Archive | November 1st, 2012

सड़क दुघर्टना में चार व्यक्तियों की मृत्यु

Posted on 01 November 2012 by admin

थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत चंुगी चैराहे पर ट्रक नं0 यूपी-एचआर-55पी-9677 ने पिकप डाला यूपी-30टी-3178 में टक्कर मार दी । जिससे पिकप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े रिक्शों पर चढ़ गयी । इससे दो रिक्शा चालक 1-सुन्दर लाल निवासी रामनगर थाना बघौली जनपद हरदोई व 2-विपिन कुमार यादव निवासी बनवारी का पुरवा तथा पिकप में सवार 3-विनोद तिवारी पुत्र राम शंकर तिवारी निवासी शिवपुर थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़, 4-अरूण कुमार निवासी पोखरांया थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात की मृत्यु हो गयी । एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश ढेर

Posted on 01 November 2012 by admin

थाना उत्तर पर श्री मेक मिलन निवासी गोंछ थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ने तहरीरी सूचना दी कि उसका लड़का सरकारी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती है । उसी वार्ड में हबीब पुत्र हनीफ निवासी बड़ा गांव थाना पिलुआ जनपद एटा का लड़का एवं राज कुमार पुत्र प्यारे लाल निवासी दिहुली थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद की लड़की भर्ती है । सरकारी अस्पताल में फायदा न होने के कारण वह तीनों राज कुमार की लड़की को लेकर शान्ति नर्सिंग होम में आये थे जहाॅ पर भर्ती करने के उपरांत तीनों लोग रिक्शे में बैठकर पैसे की व्यवस्था हेतु जा रहे थे । आर्यानगर रोड पर मंदिर के पास चार बदमाश मिले जिन्होंने तमंचा दिखाते हुए 1050 रूपये व तीनों के मोबाइल फोन लूट लिये ।
इस सूचना पर थाना उत्तर की पुलिस द्वारा तीनों व्यक्तियों को बैठाकर घटनास्थल की तरफ जा रहे थे कि बर्फखाना चैराहे पर जीवनधारा नर्सिंगहोम के पास उक्त चारो बदमाश दिखायी दिये जिन्हें उक्त लोगों द्वारा पहचाना गया । इस पर पुलिस बल द्वारा बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस बल पर फायरिंग की गयी । पुलिस बल द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें एक बदमाश घायल होकर गिर गया जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी । शेष बदमाश भागने में सफल रहे है । जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
मृतक बदमाश के पास एक वोटर कार्ड, एक तमंचा 315 बोर, 5 जीवित व दो खोखा कारतूस बरामद हुए । मृतक बदमाश की शिनाख्त अरशद पुत्र रशीद निवासी 57 ताडोवाली बगिया थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई ।
उल्लेखनीय है कि मृतक एक कुख्यात हत्यारा/लुटेरा अपराधी था जिसके विरूद्ध जनपद फिरोजाबाद के थाना विभिन्न थानों पर कुल चार अपराधिक अभियोग पंजीकृत हैं । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सकल बिक्री कारोबार की सूचना दी

Posted on 01 November 2012 by admin

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, प्रसिद्ध ब्रांडों, विक्रांत और Tornel ‘जेके टायर’ के भारतीय ग्लोबल
टायर निर्माता, Q2 के लिए Rs.1452 करोड़ रुपए की सकल बिक्री कारोबार की
सूचना दी है. जेके टायर Rs.111 करोड़ रुपए Qtr के लिए पिछले वर्ष की इसी
Qtr के लिए Rs.29 करोड़ रुपए के साथ तुलना में संचालन लाभ की सूचना दी.
Qtr के लिए कर से पहले लाभ Rs.37 करोड़ रुपए थी.

परिणामों पर टिप्पणी करते हुए डॉ. रघुपति सिंघानिया, वाइस चेयरमैन एवं
प्रबंध निदेशक, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा, “तिमाही के
दौरान कंपनी के मुनाफे में एक स्वस्थ वृद्धि हासिल की इसी अवधि की तुलना
में. यह संभव हो गया था एक दौर सभी आपरेशनों में सुधार सहित विभिन्न लागत
संपीड़न उपाय करने के लिए कारण है. परिणाम अभी भी किया गया है बेहतर
होगा, लेकिन मातहत बाजार “स्थितियों के लिए.

उन्होंने आगे कहा, “इनपुट कीमतों Qtr है जो कुछ हद तक इन बेहतर परिणाम
प्राप्त करने में मदद के दौरान स्थिर बनी हुई है. क्षेत्रों में हमारे
टायर के लिए मांग मजबूत बनी रहती है और हम आगे आने वाले qtrs में हमारे
प्रदर्शन को बढ़ाने की उम्मीद कर रहे हैं. ”

नई हरी चेन्नई संयंत्र इस साल की शुरुआत में धारा पर चला गया. 25 लाख कार
radials और प्रतिवर्ष 4 लाख / ट्रक और बस रेडियल टायर की क्षमता के साथ
संयंत्र और जेके टायर रेडियल नेतृत्व को मजबूत करेगा. सुविधा दोनों घरेलू
और निर्यात बाजार को पूरा करेगा.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनता में भ्रम फैलाने और अपनी खोटी राजनीति को चमकाने के लिए कुछ दल और नेता दुष्प्रचार कर रहे है

Posted on 01 November 2012 by admin

समाजवादी सरकार के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि जनता में भ्रम फैलाने और अपनी खोटी राजनीति को चमकाने के लिए कुछ दल और नेता यह दुष्प्रचार कर रहे है कि समाजवादी पार्टी सरकार अपने वायदे पूरे नहीं कर रही है। आरक्षण को लेकर भी अलग-अलग वर्गो एवं समाज में भं्रातियां फैलाई जा रही है। ये वे तत्व हैं  जो प्रदेश में विकास एवं स्थिरता के दुश्मन हैं और चाहते हैं कि उन्हें फिर पहले जैसी लूट एवं अराजकता की छूट मिले। कुछ बिन मांगे सलाहकार भी पैदा हो गए हैं। एक को अपने भ्रष्टतंत्र का राज ही सुहाना लगता है। दूसरे हैं बाबरी मस्जिद ध्वंस के समय जिनकी पार्टी के प्रधानमंत्री पूजा करते रहे, केन्द्र सरकार में छोटे हैसियत के मंत्री अब हमें कथित दंगा रोकने में मदद देने की पेशकश कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मुख्य एजेन्डा विकास है। उन्होने वर्षो से व्याप्त जड़ता को तोड़ा है। पिछले सात महीनों में हर क्षेत्र में तेजी से काम किया गया है। इसके फलस्वरूप गन्ना और अनाज के पैदावार में आशातीत वृद्धि हुई है। कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है और अशांति पैदा करनेवाले तत्वों का कठोरता से दमन किया गया है।
आम जनता को भरोसे में लेते हुए गरीब उपभोक्ताओं को बढ़ी बिजली दरों से छूट मिल गई है। गरीबों के इलाज की व्यवस्थाएं हो रही है। मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बूलेंस सेवा शुरू की गई है। नई औद्योगिक नीति तैयार हो रही है। पूंजीनिवेश के लिए उद्यमियों को सहूलियतें दी जा रही है। उद्योगपतियों को तय समय सीमा में एनओसी जारी करने के आदेश हो गए हैं। किसानों की जमीनें नहीं छीनी जाएगी। राज्य की उज्जवल छवि बनाने में ये निर्णय बहुत प्रभावी साबित होगें। मुख्यमंत्री जी ने अपने अल्पकार्यकाल में ही मुस्लिमों के कब्रिस्तानों की चहारदीवारी बनवाने, उनके मदरसों को मदद देने, मुस्लिम बालिकाओं को 30 हजार रूपए का अनुदान देने के निर्णय लिए है। सच्चर कमेटी ने मुस्लिमों की हालत दलितों से बदतर बताई है। राज्य सरकार उन्हें शैक्षिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से बेहतर बनाने को संकल्पित है।
यह अजीब बात है कि समाजवादी पार्टी सरकार के जनहित के कार्यो पर वे टिप्पणी करने का दुस्साहस कर रहे है जिन्हें न तो प्रदेश के विकास की चिन्ता रही है और नहीं समाज के पिछड़ों, गरीबों और मुस्लिमों को सहूलियतें देने का उन्होने प्रयास किया है। बसपा मुखिया को तो ऐसी बातें करने का कोई हक नहीं है जो तीन बार उस भाजपा की मदद से ही मुख्यमंत्री बनीं जिसके शासनकाल में ही बाबरी मस्जिद ढहाई गई थी। वे तो मुस्लिमों के कत्ले आम के बाद गुजरात में नरेन्द्र मोदी के प्रचार में भी गई थी। पूरे पांच साल प्रदेश में बसपाराज और पत्थर राज चला उसके प्रमोटर भाजपाई और बसपाई एक दूसरे के मौसेरे भाई साबित हुए है। जनता 2014 में उन्हें फिर सबक सिखएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2012
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in