सिटिजन्स एलायन्स अगेन्स्ट मालन्यूट्रीशन का प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री से मिला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सिटिजन्स एलायन्स अगेन्स्ट मालन्यूट्रीशन में शामिल सांसदों को आश्वस्त किया है कि प्रदेश में कुपोषण की समस्या से निजात पाने के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास करेगी। इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव को आवश्यक निर्देश दिये गए हैं।
प्रदेश के दौरे पर पहली बार आए सिटिजन्स एलायन्स अगेन्स्ट मालन्यूट्रीशन के प्रतिनिधिमण्डल ने आज मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से उनके सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने उत्तर प्रदेश में कुपोषण की समस्या के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुपोषण की समस्या के निदान के लिए रणनीति बनाकर जुटना होगा। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में जनजागरूकता भी जरूरी है।
इसके बाद योजना भवन में सिटिजन्स एलायन्स अगेन्स्ट मालन्यूट्रीशन का प्रतिनिधिमण्डल मीडिया से मुखातिब हुआ। इस अवसर पर सांसद श्रीमती डिम्पल यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में ‘न्यूट्रीशन मिशन’ को लागू किए जाने की सैद्धान्तिक सहमति प्रदान करते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी को निर्देश दिए हैं कि वे इस सम्बन्ध में परीक्षण कराकर एक कार्ययोजना तैयार कराएं। इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों और अन्य राज्यों में कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए अपनाई जा रही रणनीति का भी अध्ययन कर लिया जाए।
यहां पर इस प्रतिनिधिमण्डल में शामिल सांसद श्री जय पाण्डा ने संगठन की कार्यप्रणाली और उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर युवा सांसदों, मीडिया व सिविल सोसाइटी के लोगों से बना सिटिजन्स एलायन्स पूरे देश में कुपोषण की समस्या के सम्बन्ध में जागरूकता फैला रहा है। साथ ही, यह एलायन्स केन्द्र सरकार सहित विभिन्न प्रदेश सरकारों से संवाद स्थापित कर कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित किये जाने की पहल कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से इस सम्बन्ध में सार्थक बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व प्रतिनिधिमण्डल की बातचीत प्रधानमंत्री और नेता विरोधी दल से भी हो चुकी है। उन्होंने मीडिया से अपेक्षा की कि वे भी कुपोषण की समस्या को विशेष रूप से उजागर कर इस सम्बन्ध में जागरूकता अभियान चलाएं।
कुपोषण की गम्भीर समस्या को सरकारों तथा सभ्य समाज के लिए एक चुनौती बताते हुए सांसद श्री जयन्त चैधरी ने कहा कि सिटिजन्स एलायन्स उन लोगों का समूह है, जो समाज व देश का नेतृत्व कर रहे हैं। इस संगठन ने समाज के हर तबके को अपनी ओर आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि कुपोषण की समस्या से जूझने के लिए राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर कार्य करना होगा और एक सकारात्मक सोच के साथ सभी को एक मंच पर आना होगा, चाहे वे किसी भी दल या विचारधारा के क्यों न हों। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित की जा रही नीतियों व कार्यक्रमों को सम्मिलित कर एक एकीकृत कार्ययोजना लागू करनी होगी। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि कुपोषण को दूर किये जाने के सम्बन्ध में चलाई जाने वाली योजनाओं का नियमित एवं प्रभावी अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
सांसद सुश्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि हम सभी सांसद इस मुद्दे पर एकजुट होकर गम्भीरता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया से गुजारिश की कि वे अपने स्तर से बहुमूल्य एवं रचनात्मक सुझाव प्रस्तुत करें, जिससे और भी प्रभावी ढंग से कुपोषण के खिलाफ संघर्ष किया जा सके। सांसद सुश्री सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र में कुपोषण की समस्या के निवारण के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। इस मौके पर अन्य सांसदों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
पूर्व में प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री श्री अभिषेक मिश्र ने प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों से मीडिया को परिचित कराया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com