जनपद में खसरा(मिजिल्स) प्रतिरक्षण अभियान 1 फरवरी से चल रहा है । इस अभियान के अन्र्तगत जनपद के शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में तीन सप्ताह तक 9 माह से 10 वर्ष तक के सभी बच्चों को खसरा (मिजिल्स) का टीका लगाया जायेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 निर्मला यादव ने छोटे बच्चों के माता पिता को सलाह दी है कि जिन बच्चों को (0 से 10 वर्ष तक) खसरा का टीका लग चुका है और ऐसे बच्चें जिनको पहले खसरे की बीमारी हो चुकी है ऐसे सभी बच्चों को इस अभियान के दौरान टीका लगाया जाना अति आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि खसरा (छोटी माता/मिजिल्स) एक प्रकार की बीमारी है जोकि वायरस/एक दूसरे में खंासी एवं छीक द्वारा फैलती है, जिससे बच्चों में दस्त एवं निमोनिया होने की प्रबल सम्भावना होती है जोकि घातक बीमारी का रूप धारण कर लेती हैं। इस बीमारी को मीजल्स की वैक्सीन देकर रोका जा सकता है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 अनुपन भाष्कर ने बताया कि इस अभियान में बच्चों का टीकाकरण स्कूल और कम्युनिटी (समुदाय) जैसे निश्चित स्थान पर एक ही जगह किया जायेगा। अभियान के प्रथम सप्ताह में बच्चों का टीका करण स्कूलों में कराया जा रहा है,, जो छोटे बच्चें स्कूल नही जाते है उनका टीकाकरण अभियान द्वितीय एवं तृतीय सप्ताह में ग्राम/मोहल्लों /कम्युनिटी में निर्धारित स्थान पर कराया जायेगा।
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com