ऽ बाल्टी व कन्टेनर से दूर-दराज से लाया जा रहा पानी
ऽ मुहल्ले में इण्डिया मार्का टू हैण्डपम्प की कमी
ऽ विधायक निधि से लगवाया गया सरकारी इण्डिया मार्का टू हैड पम्प को दबंगों ने किया बाउण्ड्रीवाल के अन्दर
लगभग एक माह से आये दिन जलकल विभाग द्वारा गभडि़या, राजेन्द्र नगर, पल्टू का पुरवा, घासियाना आदि मोहल्लों में गन्दे पानी की आपूर्ति की जा रही है, जिसे मुहल्लेवासी पीने को मजबूर हैं। कारण पता करने पर ज्ञात हुआ कि गभडि़या रेलवे लाइन क्रासिंग के नीचे जलकल की पाइप लाइन फट गई है। पूर्व में भी अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की तरफ समाचार के माध्यम से कराने की कोषिष की गयी। परन्तु नतीजा ढाक के तान पात रहा। नगर के गभडि़या, आदर्ष नगर, पल्टू का पुरवा, आदर्ष नगर तथा राम लीला मैदान के आस पास के मुहल्ले में इन दिनों गन्दे पानी की आपूर्ति की जा रही है। इन मुहल्ले वासियों का कहना है इसकी षिकायत कई बार सम्बन्धित विभाग को की गई है परन्तु समस्या का निराकरण नहीं हो सका। आबादी के हिसाब से इण्डियामार्का हैण्ड पम्प की कमी होने के कारण घर के बच्चे व औरते दूर-दराज से पानी ढोने के लिए बाध्य हैं। वैष्णव नगर गभडि़या में पुर्व में विधायक निधि से लगवाये गये नल को दबंगों द्वारा बाउण्ड्रªªी वाल के अन्दर कर लिया गया। जिससे मुहल्ले वासियों को दूर-दरीाज लगे हैण्ड पम्प से पीने के लिए पानी लाना पड़द्य रहा है। समस्या का समाधान यदि षीघ्र नहीं किया गया तो मुहल्लेवासी आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।ं
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com