जनपद के अधिकारियों को अब शायद किसी का खौफ नही है मुख्यमंत्री की कल्याणकारी योजना हमारी बेटी उसका कल योजना में भी भ्रष्टाचार की गंध आना शुरु हो गई है ।
सपा सरकार ने अल्पसंख्यको की लड़कियो को शिक्षित बनाने मे अहम भूमिका निभाने वाली योजना हमारी बेटी उसका कल के तहत ऐसी गरीब अल्प संख्यक छात्राओं को अल्प संख्यक कल्याण विभाग द्वारा तीस तीस हजार के चेक वितरण सुनिश्चित किया गया है और सरकार ने ३० जनवरी तक पात्र छात्राओं को चेक वितरण का निर्देश भी जारी कर रखा है । मगर जनपद मे ऐसी छात्राओं के परिजन विभाग की गणेश परिव्रहृमा कर रहे है मगर विभागीय अधिकारी उनको उलझा कर योजना का लाभ देने में आज भी आना कानी कर रहे है ।
पात्रो की चर्चा मे यह बात भी सामने आई है कि चेक तभी मिलेगा जब इसके एवज मे कुछ नजराना अग्रिम पेश किया जायेगा यानि की अब गरीब बालिका के माता पिता को योजना का चेक लेने के लिए पहले साहूकार से उधार लेना पडेगा । चर्चा तो यह भी है कि अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने अपने विभागीय कर्मियों से इतर डी०आर०डी०ए० के एक लिपिक समाज कल्याण के एक लिपिक और इस खेल मे माहिर मदरसे के एक प्राईवेट कर्मी को पात्रो की जांच के बहाने उगाही अभियान मे लगा रखा है जो इन गरीब, अनपढ़ परिजनो को पात्रता आवेदन मे खामियां बताकर उलझाया जाता है और इसी बहाने चेक के एवज मे वसूली तक की जाने की चर्चा अब आम हो चली है ।
यही कारण है कि इस विभाग में आन डेबुटेशन पर आने वाले कर्रि्मयों की रुचि कुछ ज्यादा दिखती है जबकि विभाग मे पर्याप्त कर्मी मौजूद है । मगर अल्प संख्यक विभाग ही मलाई घर है कारण कि इस विभाग के पात्र ज्यादातर अनपढ़ गंवार होते है और झगडालू भी होते है । वैसे भी मीडिया या अन्य लोगो की निगाह स्कूलो पर तो पड़ती है मगर मदरसो अथवा इनके लिए चलाये जा रहे मिनी आई०टी०आई० तमाम निजी स्कूलो में छात्रवृत्त्ति, मानदेय, रख रखाव और संचालन के मद मे आये धन का बंदर बाट बिना किसी हल्ले गुल्ले के होता रहा है । इसी कारण अल्पसंख्यक अधिकारी चाहे जो रहे कुछ गैर विभागो के अटैच घाघ लिपिको द्वारा अपना कार्यव्रहृम बदस्तूर जारी रखा जा रहा है ।
यही कारण है कि ३० जनवरी तक पात्रो को योजना का चेक वितरित हो जाना था मगर लगभग कई सैकडा चेक भी पात्रो को नही दिये गये कारण चाहे जो हो यह तो तय है कि पात्रता में अगर कही कोई कमी है तो चेक नही करने चाहिए थे मगर सूत्र बताते है कि चेक कटे है मगर उगाही की प्रतिक्षा मे अभी तक नही बंटे है । जनता ने और पात्रो ने मुख्यमंत्री से विभाग की गोपनीय जाच की मांग की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com