उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में आवश्यक रणनीति तय करने एवं संगठनात्मक स्थिति की समीक्षा करने के उद्देश्य से मण्डलवार बैठकें आयोजित की जा रही हैं। जिसके तहत उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद आगामी 14मई,2013 से दिनांक 26मई,2013 तक मण्डल मुख्यालयों पर आयोजित मण्डल स्तरीय बैठकों में भाग लेंगे।
यह जानकारी देते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने आज यहां जारी बयान में बताया कि मण्डल मुख्यालयों पर होने वाली इन बैठकों में प्रमुख रूप से सम्बन्धित जोनल अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, जिला-शहर अध्यक्ष, सांसद/पूर्व सांसद, विधायक/पूर्व विधायक, फ्रण्टल संगठनों के जिला/लोकसभा अध्यक्ष, उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के विभागों के जिला/शहर चेयरमैन, विगत 2009 में लोकसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी, ए.आई.सी.सी. सदस्य, पी.सी.सी. सदस्य, पूर्व जिला/शहर कंाग्रेस कमेटी अध्यक्ष तथा विगत 2012 में विधानसभा चुनाव के कंाग्रेस प्रत्याशी शामिल होंगे।
श्री मदान ने बताया कि मण्डलवार आयोजित होने वाली बैठकों के क्रम में डाॅ0 खत्री दिनांक 14मई को पूर्वान्ह बस्ती में आयोजित मण्डल स्तरीय बैठक में शामिल होने के उपरान्त अपरान्ह गोरखपुर में आयोजित मण्डल स्तरीय बैठक में भाग लेंगे।
इसी प्रकार दिनांक 16मई को पूर्वान्ह आजमगढ़ एवं अपरान्ह वाराणसी में आयोजित मण्डल स्तरीय बैठक में सम्मिलित होंगे।
श्री मदान ने बताया कि डाॅ0 खत्री दिनांक 17मई को पूर्वान्ह मिर्जापुर में, दिनांक 19 मई को पूर्वान्ह फैजाबाद एवं अपरान्ह गोण्डा में आयोजित देवीपाटन मण्डल की मण्डल स्तरीय बैठक में शामिल होंगे।
इसी क्रम में डाॅ0 खत्री दिनांक 20मई को प्रातः लखनऊ में तथा 26मई को पूर्वान्ह कानपुर में आयोजित मण्डल स्तरीय बैठक में सम्मिलित होंगे एवं सायं आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मा0 अध्यक्ष जी के दौरा कार्यक्रम प्रभारी हरीश बाजपेई पूर्व विधायक ने बताया कि मण्डलवार आयोजित होने वाली बैठकों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com