि यदि भाजपा के विधायको की गिरफतारी की जा सकती है तो सपा के मंत्री को गिरफ्तार क्यो नही किया जा रहा और भी समाजवादी पार्टी के नेता जो —त्य मे शामिल रहे है उनको सरकार क्लीन चिट आखिर क्यो दे रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com