Posted on 06 February 2013 by admin
जनपद में खसरा(मिजिल्स) प्रतिरक्षण अभियान 1 फरवरी से चल रहा है । इस अभियान के अन्र्तगत जनपद के शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में तीन सप्ताह तक 9 माह से 10 वर्ष तक के सभी बच्चों को खसरा (मिजिल्स) का टीका लगाया जायेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 निर्मला यादव ने छोटे बच्चों के माता पिता को सलाह दी है कि जिन बच्चों को (0 से 10 वर्ष तक) खसरा का टीका लग चुका है और ऐसे बच्चें जिनको पहले खसरे की बीमारी हो चुकी है ऐसे सभी बच्चों को इस अभियान के दौरान टीका लगाया जाना अति आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि खसरा (छोटी माता/मिजिल्स) एक प्रकार की बीमारी है जोकि वायरस/एक दूसरे में खंासी एवं छीक द्वारा फैलती है, जिससे बच्चों में दस्त एवं निमोनिया होने की प्रबल सम्भावना होती है जोकि घातक बीमारी का रूप धारण कर लेती हैं। इस बीमारी को मीजल्स की वैक्सीन देकर रोका जा सकता है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 अनुपन भाष्कर ने बताया कि इस अभियान में बच्चों का टीकाकरण स्कूल और कम्युनिटी (समुदाय) जैसे निश्चित स्थान पर एक ही जगह किया जायेगा। अभियान के प्रथम सप्ताह में बच्चों का टीका करण स्कूलों में कराया जा रहा है,, जो छोटे बच्चें स्कूल नही जाते है उनका टीकाकरण अभियान द्वितीय एवं तृतीय सप्ताह में ग्राम/मोहल्लों /कम्युनिटी में निर्धारित स्थान पर कराया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 February 2013 by admin
थाना छाता क्षेत्रान्तर्गत हाईवे के पास शादी समारोह में जा रही टाटा सूमो व सामने से आ रही ट्रक में टक्कर हो गयी । टाटा सूमो में सवार 1-अन्नू उर्फ अरूण चैहान उम्र 20 वर्ष निवासी सिवाला थाना खैर जनपद अलीगढ़, 2-संस्कार उम्र 2 वर्ष निवासी साख रोड थाना साजखास जिला भिवाडी हरियाणा, 3-कु0 अंजली उम्र 2 वर्ष निवासी खेडला थाना सोहाना जनपद गुडगांव हरियाणा की मृत्यु हो गयी तथा 7 व्यक्ति घायल हो गये । घायलों को मंगला अस्पताल कोसीकला ले जाया गया जहाॅ से प्राथमिक उपचार के उपरांत दिल्ली रेफर कर दिया गया है । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 February 2013 by admin
थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित गंगा नदी के पीपा पुल से टाटा सफारी नं0 पीबी-11ए-6001 गंगा नदी में पलट गयी । सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहंुच कर गोताखोरों की मदद से गाड़ी निकलवा ली गयी । गाड़ी में सवार डा0 राहुल शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा निवासी आगरा जो बीएचयू में एमएस कर रहे थे, का शव बरामद हुआ है । विधिक कार्यवाही की जा रही है । उल्लेखनीय है कि गाड़ी के मालिक डा0 कार्तिक गोयल निवासी पटियाला है जो बीएचयू में एमडी कर रहे हैं, से डा0 राहुल शर्मा गाड़ी मांगकर ले गये थे
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 February 2013 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा श्री राजपाल पटेल ग्राम बेन्दो पो0 करछना इलाहाबाद को समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी में सचिव मनोनीत किया गया है। श्री राजपाल पटेल के सहयेाग से समाजवादी पार्टी के संगठन में मजबूती मिलेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 February 2013 by admin
जनपद के अधिकारियों को अब शायद किसी का खौफ नही है मुख्यमंत्री की कल्याणकारी योजना हमारी बेटी उसका कल योजना में भी भ्रष्टाचार की गंध आना शुरु हो गई है ।
सपा सरकार ने अल्पसंख्यको की लड़कियो को शिक्षित बनाने मे अहम भूमिका निभाने वाली योजना हमारी बेटी उसका कल के तहत ऐसी गरीब अल्प संख्यक छात्राओं को अल्प संख्यक कल्याण विभाग द्वारा तीस तीस हजार के चेक वितरण सुनिश्चित किया गया है और सरकार ने ३० जनवरी तक पात्र छात्राओं को चेक वितरण का निर्देश भी जारी कर रखा है । मगर जनपद मे ऐसी छात्राओं के परिजन विभाग की गणेश परिव्रहृमा कर रहे है मगर विभागीय अधिकारी उनको उलझा कर योजना का लाभ देने में आज भी आना कानी कर रहे है ।
पात्रो की चर्चा मे यह बात भी सामने आई है कि चेक तभी मिलेगा जब इसके एवज मे कुछ नजराना अग्रिम पेश किया जायेगा यानि की अब गरीब बालिका के माता पिता को योजना का चेक लेने के लिए पहले साहूकार से उधार लेना पडेगा । चर्चा तो यह भी है कि अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने अपने विभागीय कर्मियों से इतर डी०आर०डी०ए० के एक लिपिक समाज कल्याण के एक लिपिक और इस खेल मे माहिर मदरसे के एक प्राईवेट कर्मी को पात्रो की जांच के बहाने उगाही अभियान मे लगा रखा है जो इन गरीब, अनपढ़ परिजनो को पात्रता आवेदन मे खामियां बताकर उलझाया जाता है और इसी बहाने चेक के एवज मे वसूली तक की जाने की चर्चा अब आम हो चली है ।
यही कारण है कि इस विभाग में आन डेबुटेशन पर आने वाले कर्रि्मयों की रुचि कुछ ज्यादा दिखती है जबकि विभाग मे पर्याप्त कर्मी मौजूद है । मगर अल्प संख्यक विभाग ही मलाई घर है कारण कि इस विभाग के पात्र ज्यादातर अनपढ़ गंवार होते है और झगडालू भी होते है । वैसे भी मीडिया या अन्य लोगो की निगाह स्कूलो पर तो पड़ती है मगर मदरसो अथवा इनके लिए चलाये जा रहे मिनी आई०टी०आई० तमाम निजी स्कूलो में छात्रवृत्त्ति, मानदेय, रख रखाव और संचालन के मद मे आये धन का बंदर बाट बिना किसी हल्ले गुल्ले के होता रहा है । इसी कारण अल्पसंख्यक अधिकारी चाहे जो रहे कुछ गैर विभागो के अटैच घाघ लिपिको द्वारा अपना कार्यव्रहृम बदस्तूर जारी रखा जा रहा है ।
यही कारण है कि ३० जनवरी तक पात्रो को योजना का चेक वितरित हो जाना था मगर लगभग कई सैकडा चेक भी पात्रो को नही दिये गये कारण चाहे जो हो यह तो तय है कि पात्रता में अगर कही कोई कमी है तो चेक नही करने चाहिए थे मगर सूत्र बताते है कि चेक कटे है मगर उगाही की प्रतिक्षा मे अभी तक नही बंटे है । जनता ने और पात्रो ने मुख्यमंत्री से विभाग की गोपनीय जाच की मांग की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 February 2013 by admin
हरदोई, के पिहानी क्षेत्र में हरियाली पेट्रोल पम्प के सेल्समैन से नकाबपोश बदमाशों से दिनदहाड़े साढ़े पांच लाख रूपये लूट कर फरार हो गए। घटना सोमवार को 12 बजे के लगभग की है। हरियाल पेट्रोल पम्प का सेल्समैन मनोज यादव उसके साथ सुरक्षा गार्ड मैन ुद्दीन बैंक के अन्दर 555027 रूपये लेकर भारतीय स्टेट बैक में जमा करने के लिए जा रहे थे। दोनो बाइक पर सवार होकर पिहानी हरदोई मार्ग के झौनीपुरवा मोड़ पर जैसे ही पहुंचे दो बाइकोे पर सवार होकर चेहरा नकाब मंे छिपाए हुए बदमाशों ने छप्ट्आ मारकर पहले गार्ड से बन्दूक छीनने का प्रयास किया। छीना छपटी मंे उनकी मोटरसाइकिल गिर गई। गार्ड ने सम्भल कर फायरिंग भी की। जबाव में लुटेरों ने पिस्तौल से फायरिंग की। इसी बीच दूसरे लुटेरे ने सेल्समैन से बैग छीनकर सभी फरार हो गए। सूचना पर कार्रवाहक थानाध्यक्ष महादेव फोर्स के साथ पहुंचे उनकी सूचना पर एएसपी और सीओ भी घटना स्थल पर जा पहुंचें। प्रथम दृष्टया सुरक्षागार्ड को दोषी मानते हुए पुलिस ने संदेह जनक मानने पर उसे लेकर कोतवाली आए वारदात पर अपराधियों के विषय मंे पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिला। लगता है जैसे अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दे रखी। पिछले पांच दिनों में छः वारदातंे एक प्रकार की मिसाल बन गए। एसएसपी आरके श्रीवास्तव द्वारा सभी मामलों का वर्कआउट करने के लिए मातहतों को निर्देश दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 February 2013 by admin
कलेक्ट्रेट स्थित जनगणना कार्यालय में स्थित राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर एनपीआर के लिए बायोमैट्रिक कैम्प का शुभारम्भ करते हुए एडीएम राकेश मिश्रा द्वारा उपरोक्त बातें कही गई। इसके बाद तहसील ब्लाक एवं बूथ स्तर पर कैम्पों का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें सभी लोग अपना अपने परिवार का नामांकन करवाकर अन्य को भी प्रेरित करें। क्योंकि सभी नागरिकों का बायोमैट्रिक नामांकन होना जरूरी है। इसलिए नागरिक अपने साथ राशनकार्ड, वोटरकार्ड लेकर अवश्य जाएं ताकि नामांकन हो सके। सिटी मजिस्ट्रेट अरूण कुमार मिश्रा ने कहा कि सभी सदस्यों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। इसलिए कैम्पों मंे विधिवत नामांकन हेतु केन्द्र सरकार की मंशानुरूप नामांकन कार्य करे। इसके लिए पांच वर्ष से ऊपर आयु के सभी सदस्यों का होना जरूरी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 February 2013 by admin
कुम्भ मेला क्षेत्र में उत्तरी झूँसी में अपर संगम मार्ग घाट पर नहाते समय गंगा नदी में डूब रहे 4 व्यक्तियों को उत्तराखण्ड पी0ए0सी0 की बाढ़ राहत कम्पनी के जवानों ने अपनी जान जोखि़म में डालकर अधम्य साहस का परिचय देते हुए उनको सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस की सजगता व त्वरित कार्यवाही से 4 व्यक्ति डूबने से बच गये। कल समय करीब 02ः00 बजे भारी संख्या में लोग स्नान कर रहे थे कि अचानक 1-कृष्णा पुत्र श्री कमल किषोर निवासी रायबरेली उम्र 19 वर्ष व 2-श्रीमती चम्पा पत्नी श्री बब्लू विष्वकर्मा उम्र 60 वर्ष प्रतापगढ़, 3-अतुल त्रिपाठी पुत्र श्री राम कृष्ण त्रिपाठी उम्र 22 वर्ष इलाहाबाद 4-असुमान त्रिपाठी पुत्र श्री कष्यप त्रिपाठी उम्र 24 वर्ष निवासी इलाहाबाद गहरे पानी में अचानक बहाव में बहने लगे तथा वहाँ ड्यूटी पर तैनात कम्पनी कमाण्डर श्री हीरा सिंह का0 मुकेर भट्ट का0 प्रवीण चैहान व का0 प्रवीण नेगी ने पानी में कूद कर चारों को बाहर निकाला। उपरोक्त सराहनीय कार्य हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक श्री आलोक शर्मा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आर0के0एस0 राठौर ने उपरोक्त सभी जवानों को प्रषस्ति पत्र व नकद पुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। कुम्भ मेेला में 19 महत्वपूर्ण स्नान घाट बनाए गये हैं, जिन पर श्रद्धालुओं को स्नान कराया जा रहा है। सुगम एवं सुरक्षित स्नान हेतु एक प्रभारी निरीक्षक 15 उपनिरीक्षक 02 मु0आ0 175 आरक्षी व 75 होमगार्ड 100 गोताखोर तथा 06 बाढ़राहत पी0ए0सी0 का व्यवस्थापन किया गया है। इसके अतिरिक्त एक कम्पनी एन0डी0आर0एफ0 की भी नियुक्ति की गयी है। 200 नाव तथा 50 मोटर वोट स्नानार्थियों की सुरक्षा एवं सुगम यातायात संचालन हेतु लगायी है। जल यातायात नियंत्रण हेतु ड्रम लाइन एवं कन्ट्रोल की स्थापना की गयी है। इसके पूर्व भी 07 लोगों को डूबने से बचाया जा चुका है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com