Archive | September 6th, 2012

कुपोषण की समस्या से निजात पाने के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास करेगी: मुख्यमंत्री

Posted on 06 September 2012 by admin

सिटिजन्स एलायन्स अगेन्स्ट मालन्यूट्रीशन का प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री से मिला

cm-photo-05-09-2012उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सिटिजन्स एलायन्स अगेन्स्ट मालन्यूट्रीशन में शामिल सांसदों को आश्वस्त किया है कि प्रदेश में कुपोषण की समस्या से निजात पाने के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास करेगी। इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव को आवश्यक निर्देश दिये गए हैं।
प्रदेश के दौरे पर पहली बार आए सिटिजन्स एलायन्स अगेन्स्ट मालन्यूट्रीशन के प्रतिनिधिमण्डल ने आज मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से उनके सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने उत्तर प्रदेश में कुपोषण की समस्या के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुपोषण की समस्या के निदान के लिए रणनीति बनाकर जुटना होगा। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में जनजागरूकता भी जरूरी है।
इसके बाद योजना भवन में सिटिजन्स एलायन्स अगेन्स्ट मालन्यूट्रीशन का प्रतिनिधिमण्डल मीडिया से मुखातिब हुआ। इस अवसर पर सांसद श्रीमती डिम्पल यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में ‘न्यूट्रीशन मिशन’ को लागू किए जाने की सैद्धान्तिक सहमति प्रदान करते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी को निर्देश दिए हैं कि वे इस सम्बन्ध में परीक्षण कराकर एक कार्ययोजना तैयार कराएं। इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों और अन्य राज्यों में कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए अपनाई जा रही रणनीति का भी अध्ययन कर लिया जाए।
यहां पर इस प्रतिनिधिमण्डल में शामिल सांसद श्री जय पाण्डा ने संगठन की कार्यप्रणाली और उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर युवा सांसदों, मीडिया व सिविल सोसाइटी के लोगों से बना सिटिजन्स एलायन्स पूरे देश में कुपोषण की समस्या के सम्बन्ध में जागरूकता फैला रहा है। साथ ही, यह एलायन्स केन्द्र सरकार सहित विभिन्न प्रदेश सरकारों से संवाद स्थापित कर कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित किये जाने की पहल कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से इस सम्बन्ध में सार्थक बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व प्रतिनिधिमण्डल की बातचीत प्रधानमंत्री और नेता विरोधी दल से भी हो चुकी है। उन्होंने मीडिया से अपेक्षा की कि वे भी कुपोषण की समस्या को विशेष रूप से उजागर कर इस सम्बन्ध में जागरूकता अभियान चलाएं।
कुपोषण की गम्भीर समस्या को सरकारों तथा सभ्य समाज के लिए एक चुनौती बताते हुए सांसद श्री जयन्त चैधरी ने कहा कि सिटिजन्स एलायन्स उन लोगों का समूह है, जो समाज व देश का नेतृत्व कर रहे हैं। इस संगठन ने समाज के हर तबके को अपनी ओर आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि कुपोषण की समस्या से जूझने के लिए राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर कार्य करना होगा और एक सकारात्मक सोच के साथ सभी को एक मंच पर आना होगा, चाहे वे किसी भी दल या विचारधारा के क्यों न हों। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित की जा रही नीतियों व कार्यक्रमों को सम्मिलित कर एक एकीकृत कार्ययोजना लागू करनी होगी। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि कुपोषण को दूर किये जाने के सम्बन्ध में चलाई जाने वाली योजनाओं का नियमित एवं प्रभावी अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
सांसद सुश्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि हम सभी सांसद इस मुद्दे पर एकजुट होकर गम्भीरता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया से गुजारिश की कि वे अपने स्तर से बहुमूल्य एवं रचनात्मक सुझाव प्रस्तुत करें, जिससे और भी प्रभावी ढंग से कुपोषण के खिलाफ संघर्ष किया जा सके। सांसद सुश्री सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र में कुपोषण की समस्या के निवारण के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। इस मौके पर अन्य सांसदों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
पूर्व में प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री श्री अभिषेक मिश्र ने प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों से मीडिया को परिचित कराया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री आवास पर जनता दर्शन आयोजित

Posted on 06 September 2012 by admin

जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के मुख्यमंत्री के निर्देश

up-cm-janta-darbaar-1उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहाँ अपने सरकारी आवास पर आयोजित जनता दर्शन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को पूरी गम्भीरता से सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लोगों की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें और आवेदक की समस्या के समाधान की सूचना उन्हें अवश्य दें। उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि जिन आवेदन पत्रों पर मोबाइल नम्बर अंकित नहीं हैं, उन पर आवेदक से जानकारी प्राप्त कर फोन नम्बर अंकित करा दिए जाएं, ताकि कृत कार्रवाई की जानकारी आवेदक को सुगमता से दी जा सके।
जनता दर्शन में बहुत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए एवं उन्होंने अपनी विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया और स्वयं अपने प्रार्थना पत्र उन्हें सौंपे। मुख्यमंत्री ने प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। जनता दर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी उपस्थित हुए। मुख्यमंत्री ने इन सभी की समस्याओं को ध्यान से सुना और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए। जनता दर्शन में लगभग 10 हजार प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।
आज के कार्यक्रम में प्राप्त प्रार्थना पत्रों में लोगों ने अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के अतिरिक्त कृषि पट्टे, पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं गलत बिल, आर्थिक सहायता, स्थानान्तरण, सड़क निर्माण, भू-अभिलेखों में अनियमितता, राजस्व, नौकरी, निजी इलाज इत्यादि की समस्या का जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने इन सभी प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
up-cm-janta-darbaar-2जनता दर्शन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन, राजस्व मंत्री श्री अम्बिका चैधरी, पशुधन तथा लघु सिंचाई मंत्री श्री पारस नाथ यादव, समाज कल्याण राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र वर्मा, विधान परिषद सदस्य श्री राजेन्द्र चैधरी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती अनीता सिंह, श्री आलोक कुमार, मुख्यमंत्री के परामर्शी श्री आमोद कुमार, विशेष सचिव मुख्यमंत्री श्री शम्भू सिंह यादव, श्री पंधारी यादव, श्री जुहैर बिन सगीर तथा शासन-प्रशासन के अन्य उच्च अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2012
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in