Posted on 07 May 2013 by admin
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में आवश्यक रणनीति तय करने एवं संगठनात्मक स्थिति की समीक्षा करने के उद्देश्य से मण्डलवार बैठकें आयोजित की जा रही हैं। जिसके तहत उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद आगामी 14मई,2013 से दिनांक 26मई,2013 तक मण्डल मुख्यालयों पर आयोजित मण्डल स्तरीय बैठकों में भाग लेंगे।
यह जानकारी देते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने आज यहां जारी बयान में बताया कि मण्डल मुख्यालयों पर होने वाली इन बैठकों में प्रमुख रूप से सम्बन्धित जोनल अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, जिला-शहर अध्यक्ष, सांसद/पूर्व सांसद, विधायक/पूर्व विधायक, फ्रण्टल संगठनों के जिला/लोकसभा अध्यक्ष, उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के विभागों के जिला/शहर चेयरमैन, विगत 2009 में लोकसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी, ए.आई.सी.सी. सदस्य, पी.सी.सी. सदस्य, पूर्व जिला/शहर कंाग्रेस कमेटी अध्यक्ष तथा विगत 2012 में विधानसभा चुनाव के कंाग्रेस प्रत्याशी शामिल होंगे।
श्री मदान ने बताया कि मण्डलवार आयोजित होने वाली बैठकों के क्रम में डाॅ0 खत्री दिनांक 14मई को पूर्वान्ह बस्ती में आयोजित मण्डल स्तरीय बैठक में शामिल होने के उपरान्त अपरान्ह गोरखपुर में आयोजित मण्डल स्तरीय बैठक में भाग लेंगे।
इसी प्रकार दिनांक 16मई को पूर्वान्ह आजमगढ़ एवं अपरान्ह वाराणसी में आयोजित मण्डल स्तरीय बैठक में सम्मिलित होंगे।
श्री मदान ने बताया कि डाॅ0 खत्री दिनांक 17मई को पूर्वान्ह मिर्जापुर में, दिनांक 19 मई को पूर्वान्ह फैजाबाद एवं अपरान्ह गोण्डा में आयोजित देवीपाटन मण्डल की मण्डल स्तरीय बैठक में शामिल होंगे।
इसी क्रम में डाॅ0 खत्री दिनांक 20मई को प्रातः लखनऊ में तथा 26मई को पूर्वान्ह कानपुर में आयोजित मण्डल स्तरीय बैठक में सम्मिलित होंगे एवं सायं आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मा0 अध्यक्ष जी के दौरा कार्यक्रम प्रभारी हरीश बाजपेई पूर्व विधायक ने बताया कि मण्डलवार आयोजित होने वाली बैठकों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 May 2013 by admin
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि सहकारी बैंको को डुबाने के लिए प्रदेष की वर्तमान व पूर्व सरकारें जिम्मेंदार हैं। श्री चैहान ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद मा0 जयन्त चैधरी ने संसद में नियम 377 के तहत सहकारी बैंको के पुनरूद्धार का मामला उठाते हुये कहा कि सहकारी बैंकों के पुनरूद्धार हेतु प्रो0 ए. बैद्यनाथन कार्य दल की संस्तुतियों के अनुरूप दिनांक 18 दिसम्बर 2006 को केन्द्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हस्ताक्षरित एम.ओ.यू. में केन्द्र सरकार को 922.28 करोड़ एवं राज्य सरकार को 538 करोड़ की राशि अवमुक्त करनी थी लेकिन पूर्ववर्ती राज्य सरकार की उदासीनता के चलते केन्द्र सरकार से प्राप्त होने वाली धनराशि अवमुक्त नहीं हो सकी। फलस्वरूप भारतीय रिजर्व बैंक ने 16 सहकारी बैंकों को मानक पूर्ण न कर पाने के कारण बैंकिंग व्यवसाय का लाइसेंस प्रदान नहीं किया और 09 मई 2012 को जमा लेने पर प्रतिबंध लगा दिया। उक्त16 जिला सहकारी बैंकों को इस संकट से उबारने के लिए कुल 1460.28 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता की आवश्यकता है। धनराशि अवमुक्त न करने के कारण इन बैंकों का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है तथा बैंकों में कार्यरत कर्मचारियों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। इन बैंकों के माध्यम से किसानों को खाद, बीज एवं ऋण उपलब्ध कराया जाता है जिस कारण इन बैंकों के बन्द होने से किसानों को अधिक हानि होगी।
श्री चैधरी ने मांग की है कि प्रदेश के सभी 16 जिला सहकारी बैंकों को केन्द्र एवं राज्य सरकार से वांछित धनराशि यथाषीघ्र अवमुक्त कराई जाए। जिससे जिला सहकारी बैक फैजाबाद, गाजीपुर, सिद्वार्थनगर, वाराणसी, बस्ती, आजमगढ़ हरदोई, बहराइच, सुल्तानपुर, इलाहाबाद, सीतापुर, फतेहपुर, बलिया, गोरखपुर, जौनपुर, देवरिया, को बन्द होने से बचाया जा सके और किसानों को होने वाली असुविधा से भी मुक्ति मिल सके। ज्ञात हो कि नियम 377 अति महत्वपूर्ण मामलों को सदन के संज्ञान में लाने हेतु प्रयोग किया जाता है। इस नियम के अन्र्तगत उठाये जाने वाले मामालों में सदन की कार्यवाही न चलने की स्थिति में भी सरकार को लिखित जवाब देना पड़ता है। श्री चैहान ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए कृत संकल्प है यदि उक्त बैंको को आर्थिक संकट से उबारने के लिए सरकारों ने पहल न की तो राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता सरकारों को जगाने एवं किसान हित की रक्षा करने हेतु आन्दोलन चलाने से भी पीछे नहीं हटेंगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com