Archive | February 9th, 2013

भारत की पहली सबसे स्वस्थ स्कूलों की सूची जारी

Posted on 09 February 2013 by admin

lucknow-winner_r2_c1भारत की अग्रणी स्वास्थ्यरक्षक ब्रांड डाबर च्यवनप्राश ने आज भारत के सबसे स्वस्थ और इम्यून स्कूलों की सूची जारी की। ‘डाबर च्यवनप्राश इम्यून इण्डिया स्कूल चैलेन्ज 2012‘ मुहीम के तहत बनायी गयी इस सूची में लखनऊ-स्थित लाॅ मार्र्टििनयर गल्र्स काॅलेज भारत के शीर्ष तीन सबसे स्वस्थ और इम्यून स्कूलों में शामिल है। इस सूची में अन्य द® विजेता रहे दिल्ली-स्थित एमिटी इन्टरनेशनल स्कूल अ©र लक्ष्मण पब्लिक स्कूल।
इसके अतिरिक्त वाराणसी-स्थित सनबीम स्कूल क¨ उŸार प्रदेश के रीजनल कैटेगरी में विजेता घ®षित किया गया। देश भर से 1500 से अधिक स्कूल¨ं ने इस मुहीम में भाग लिया।
इस उपलब्धि के लिए लाॅ मार्र्टििनयर गल्र्स काॅलेज क® दिल्ली की शिक्षा मंत्री किरण वालिया, सी‐ बी‐ एस‐ ई‐ की निदेशक डा॰ साधना पराशर और डाबर इण्डिया लि‐ के सी‐ ई‐ ओ‐ श्री सुनील दुग्गल ने सम्मानित किया। पुरस्कार में लाॅ मार्र्टििनयर गल्र्स काॅलेज क® रू॰ 2 लाख के लैपटाॅप प्रदान किए गए। एमिटी इन्टरनेशनल स्कूल को पुरस्कार के रूप में रू॰ 5 लाख के लैपटॅाप प्रदान किए गए और लक्ष्मण पब्लिक स्कूल को रू॰ 3 लाख रूपये के लैपटाॅप प्रदान किए गए।
‘डाबर च्यवनप्राश इम्यून इण्डिया स्कूल चैलेन्ज 2012‘ मे भाग लेने वाले स्कूलों में से शीर्ष स्कूलों का चयन 3 महीनें की लंबी प्रक्रिया - जिसमें इन स्कूलों की स्वच्छता अ©र छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण शमिल थे - के आधार पर किया गया। इस प्रक्रिया से भारत के शीर्ष 50 सबसे इम्यून स्कूलों की सूची तैयार की गई। साथ ही भारत के शीर्ष 50 स्वस्थ छात्रों को डाबर च्यवनप्राश इम्यूनो चैम्प्स के रूप में सम्मानित किया गया। पुरस्कार मे इनकोे टैबलेट कंप्यूटर प्रदान किए गए।
इस अभियान के तहत ‘डाॅबर च्यवनप्राश इम्यून इण्डिया स्कूल चैलेन्ज‘ लगभग 2500 स्कूलों तक सीधे पहुंचा अ©र टेलीविजन तथा प्रिंट कैम्पेन के माध्यम से अन्य स्कूलों तक पहुंचने की कोशिश की। अभियान में भाग लेने के लिए स्कूलों को आमंत्रित किया गया और उनसे कुछ आंकडे जैसे औसत उपस्थिति, हाईजिन की सुविधाएं, यथा शौचालयों की संख्या तथा पीने के पानी की गुणवत्ता के बारे में जानकारी मांगी गई। इसी तरह सिक रूम की उपस्थिति, डाॅक्टर आॅन काॅल, हेल्थ कैम्प की संख्या के अलावा स्कूलों द्वारा चलाये गये अभियान तथा स्कूल के एकेडमिक प्रदर्शन की जानकारी भी ली गई।
चुने गये 50 शीर्ष स्कूलों की विजिट तथा जांच फोर्टिस हेल्थ केयर लि. के विशेषज्ञों के द्वारा की गई। इस तरह से प्रत्येक स्कूल से एक छात्र क¨ डाबर च्यवनप्राश इम्यूनो चैम्प के रूप में चिन्हित किया गया।
डाबर इण्डिया लि‐ के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री के‐ के‐ चुटानी ने कहा ‘‘आज की दौड-भाग भरी जीवन शैली, बढता प्रदूषण स्तर, डेंगू जैसी महामारी, दूषित भोजन, पानी तथा सर्दियां, ये सभी स्वास्थ्य के लिए खतरा है। एक मजबूत रोग प्रतिरोधी प्रणाली हमें अनेक बीमारियों से बचाता है लेकिन हममें से अधिकांश लोगों के पास मजबूत रोग प्रतिरोधी क्षमता नहीं होती इसलिए हम बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। खासतौर से ऐसा बच्चों के साथ होता है क्योंकि उनका प्रतिरोधी सिस्टम अभी विकास कर रहा होता है और वे ज्यादा बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। इस पृष्ठभूमि में देश की अग्रणी स्वास्थ्यरक्षक ब्रांड डाॅबर च्यवनप्राश ने बच्चों में प्रतिरोधी क्षमता की आवश्यकता जागरूक करने की जिम्मेदारी ली है। बच्चे देश का भविष्य हैं अ©र इम्यून इण्डिया कैम्पेन के माध्यम से इस तथ्य को चिन्हित किया गया कि स्कूल बच्चों के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भमिका अदा करते हैं। क्योंकि स्कूल बच्चों के प्रारम्भिक वर्षों में प्रमुख देखभालकर्ता होते हैं इसलिए यह अभियान स्कूलों पर केन्द्रित है। इस अभियान के माध्यम से पिछले कुछ वर्षों में हम देश के स्कूलों तक पहुंच कर बच्चों और अध्यापकों को प्रतिरोधी क्षमता की आवश्यकता के बारे में बताते रहे हैं। इस साल हमने एक और कदम आगे बढाते हुए रोग प्रतिरोधक भारत का सपना देखा है। इस अभियान के तहत हमारे पार्टनर फोर्टिस के सहय¨ग से हमने भारत के अधिकतम रोगप्रतिरोधी स्कूलों की पहचान की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न मंत्रिपरिषद के अनेक फैसले लिए गये उनमें प्रमुख है

Posted on 09 February 2013 by admin

रायबरेली में एम्स की स्थापना हेतु भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराने का फैसला।
विकास योजनाओं के लिए वन भूमि के गैर वानिकी प्रयोग हेतु क्षतिपूरक वृक्षारोपण के लिए वैकल्पिक भूमि की व्यवस्था हेतु लैण्ड बैंक की स्थापना का निर्णय।
जनपद मैनपुरी में किशनी, जनपद चित्रकूट में मानिकपुर एवं जनपद श्रावस्ती में जमुनहा नाम से 03 नई तहसील सृजित करने का निर्णय।
जनपद मुजफ्फरनगर की तहसील खतौली के 24 ग्रामों को तहसील जानसठ में तथा तहसील बुढ़ाना के 04 ग्रामों को तहसील खतौली में सम्मिलित करने का फैसला।
महिलाओं की उद्योग क्षेत्र में पर्याप्त भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु महिला उद्यमी प्रोत्साहन योजना-2013 को लागू करने का फैसला।
सहारनपुर नगर को बी-2 श्रेणी में वर्गीकरण के फलस्वरूप नगर प्रतिकर भत्ता की अनुमन्यता हेतु सहारनपुर को बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुरादाबाद तथा अलीगढ़ (नगरीय क्षेत्र) की श्रेणी में सम्मिलित करने का निर्णय।
नर्सिंग स्कूलों के सुदृढ़ीकरण/उच्चीकरण करने के उद्देश्य से केन्द्र पुरोनिधानित योजना के अंतर्गत प्रदेश में ए.एन.एम. एवं जी.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने की कार्यवाही की जा रही है। इनका आवर्तक व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन करने की सहमति।
उत्तर प्रदेश गन्ना (पूर्ति एवं खरीद विनियमन) नियमावली-1954 के नियम-22 में गन्ना सूचना प्रणाली को सम्मिलित करने का फैसला।
प्रदेश में भूजल प्रबन्धन, वर्षा जल संचयन एवं भूजल रिचार्ज हेतु समग्र नीति अनुमोदित।
सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण के विभिन्न श्रेणी के पदों के संबंध में वेतन समिति, उ0प्र0 (2008) के द्वितीय प्रतिवेदन के भाग-2 की संस्तुतियों पर लिए गए निर्णयानुसार पुनरीक्षित वेतन संरचना के अंतर्गत वेतन बैण्ड/ग्रेड वेतन की स्वीकृति।
उत्तर प्रदेश सचिवालय अधीनस्थ सेवा नियमावली, 1999 में दसवां संशोधन करने का फैसला।
उत्तर प्रदेश स्टाम्प ई-स्टाम्पिंग नियमावली, 2013 अनुमोदित।
500 अथवा इससे अधिक आबादी की 6221 बसावटों को सम्पर्क मार्ग से जोड़े जाने की कार्य योजना स्वीकृत।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पाँच साल के बच्चे के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बरता की निन्दा एवं गोण्डा के पुलिस कप्तान को हटाए जाने की आलोचना

Posted on 09 February 2013 by admin

कृष्णा नगर पुलिस द्वारा कक्षा एक में पढ़ने वाले पाँच साल के एक मासूम बच्चे को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर थाने लाकर उसके साथ अमानवीय व्यवहार के साथ बर्बरता पूर्वक उसकी पिटाई करने व करंट लगाए जाने पर शिवाजी वाहिनी के अध्यक्ष दिलीप साहू ने उक्त बर्बरता पूर्वक कार्यवाही करने वाले पुलिस कर्मियों की कटु शब्दो में घोर निन्दा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक से मांग की है कि उक्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करते हुए बर्खाश्त किया जाए क्योंकि उन पुलिस कर्मियों ने मानवाधिकार के हनन के साथ ही एक मासूम बच्चे की मासूमियत से बर्बरता पूर्वक खिलवाड़ किया है ऐसे पुलिस कर्मियों को पुलिस विभाग में रहने का कोई अधिकार नहीं है इससे जनता में पुलिस विभाग की छवि भी खराब होती है।
इसी के साथ ही शिवाजी वाहिनी के अध्यक्ष दिलीप साहू ने गोवंश तश्करों को संरक्षण देने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने वाले गोण्डा के पुलिस कप्तान नवनीत राणा को गोण्डा से तबादला किये जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार की कटु शब्दों में घोर आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार गोवंश की तश्करी करने वालों को संरक्षण देते हुए उन्हे अपनी सरकार में लाल बत्ती प्रदान कर रही है, श्री साहू ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि गोवंश तश्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही नवनीत राणा को पुनः गोण्डा में नियुक्त किया जाए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पुत्री की शादी हेतु अनुदान प्राप्त करें

Posted on 09 February 2013 by admin

जिला समाज कल्याण अधिकारी, एस0एस0 यादव ने अवगत कराया है कि समान वर्ग के ऐसे व्यक्ति, जिनकी आय शहरी क्षेत्र में रूपया 25546/- से कम एवं ग्रामीण क्षेत्र में रूपया 19884/- से कम है, एवं जिनकी पुत्री की शादी 31 मार्च, 2013 तक सम्पन्न होने वाली हो से अपेक्षा की जाती है कि वह अपनी पुत्री की शादी अनुदान हेतु 10 हजार रूपये एवं गम्भीर बीमारी के इलाज हेतु 5000/- रूपये प्राप्त करने हेतु निर्धारित रूप पत्र पर पूर्ण औपचारिकताओं सहित आवेदन पत्र अपनी संबंधित तहसील/विकास खण्ड में उपलब्ध कराने का कष्ट करें। विस्तृत जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी, संजय प्लेस, आगरा के कार्यालय से की जा सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विकलांगजन कृत्रिम अंग हेतु 8 व 9 फरवरी को पंजीकरण करायें-जिलाधिकारी

Posted on 09 February 2013 by admin

जनपद के जिन विकलांगजनो को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण की आवश्यकता है, जिसके लिए आगामी 8 व 9 फरवरी 2013 को एक विशाल अंाकलन शिविर का आयोजन राजकीय संकेत मूक वधिर विद्यालय विजय नगर कालोनी आगरा में किया जायेगा।
जिलाधिकारी अजय चैहान नंे बताया है कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर एवं विकलांग कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के विकलांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों तथा खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देशित किया है कि उक्त शिविर का अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करे, जिससे अधिक से अधिक विकलांग जनांें को लाभ मिल सके।
जिला विकलांग कल्याण अधिकारी गणेश प्रसाद ने बताया कि जनपद में निवास करने वाले ऐसे विकलांग जन जिनको अभी तक किसी संस्था या शासकीय विभाग से कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण नही मिल सका है, वे उपकरण प्राप्त करने हेतु दो फुल साइज नवीनतम फोटोग्राफ जिसमें विकलांगता प्रदर्शित हो, आय प्रमाण पत्र जो छः माह से पुराना न हो, निवास का प्रमाण पत्र राशन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र तथा अवयस्क की दशा में अभिभावक का राशन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पं.दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि 11 फरवरी को मनाई जायेगी

Posted on 09 February 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के विचार पंुज एकात्म मानववाद के जनक पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की 45वीं पुण्यतिथि 11 फरवरी को मनाई जायेगी। भाजपा लखनऊ महानगर की ओर से पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि दिनांक 11 फरवरी को सायंकाल 4 बजे प्रदेश कार्यालय पर मनाई जायेगीं जिसमें पार्टी के प्रदेश के अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी एवं लखनऊ के सांसद लालजी टण्डन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने बताया कि पं.दीनदयाल उपाध्याय जी का दिनांक 11 फरवरी 1968 को मुगलसरायं उत्तर प्रदेश के निकट असामयिक देहावसान हो गया था। उनकी स्मृति में भारतीय जनता पार्टी इस दिवस को समर्पण दिवस के रूप में मनायेगी। कार्यक्रम में लखनऊ के विधायकगण, पार्षदगण, मण्डल अध्यक्ष एवं प्रमुख कार्यकर्ता सम्मिलित हांेगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हमले की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से हमलावरों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने का मांग की

Posted on 09 February 2013 by admin

उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने
ऊर्दू दैनिक सहाफत के कार्यालय पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए सरकार
से हमलावरों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने का मांग की है।
समिति की कार्यकारिणी की आज विधान भवन के प्रेस कक्ष में हुयी बैठक में
इस मामले पर चर्चा की गयी और हमले के दोषियों पर कड़ी धाराओं में मुकदमा
दर्ज करने की मांग की गयी। समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने इस सिलसिले
में बुधवार रात और गुरुवार को डीजीपी, एडीजी कानून व्यवस्था, आईजी जोन व
डीआईजी से बात की थी। तिवारी ने बताया कि घटना की जांच एसडीएफ को सौंप दी
गयी है।
बैठक के बाद कार्यकारिणी के सदस्यों ने अध्यक्ष, हेमंत तिवारी, सचिव
सिद्धार्थ कलहंस, उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह व कोषाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव
के साथ सहाफत के कैसरबाग कार्यालय  जाकर संपादक अमान अब्बास से मुलाकात
की और घटना के बारे में जानकारी ली। सहाफत के कार्लय में ही हेमंत तिवारी
ने एक बार फिर से एडीजी कानून व्यवस्था अरुण कुमार से फोन पर बात कर जांच
की प्रगति के बारे में जानकारी हासिल की। श्री कुमार ने बताया कि घटना व
हमलावरों के बारे में कुछ सुराग मिले हैं और जल्दी ही अपराधी हिरासत में
होंगे।
समिति के सचिव सिद्धार्थ कलहंस ने बताया कि हमलावरों ने न केवल सहाफत के
कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की बल्कि वेतन बांटने के लिए रखे पैसे भी लूट
लिए। उन्होंने कहा कि इस हमले में सहाफत अखबार का लाखों का मुकसान हुआ
है। सहाफत के संपादक सहित कर्मचारियों को सुरक्षा दिए जाने की मांग करते
हुए समिति ने हमलावरों को 48 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग की है।
सहाफत कार्यालय जाने वालों में समिति की कार्यकारिणी सदस्य टीबी सिंह,
श्रीधर अग्निहोत्री, अमृतांशु मिश्रा, अरुण त्रिपाठी, नायला किदवाई व
वरिष्ठ पत्रकार रजा रिजवी शामिल थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2013
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728  
-->









 Type in