कुम्भ मेला क्षेत्र में उत्तरी झूँसी में अपर संगम मार्ग घाट पर नहाते समय गंगा नदी में डूब रहे 4 व्यक्तियों को उत्तराखण्ड पी0ए0सी0 की बाढ़ राहत कम्पनी के जवानों ने अपनी जान जोखि़म में डालकर अधम्य साहस का परिचय देते हुए उनको सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस की सजगता व त्वरित कार्यवाही से 4 व्यक्ति डूबने से बच गये। कल समय करीब 02ः00 बजे भारी संख्या में लोग स्नान कर रहे थे कि अचानक 1-कृष्णा पुत्र श्री कमल किषोर निवासी रायबरेली उम्र 19 वर्ष व 2-श्रीमती चम्पा पत्नी श्री बब्लू विष्वकर्मा उम्र 60 वर्ष प्रतापगढ़, 3-अतुल त्रिपाठी पुत्र श्री राम कृष्ण त्रिपाठी उम्र 22 वर्ष इलाहाबाद 4-असुमान त्रिपाठी पुत्र श्री कष्यप त्रिपाठी उम्र 24 वर्ष निवासी इलाहाबाद गहरे पानी में अचानक बहाव में बहने लगे तथा वहाँ ड्यूटी पर तैनात कम्पनी कमाण्डर श्री हीरा सिंह का0 मुकेर भट्ट का0 प्रवीण चैहान व का0 प्रवीण नेगी ने पानी में कूद कर चारों को बाहर निकाला। उपरोक्त सराहनीय कार्य हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक श्री आलोक शर्मा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आर0के0एस0 राठौर ने उपरोक्त सभी जवानों को प्रषस्ति पत्र व नकद पुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। कुम्भ मेेला में 19 महत्वपूर्ण स्नान घाट बनाए गये हैं, जिन पर श्रद्धालुओं को स्नान कराया जा रहा है। सुगम एवं सुरक्षित स्नान हेतु एक प्रभारी निरीक्षक 15 उपनिरीक्षक 02 मु0आ0 175 आरक्षी व 75 होमगार्ड 100 गोताखोर तथा 06 बाढ़राहत पी0ए0सी0 का व्यवस्थापन किया गया है। इसके अतिरिक्त एक कम्पनी एन0डी0आर0एफ0 की भी नियुक्ति की गयी है। 200 नाव तथा 50 मोटर वोट स्नानार्थियों की सुरक्षा एवं सुगम यातायात संचालन हेतु लगायी है। जल यातायात नियंत्रण हेतु ड्रम लाइन एवं कन्ट्रोल की स्थापना की गयी है। इसके पूर्व भी 07 लोगों को डूबने से बचाया जा चुका है।
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com