कृष्णा नगर पुलिस द्वारा कक्षा एक में पढ़ने वाले पाँच साल के एक मासूम बच्चे को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर थाने लाकर उसके साथ अमानवीय व्यवहार के साथ बर्बरता पूर्वक उसकी पिटाई करने व करंट लगाए जाने पर शिवाजी वाहिनी के अध्यक्ष दिलीप साहू ने उक्त बर्बरता पूर्वक कार्यवाही करने वाले पुलिस कर्मियों की कटु शब्दो में घोर निन्दा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक से मांग की है कि उक्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करते हुए बर्खाश्त किया जाए क्योंकि उन पुलिस कर्मियों ने मानवाधिकार के हनन के साथ ही एक मासूम बच्चे की मासूमियत से बर्बरता पूर्वक खिलवाड़ किया है ऐसे पुलिस कर्मियों को पुलिस विभाग में रहने का कोई अधिकार नहीं है इससे जनता में पुलिस विभाग की छवि भी खराब होती है।
इसी के साथ ही शिवाजी वाहिनी के अध्यक्ष दिलीप साहू ने गोवंश तश्करों को संरक्षण देने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने वाले गोण्डा के पुलिस कप्तान नवनीत राणा को गोण्डा से तबादला किये जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार की कटु शब्दों में घोर आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार गोवंश की तश्करी करने वालों को संरक्षण देते हुए उन्हे अपनी सरकार में लाल बत्ती प्रदान कर रही है, श्री साहू ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि गोवंश तश्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही नवनीत राणा को पुनः गोण्डा में नियुक्त किया जाए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com