Posted on 29 April 2012 by admin
परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने अधिकारियों को सचेत किया है कि कार्य संस्कृति में बदलाव लायें और जन सामान्य की समस्याओं पर विशेष ध्यान दें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि जनता को अपना कार्य कराने के लिए दलालों की सहायता न लेनी पडे। उन्होंने अनाधिकृत वाहन संचालन को कडाई से रोकने के निर्देश दिये है। उन्होंने महानगरों में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए टैªफिक पुलिस से समन्वय बनाकर यातायात को सुगम बनाने के लिए कहा है।
परिवहन मंत्री ने बताया है कि परिवहन सम्बन्धी जन शिकायतों को दर्ज करने के लिए परिवहन आयुक्त कार्यालय लखनऊ में शीघ्र ही टोल फ्री हेल्पलाइन प्रारम्भ कराई जायेगी। उन्होंने परिवहन कार्यालयों में जनता का कार्य पारदर्शी व्यवस्था के साथ तत्परता से कराने पर बल दिया है ताकि लोगों कों बार-बार कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने सम्भागीय परिवहन अधिकारियों को कडे निर्देश दिये है कि वाहन चालन टेस्ट में दक्ष पाये गये लोगों को ही ड्राइविंग लाइन्सेस जारी किया जायें । परिवहन मंत्री ने आधुनिक तकनीकी का प्रयोग करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस हेतु स्मार्ट कार्ड दिये जाने की योजना को भी शीघ्र लागू कराये जाने पर बल दिया है।
परिवहन मंत्री ने प्रदूषण नियंत्रण तथा हेल्मेट पहनने के नियमों को कड़ाई से लागू करने के लिए आगामी दो माह में प्रदेश के महानगरों में विशेष अभियन चलाने के निर्देश दिए हैं। अभियान के दौरान चालकों को यातायात नियमों के विषय में आवश्यक जानकारी देनेे तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने के लिए कहा गया है।
उन्होंने ओवरलोडिंग के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर भी संज्ञान लिया है। माल ढोने वाले वाहनों के साथ ही यात्री वाहनों में भी ओवर लोडिंग को कडाई से रोकने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि ओवर लोडिंग के बारे में ट्रक आपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों से भी वार्ता कर उनके भी सुझाव प्राप्त करें।
परिवहन मंत्री ने निर्देश दिये है कि जिस प्रकार प्रदेश के बाहर के वाहनों को आन लाइन टैक्स जमा करने की सुविधा दी गई है उसी प्रकार प्रदेश के वाहनों के लिए भी आन लाइन टैक्स जमा करने की योजना को प्राथमिकता पर तैयार करें
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 April 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि लोकायुक्त एक संवैधानिक संस्था है। लोक सेवकों के भ्रष्टाचार की जांच करनेवाली इस एजेन्सी का अपना महत्व है। इस संस्था ने अब तक कई महत्वपूर्ण जांचे की है। बसपा शासनकाल में लूट और भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा। बसपाई विधायकों-मंत्रियों और दबंगों से त्रस्त जनता ने जब उनके अवैध कब्जों, सत्ता के दुरूपयेाग और लूटमार के साक्ष्य दिए तो जांच में कई मामले सही पाए गए। बसपा के कई मंत्री पद से हटे। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो अपने कारनामों को छुपाने के लिए लोकायुक्त की संस्था को भी बदनाम कर रहे हैं।
फिलहाल प्रदेश में बसपा के बहुचर्चित पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी और पूर्व खेल राज्यमंत्री श्री अयोध्या प्रसाद पाल के आय से अधिक संपत्ति के मामलों की जांच चल रही है। कानून के राज की बड़ी-बड़ी बातें करनेवाली पार्टी-बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने अपनी सरकार के षासनकाल में कानून के साथ खूब खिलवाड़ किया। अपराध बढ़ते रहे, शासन, प्रशासन बेपरवाह बना रहा। न्यायिक संस्थाओं की गरिमा धूल धूसरित होती रही। विरोध का स्वर उठते ही बसपाराज में गोलियां और लाठियां बरसने लगती थीं।
लोकायुक्त की जांच में अड़ंगेबाजी सबसे ज्यादा बसपा के पूर्वमंत्री ही कर रहे हैं। पूर्व खेल राज्यमंत्री का लखनऊ में फार्म हाउस तिलस्मी बनकर रह गया है। पता ही नहीं चल रहा है कि उसका मालिकाना हक किसके पास है। रोज नए पार्टनर का नाम उछलता है। लोकायुक्त महोदय ने पूर्वमंत्री नसीमुद्दीन और अयोध्या पाल के बेटों को भी जांच के लिए बुलाया है। लेकिन वे बारबार बुलाए जाने पर भी हाजिर नहीं हो रहे है। यह मानसिकता जांच संस्थाओं की परवाह न करने और अपनी सामंती उदंडता दिखाने की है। संविधान के प्रति जिनमें दुर्भावना है, वही जांच एजेन्सी के सामने जाने से घबराते हैं। दरअसल उन्हें अपने कारनामों से डर लगता है। उन्हें यह भी घबराहट है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में उनके कृत्यों पर पर्दा नही पड़ पाएगा। जो किया है, उसका फल भुगतना ही पड़ेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 April 2012 by admin
सहारावन चैनल पर लोकप्रियता की ओर अग्रसर धारावाहिक ‘झिलमिल सितारों का आंगन होगा’ सम्पूर्ण पारिवारिक मनोरंजन उपलब्ध कराने की राजश्री प्रोडक्शंस की परम्परा की अगली कड़ी है। ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आप के हैं कौन’, ‘हम साथ-साथ हैं’ और ‘विवाह’ जैसी ऐतिहासिक फिल्मों के नक्शेकदम पर चलते हुए ‘झिलमिल सितारों का आंगन होगा’ एक ऐसी कहानी पेश करता है जिसमें एक लड़का, एक लड़की और एक विशाल संयुक्त परिवार मिलते हैं और एक भव्य शादी का कथानक तैयार होता है।
रोमांस के उतार-चढ़ाव के उपरान्त अंगना रायचंद एवं आकाश शर्मा के लिए अब जश्न मनाने का समय है, यह दोनों शादी की दहलीज पर खड़े हैं। इससे पूर्व ही आकाश को एक ऐसी सच्चाई से रू-ब-रू होना पड़ता है, जो पूर्वस्थापित परम्परा के विýद्ध है, जिसके तहत अंगना विदाई समारोह के बाद आकाश के घर नहीं जाती है, बल्कि आकाश को अंगना के घर ‘घर जमाई’ बन कर जाना पड़ता है। अब यह सच्चाई जानने के बाद परेशान आकाश और दर्शकों के समक्ष कई प्रश्न खड़े होते हैं कि क्या, अंगना की मां कल्याणी देवी (सुधा चंद्रन) की तानाशाही भरी मांगों के विýद्ध अपने आत्मसम्मान एवं मर्यादा की रक्षा करते हुए संतुलन स्थापित कर पायेगा? क्या वह कल्याणी द्वारा पंडित से ‘कन्यादान’ के बजाय ‘वर-दान’ की रस्म अदायगी पर सहमति व्यक्त करेगा? क्या वह दुल्हन की कार में रायचंद के घर जाने के लिए राजी होगा?
धारावाहिक के इस एपिसोड पर चर्चा में श्री सूरज बड़जात्या, राजश्री प्रोडक्शंस ने कहा कि, ‘‘राजश्री के अन्तर्गत हमने अपनी फिल्मों और धारावाहिकों में अनेक वैवाहिक समारोहों की शूटिंग की है, लेकिन, ‘झिलमिल सितारों का आंगन होगा’, निश्चित रूप से सबसे अनूठे समारोह में से एक होगा। इसमें सारी रीत उल्टी होती है और वह भी पूरे रस्मों-रिवाज के साथ यहीं हमारा धारावाहिक एक अनोखा मोड़ लेता है।’’
यह सब जानने के लिए देखिए राजश्री प्रोडंक्शस का धारावाहिक ‘झिलमिल सितारों का आंगन होगा’ 30 अप्रैल रात 9 बजे सहारा वन पर, जिसमें विवाह समारोह का आगाज होने जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 April 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के चुनाव- 2012 मंे समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के चुनाव में पार्टी के कुछ पदाधिकारियांे/ कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किये जाने के मामले जानकारी में आये हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव ने जाॅच एवं समीक्षा हेतु पाॅच सदस्यीय अनुशासन कमेटी का गठन किया जाता है जो जनपदवार समीक्षा कर रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को 15 जून 2012 तक प्रस्तुत करेगी। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा रिपोर्ट प्राप्त होने के 15 दिन के अन्दर वांछित कार्यवाही की जायगी। अनुशासन कमेटी के सदस्य भगवती सिंह, पूर्व सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद, राष्ट्रीय महासचिव रविप्रकाश वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष, आजमगढ़ डा0 फिदा हुसैन अंसारी, पूर्व सदस्य राज्य कमेटी के सदस्य है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 April 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने गेहॅू क्रय केन्द्रों पर किसानों से हो रही लूट-खसोट पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है। प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने आरोप लगाया कि प्रदेश के गेहूं क्रय केन्द्रों पर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। डा0 मिश्र ने बताया कि इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य रू0 1285 प्रति क्ंिवटल होने के बावजूद क्रय केन्द्र प्रभारियों, बिचैलियों और इस खेल से संबंधित व्यापारियों के गठजोड़ के कारण रू0 1000-1100 तक का ही मूल्य मिल पा रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मिश्र ने कहा कि क्रय केन्द्रों पर वारदाना न होने का बहाना बनाकर तौल बंद रहती है, खरीदे गए गेहूं का भण्डारण न होने के कारण तौल रोक दी जाती है जिससे घबराकर किसान औन-पौने दामों में किसान आढ़तियों को गेहॅूं बेच देते हैं। गेहूं में नमी और कूड़े की मात्रा अधिक बताकर किसानों को हतोत्साहित किया जाता है। डा0 मिश्र ने कहा कि किसानों के गेहूं को तौलने के लिए कम से कम काॅंटे लगाए गए हैं ताकि किसान परेशान होकर बिचैलियों को अपना गेहॅूं बेच दे।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मिश्र ने सरकार से मांग की है कि सरकार किसानों के गेहूं की खरीद की पारदर्शी व्यवस्था करे। गेहॅंू क्रय केन्द्रों पर तौलने वाले कांटों की संख्या बढ़ाई जाए। किसानों को क्रय केन्द प्रभारियों, बिचैलियों और इस खेल में शामिल आढ़तियों की तिकड़ी से मुक्ति दिलाई जाए। हर हाल में किसानों का गेहूं उसी दिन खरीदने की पारदर्शी व्यवस्था की जाए तथा किसानों का तरह-तरह से उत्पीड़न करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 April 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी श्री ख्वाजा हलीम जनपद अलीगढ़ के स्पष्टीकरण से संतुष्ट होकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम ंिसंह यादव ने पार्टी से उनका निष्कासन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।