जनपद के जिन विकलांगजनो को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण की आवश्यकता है, जिसके लिए आगामी 8 व 9 फरवरी 2013 को एक विशाल अंाकलन शिविर का आयोजन राजकीय संकेत मूक वधिर विद्यालय विजय नगर कालोनी आगरा में किया जायेगा।
जिलाधिकारी अजय चैहान नंे बताया है कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर एवं विकलांग कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के विकलांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों तथा खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देशित किया है कि उक्त शिविर का अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करे, जिससे अधिक से अधिक विकलांग जनांें को लाभ मिल सके।
जिला विकलांग कल्याण अधिकारी गणेश प्रसाद ने बताया कि जनपद में निवास करने वाले ऐसे विकलांग जन जिनको अभी तक किसी संस्था या शासकीय विभाग से कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण नही मिल सका है, वे उपकरण प्राप्त करने हेतु दो फुल साइज नवीनतम फोटोग्राफ जिसमें विकलांगता प्रदर्शित हो, आय प्रमाण पत्र जो छः माह से पुराना न हो, निवास का प्रमाण पत्र राशन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र तथा अवयस्क की दशा में अभिभावक का राशन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com