कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन ने हेरिटेज पर्यटन को विकसित करने में आने वाली कठिनाइयों के निस्तारण करने एवं इसे और अधिक विकसित करने के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
कृषि उत्पादन आयुक्त आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित हेरिटेज टूरिज्म बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में हेरिटेज एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ0 संजय सिंह के सुझावों पर विचार किया गया तथा कृषि उत्पादन आयुक्त ने राजस्व, पर्यटन, विद्युत, परिवहन, लोक निर्माण विभागों से हेरिटेज टूरिज्म विकसित करने के सम्बन्ध में शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करने का आदेश दिया।
श्री आलोक रंजन ने कहा कि हेरिटेज टूरिज्म के लिए सोलर एनर्जी महत्वपूर्ण विकल्प हो सकता है। ये ईको फ्रैन्डली है, इसको अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए, इसके लिए सरकार हर संभव मदद करेगी। इसके अतिरिक्त कृषि उत्पादन आयुक्त ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन से पर्यटकों को आधुनिक सुविधायुक्त वाहन उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने पर्यटकों को लाने ले जाने के लिए आकर्षित सुविधायुक्त बस व कार व गाड़ी की व्यवस्था से सम्बन्धित प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा कि हेरिटेज टूरिज्म के पर्याप्त विकास के लिए अन्य प्रदेशों की तर्ज पर एक एक्सपर्ट कमेटी बनाई जाय और इसमें चीफ कन्ट्री प्लानर के साथ-साथ अन्य विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाये। पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग को हेरिटेज टूरिज्म के लिए पर्यटन स्थल तक जाने वाली सड़कों की मरम्मत अथवा नई सड़कों से जोड़ने का कार्य किए जाने के निर्देश दिए।
श्री आलोक रंजन ने कहा कि हर वर्ष होने वाले टूरिस्ट मेले में उत्तर प्रदेश भी प्रतिभाग करे। अपना प्रदेश आगरा तक सीमित न रखकर प्रदेश के अन्य पर्यटक स्थल जैसे वाराणसी, झांसी, लखनऊ आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। इसके लिए पाॅलिसी एडवाइजरी कमेटी बनाई जाए। टूरिस्ट मेले में प्रदेश के अन्य हेरिटेज प्रस्तावित स्थलों के बारे में भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, तभी हम उ0प्र0 में हेरिटेज टूरिज्म को विश्वस्तर तक पहुंचाने में कामयाब होंगे।
बैठक में श्री बी0एम0मीना प्रमुख सचिव स्टाम्प एवं निबन्धन, श्री सी0बी0पालीवाल प्रमुख सचिव नगर विकास, श्री पवन कुमार सचिव वन, श्री श्याम लाल विशेष सचिव परिवहन, डाॅ0 संजय सिंह अध्यक्ष हेरिटेज टूरिज्म एसोसिएशन व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com