Archive | April 17th, 2012

स्व0 चन्द्रशेखर की 85वीं जयन्ती पर नई दिल्ली में उनकी समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किये

Posted on 17 April 2012 by admin

17-04-bउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चन्द्रशेखर की 85वीं जयन्ती पर नई दिल्ली में उनकी समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा तुर्क स्व0 श्री चन्द्रशेखर जीवनपर्यन्त गरीबों के उत्थान हेतु प्रयास करते रहे और उन्होंने आजीवन गरीबों के साथ-साथ किसानों एवं युवाओं की लड़ाई भी लड़ी। श्री यादव ने आगे कहा कि स्व0 श्री चन्द्रशेखर ने समाज में व्याप्त सामाजिक एवं आर्थिक विषमता को दूर करने के लिए निरन्तर संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि स्व0 चन्द्रशेखर की राजनैतिक विचारधारा आज भी प्रासंगिक है और प्रदेश सरकार समाज में व्याप्त गैर बराबरी की खाई को पाटने के लिए योजनाएं संचालित करने जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्थानीय निकाय की मतदाता सूची को तैयार करने में विसंगतियां हुई हैं

Posted on 17 April 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने राज्य निर्वाचन आयोग से मतदाता सूची के पुनर्निरीक्षण कराने में हुई विसंगति को दूर करने तथा मतदाता सूची में अंकित होने से रह गए मतदाता को मतदाता सूची का भाग बनाने का आग्रह किया है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से दूरभाष पर वार्ता कर इस संबंध में अपनी आपत्ति दर्ज कराई और उन्हें पत्र लिखा।
श्री पाठक ने कहा कि स्थानीय निकाय की मतदाता सूची को तैयार करने में विसंगतियां हुई हैं। प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने राज्य निर्वाचन आयोग को भेजे अपने पत्र में इन विसंगतियों को दूर करने का आग्रह किया है। डा0 बाजपेई ने अपने पत्र में कहा कि कई स्थानीय निकाय के गृहकर विभाग में अंकित मोहल्ले व उसके मतदाता आयोग द्वारा तैयार सूची में नहीं है।  2006 के मतदाता में जो मतदाता थे मोहल्ले अब इस मतदाता सूची का भाग नहीं हैं जबकि परिसीमन में कोई परिवर्ततन नहीं किया गया है। मतदाता सूची में कुछ पन्ने किसी वार्ड के और कुछ पन्ने किसी वार्ड के हैं। इस प्रकार की भ्रामक स्थिति प्रचुर मात्रा में है। इसीतरह जो नाम विधानसभा की मतदाता सूची में हैं व नाम नगर निगम के मतदाता सूची में नहीं हैं। इसकी संख्या सैकड़ों में प्रति बूथ है।
श्री पाठक ने बताया कि भाजपा राज्य निर्वाचन आयोग स्थानीय निकाय से आग्रह किया है कि जिस प्रकार भारत निर्वाचन आयुक्त ने मतदाता सूची को शुद्ध करने के लिए गंभीर प्रयास किया था। उसी प्रकार जिले से बाहर से किसी पीसीएस अधिकारी को मतदाता सूची का प्रभारी बनाकर भेजा जाए, साथ ही पूर्व में पुर्नरीक्षण अभियान में प्राप्त उपरोक्त प्रकार की विसंगति जो अनिस्तारित ह,ै उसे भी निस्तारित कराने का कार्य हो। उन्होंने कहा कि मा0 सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार कार्यक्रम घोषित होने की तिथि 31 मई 2012 हो गई है इसलिए इस पुनर्रीक्षण कार्यक्रम को जो पूर्व में समाप्त हो गया था अब 20 मई तक बढ़ाने और 31 मई तक प्राप्त दावे आपत्तियों को निस्तारण करने का कार्य किया जाए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

घायल मिला दुर्लभ वन्य प्रजाति बारहसिंगा

Posted on 17 April 2012 by admin

pict0474-1घायल अवस्था में दुर्लभ वन्य प्रजाति बारहसिंगा गांव में मिला। जिसे ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार मरहम पट्टी कर वन विभाग को सूचित किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीपरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर के उत्तर तालाब के पास सुबह एक दुर्लभ वन्य प्राणी बारहसिंगा बैठा दिखाई दिया। शौच करने गये युवक उसे देखने नजदीक गये तो वह भागने का प्रयास किया किन्तु घायल होने के कारण वह भाग नहीं सका। ग्रामीणों ने उसे उठाकर गांव लाये और उसकी मरहम पट्टी की। स्थानीय पत्रकार जे.पी.तिवारी ने डीएफओ को फोन पर इस दुर्लभ वन्य प्रजाति के घायलावस्था में मिलने की सूचना दी। डीएफओ ने टीम भेजने का आश्वासन दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2012) का आठवाँ दिन

Posted on 17 April 2012 by admin

अनूठा है सी.एम.एस. का बाल फिल्मोत्सव– वैशाली देसाई, फिल्म अभिनेत्री

vaishal-desaiशिक्षा, नैतिकता, चरित्र निर्माण व मनोरंजन की इन्द्रधनुषी छटा से सराबोर सी.एम.एस. कानपुर रोड का नजारा आज देखने लायक था। उल्लास व उमंग से दमकते हजारों की संख्या में उपस्थित छात्रों व युवाओं के चेहरों की रौनक यहाँ चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव की अभूतपूर्व सफलता की कहानी स्वयं बयां कर रही थी, और उस पर फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियों के आगमन ने समारोह की रौनक में चार-चांद लगा दिये। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में चल रहे चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2012) के आठवें दिन का भव्य उद्घाटन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम के सजे-धजे एवं अत्यन्त उल्लासपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। अपनी माताजी श्रीमती प्रीति देसाई के साथ पधारी फिल्म अभिनेत्री सुश्री वैशाली देसाई ने दीप प्रज्वलित कर आई.सी.एफ.एफ.-2012 के आठवें दिन का विधिवत शुभारम्भ किया। ज्ञातव्य हो कि छात्रों एवं युवा पीढ़ी के चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास हेतु सिटी मोन्टेसरी स्कूल के फिल्म्स डिवीजन के तत्वावधान में 10 से 18 अप्रैल तक नौ दिवसीय ‘‘चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव’’ सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में चल रहा है जिसके अन्तर्गत 36 देशों की बेहतरीन शिक्षात्मक बाल फिल्में निःशुल्क दिखाई जा रही हैं। यह बाल फिल्मोत्सव ‘विश्व एकता एवं विश्व शान्ति’ को समर्पित है।
अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव की खास बात यह रही कि बच्चों के साथ ही उनके अभिभावक और शिक्षक भी इस फिल्म फेस्टिवल से काफी प्रभावित दिखे। अभिभावकों का कहना था कि उनके बच्चे इस फिल्म फेस्टिवल से काफी प्रसन्न हैं और यहाँ काफी कुछ सीख रहे हैं। कुछ अभिभावकों का कहना था कि बच्चों के लिए शिक्षात्मक फिल्मों का आज अभाव है, ऐसे में यह फिल्म फेस्टिवल बहुत लाभदायक प्रयास है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि इन बाल फिल्मों को देखने के लिए जो उत्साह व उमंग छात्रों व युवाओं में दिख रही है, उसका निश्चित ही सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और यह आयोजन अपने उद्देश्य में सफल होगा। इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव में छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों के साथ ही गरीब, अनाथ व पिछड़े तबके के बच्चों की भारी भीड़ उमड़ रही है। आई.सी.एफ.एफ.-2012 के आठवें दिन का शुभारम्भ आज शेरडा यालिन द्वारा निर्देशित तुर्की की बाल फिल्म ‘माई ड्रीम बाइक’ से हुआ। इसके अलावा सी.एम.एस. कानपुर रोड के मेन आॅडिटोरियम के अलावा अन्य छः मिनी आडिटोरियम में भी देश-विदेश की अनेक फिल्मों का प्रदर्शन हुआ, जिनमें ‘टेकिंग चान्सेज, कलीला एण्ड डिमना, समथिंग लेफ्ट, समथिंग टेकेन, द गैलोमिंग, राॅक एण्ड एग’ आदि प्रमुख हैं। विभिन्न देशों की अलग-अलग भाषाओं में बनी फिल्मों को अंग्रेजी व हिन्दी अनुवाद भी फिल्म के साथ-साथ ही चलता रहता है जिससे बच्चे आसानी से फिल्म के कथानक को समझ सकें।
बाल फिल्म महोत्सव में पधारी फिल्म अभिनेत्री सुश्री वैशाली देसाई व उनकी माताजी श्रीमती प्रीति देसाई  ने आज अपरान्हः सत्र में सी.एम.एस. कानपुर रोड पर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से भी मुलाकात की और खुलकर अपने विचार व्यक्त किए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुश्री वैशाली देसाई ने कहा कि हर चीज हम किताबों से या घर पर नहीं सीखी जा सकती, किन्तु इस महोत्सव में बच्चों को विभिन्न देशों की जो शिक्षात्मक बाल फिल्में देखने को मिल रही है, इनमें जीवन के विविध आयाम समाये हुए हैं जो छात्रों को सही व गलत का चुनाव करने की योग्यता प्रदान करेंगे। उन्होंने इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य बनाने के लिए सी.एम.एस. का यह ‘चिल्ड्रेन्स फिल्म फेस्टिवल’ एक अनूठा प्रयास है। इस अवसर पर सुश्री वैशाली देसाई ने कहा कि चरित्र निर्माण व जीवन मूल्य भी शिक्षा का ही अभिन्न अंग है और यही भावना इस फिल्म फेस्टिवल में देखने को मिल रही है।
फिल्म फेस्टिवल के चेयरमैन व प्रख्यात शिक्षाविद डा. जगदीश गाँधी, संस्थापक, सी.एम.एस. ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है जो छात्रों को एवं खासकर युवा पीढ़ी को चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास की प्रेरणा दे रहा है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि विश्व एकता व विश्व शान्ति को समर्पित इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव की गरिमा बढ़ाने हेतु फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियों का आगमन हो रहा है। डा. गाँधी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव बच्चों  के साथ ही साथ अभिभावकों व शिक्षकों में भी समाज के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने में मदद करेंगी। डा. गाँधी ने कहा कि समाज की वर्तमान दुर्दशा का मुख्य कारण सेक्स व हिंसा से भरपूर फिल्में व अश्लील साहित्व व दिशाहीन टी.वी. सीरियल ही हैं, जिन्हें देखकर हर विचारशील व्यक्ति दुःखी है। आज बुरी फिल्मों से प्रेरित होकर हमारी युवा पीढ़ी मानसिक रूप से बीमार हो रही है। इन्हीं परिस्थितियों में सी.एम.एस. ने गंदी फिल्मों को कोसने के स्थान पर अच्छी फिल्में निःशुल्क दिखाने का साहसिक बीड़ा उठाकर समाज के समक्ष इस मुहावरे को सार्थक किया है कि अन्धकार को क्यों धिक्कारे अच्छा एक दीप जलाये। सी.एम.एस. की चीफ आॅपरेटिंग आॅफीसर प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि बच्चे सिर्फ पढ़कर या लिखकर नहीं सीखते अपितु सुनकर, देखकर व समझकर भी बहुत कुछ सीखते हैं। उन्होंने कहा कि इस बाल फिल्मोत्सव के माध्यम से बच्चों को अच्छी प्रेरणादायी फिल्में दिखाकर सी.एम.एस. ने उस नुकसान की भरपाई करने का प्रयास किया है जो उन्हें व्यावसायिक फिल्में देखकर होता है।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने कहा कि अपनी स्थापना के समय से ही सी.एम.एस. सभी संभव माध्यमों से बच्चों के चारित्रिक व नैतिक उत्थान में संलग्न है एवं हमारा प्रयास छात्रों को सर्वांगीण शिक्षा उपलब्ध कराकर समाज का आदर्श नागरिक बनाना है। इसी कड़ी में बच्चों के चरित्र निर्माण एवं जीवन मूल्यों की शिक्षा देने हेतु यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। श्री शर्मा ने बताया कि बाल फिल्मों का यह अनूठा आयोजन सफलता के चरम सोपान को छूता हुआ अब समापन की ओर अग्रसर हो रहा है और शैक्षिक बाल फिल्मों का यह दौर कल 18 अप्रैल को सम्पन्न हो जायेगा। अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के नवें व अन्तिम दिन का उद्घाटन कल 18 अप्रैल, दिन बुधवार को प्रातः 9.00 बजे वरिष्ठ अभिनेत्री एवं प्रोड्यूसर सुश्री कामिनी कौशल सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में करेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आंगनबाड़ी की शिकायतों के लिए कन्ट्रोल केन्द्र खोला गया

Posted on 17 April 2012 by admin

हरदोई जनपद में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की शिकायतों को दर्ज करने के लिए कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था की गयी है जिस कन्ट्रोल रूम का फोन नं0 05852-233404 रखा गयाहै इसके माध्यम से लोग अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं एक सप्ताह के अन्दर उनकी शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से किया जायेगा यह भी आश्वस्त किया गया है कन्ट्रोल रूम प्रभारी मुख्य सेविका बाल विकास अधिकारी बिलग्राम की पूनम सिंह को बनाया गया है शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लिखित या दूरभाष पर भी कर सकता है

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हाईकोर्ट इलाहाबाद के निर्देशानुसार न्यायिक अधिकारियों में फेर बदल हरदोई के नये सीजीएम राजमणि बने

Posted on 17 April 2012 by admin

हरदोई जनपद के न्यायिक अधिकारियों की अधिसूचना हाईकोर्ट इलाहाबाद द्वारा जारी स्थानीय न्यायिक अधिकारियों में नये सीजीएम राजमणि को बरेली जनपद से स्थानान्तरित करके हरदोई के नये सीजीएम बन रहे हैं और यहाँ पर कार्यरत सिविल जज सीनियर डिवीजन डा0जया पाठक को अपर सीजीएम कोर्ट संख्या 1 की जिम्मेदारी सौंपी गयी है न्यायिक अधिकारियों के सालाना स्थानान्तरण की प्रक्रिया में इस बार बड़ी संख्या मंे न्यायाधीशों का गैर जनपद में स्थानान्तरण भी किया गया है तथा कई गैर जनपदों से हरदोई जिले में आ रहे हैं इसी क्रम में यहाँ पर कार्यरत सीजेएम आराधना रानी को जनपद काशीराम नगर भेजा गया जबकि इनके स्थान पर बरेली से स्थानान्तरित न्यायाधीश राजमणि को यहाँ का सीजेएम बनाया गया हरदोई में तैनात सिविल जज सीनियर डिवीजन जयापाठक को यहाँ पर ही अपर सीजेएम कोर्ट सं01 का पदभार दिया गया उनके स्थान पर एटा जिले के दिनेश कुमार को सीनियर डिवीजन की अदालत का कार्यभार सम्भालने के लिए कहा गया यहीं पर तैनात सीजेएम कोर्ट से01 की मीनूशर्मा को मथुरा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है एवं जनपद फैजाबाद से स्थानान्तरित होकर आ रहे सिविल जज सीनियर डिवीजन कैडर के अधिकारी मनोज कुमार मिश्र जनपद जौनपुर से आ रहे हैं न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार यादव जनपद मुजफ्फरनगर से आ रहे हैं न्यायाधीश राकेश कुमार वशिष्ट जनपद गाजीपुर से स्थानान्तरित होकर आये हैं न्यायाधीश विजय कुमार आजाद जनपद बाँदा से हरदोई के लिए नियुक्त हुए हैं न्यायाधीश सुजीत कुमार जायसवाल को अपर सीजेएम/अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन का भी कार्यभार देखेंगे तथा यहाँ पर तैनात अपर सीजेएम मो0राशिद को जनपद मेरठ अपर सीजेएम सुबोध कुमार सिंह को जनपद सोनभद्र अपर सीजेएम ए0के0दुबे को जनपद ललितपुर अपर सीजेएम संजय कुमार मिश्र को जनपद बांदा अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन अविनाश चन्द्र को जनपद फैजाबाद स्थानान्तरित किया गया है जिले में कार्यरत सिविल जज जूनियर डिवीजन पश्चिमी शक्ति सिंह को जनपद रमाबाईनगर (कानपुर देहात) को स्थानान्तरित किया गया इनके स्थान पर गालियाबाद से स्थानान्तरित श्रीमती अर्चना यहाँ पर रही हैं जो सिविल जज जूनियर डिवीजन का कार्यभार संभालेंगी। सिविल जज जूनियर डिवीजन पूर्वी रामनेत का तबादला जनपद सुल्तानपुर को किया गया तथा उनके स्थान पर जौनपुर से स्थानान्तरित न्यायिक अधिकारी कमलाकान्त श्रीवास्तव यहाँ पर सिविल जज जूनियर का कार्यभार संभालेगे तथा यहाँ पर कार्यरत जे0एम0द्वितीय डा0अश्वनी कुमार को जे0एम0 प्रथम की अदालत मिलेगी जबकियहाँ पर तैनात सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट सं02 की सोनम पाण्डे को जे0एम0 द्वितीय की अदालत मिलेगी। स्थानान्तरित सभी अधिकारियों को 16अप्रैल को कार्यभार सम्भाल लिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जर्जर खम्भों व तारों की वजह से आये दिन बाधित होती विद्युत आपूर्ति

Posted on 17 April 2012 by admin

ऽ    पांच दशक से भी अधिक पुराने हैं विद्युत तार
ऽ    शक्ति भवन की उपेक्षा का दंश झेलता आ रहा जिला
ऽ    एचटी लाईन में अभी भी लगे हैं लकड़ी के जर्जर पोल

पांच दशक से भी अधिक समय से जर्जर पोलों व तारों से हो रही विद्युत सप्लाई में आये दिन व्यवधान होता रहता है। आये दिन लाइन के ब्रेक डाउन होने के कारण ठीक से नहीं हो पा रही विद्युत आपूर्ति । शासन द्वारा विद्युत आपूर्ति के लिए चाहे जितनी घोषणा ं की जायं किन्तु महकमे के चलते वे छलावा ही साबित हो रही हैं।
प्रदेश में चाहे बसपा की सरकार रही हो या भाजपा की अथवा सपा की हमेशा से ही यह जिला शक्ति भवन की उपेक्षा का दंश झेलता चला आ रहा है । पड़ोसी जिलों प्रतापगढ़, फैजाबाद, बस्ती व अम्बेडकरनगर जौनपुर आदि जिलों से भी कम विद्युत की आपूर्ति इस जिले वालों को हुई है। अधिकारियों कर्मचारियों से बात करनेे पर यही जबाब मिलता हेै कि शक्ति भवन से आये आदेश के अनुसार ही सप्लाई हो पायेगी। प्रदंेश की सत्ताधारी पार्टी को सभी सीटें देने के बावजूद भी जिला उपेक्षा का दंश झेलता चला आ रहा है ।
जो आपूर्ति मिलती हैे वह भी सुचारू रूप से नहीं मिल पाती है । नगर के दरियापुर स्थित 132 केवी सब स्टेशन से साउथ फीडर को पांच दशक से भी अधिक पुराने खम्भों व जर्जर तारों से ही आपूर्ति की जा रही है। ढीले जर्जर तारों व खम्भों से सप्लाई होने के कारण आये दिन लाइन ब्रेकडाउन  हो जाया करती है। आये दिन होने वाली खराबियों को दूर करने के लिए विद्युतकर्मियों की जेब गरम करने को उपभोक्ता बाध्य होते हेैं। जब तक विद्युतकर्मियों की मुट्ठी गरम नहीं हो जाती है तब तक लाइन ठीक नहीं हो सकती है। इस प्रकार आये दिन फाल्ट होने से सुचारू रूप से आपूर्ति नहीं होे होती है ं महकमेे  के अभियन्ता लाइन की मरम्मत कराने के प्रति उदासीन ही दिखायी दे रहे हैंे। किसी तरह ठोंक पीटकर काम चलता रहे । इसी कोे वे अपना दायित्व समझते हैं ।  साउथ फीडर  द्वारा दो दो विधानसभा क्षेत्रों सुलतानपुर व इसौली क्षेत्र के गांवों को सप्लाई दी जाती है । दोनों क्षेत्रों से सपा के ही नुमाइन्दे चुने गये हैंे ।इसके बावजूद भी इस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुधरने का नाम नहीं ले रही हेै । गेहूं की मड़ाई के समय आये दिन बिजली की खराबी के चलते किसानों की मड़ाई बुरी तरह प्रभवित हो रही है। वैसे इस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को नई सरकार से उम्मीदें बहुत हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अलग अलग धटनाओं में दो की मौत

Posted on 17 April 2012 by admin

धनपतगंज विकास खण्ड मे चालक पद पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की विकास भवन में अचानक तबियत खराब होने पर विभागीय कर्मचारियों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां पर दोपहर में इनकी मौत हो गई ।
प्राप्त सूचना के अनुसार थाना दोस्तपुर क्षेत्र अन्र्तगत बेवापुर निवासी शिववंश ५२ वर्ष पुत्र गजाधर विकाश खण्ड धनपतगंज में चालक पद पर कार्यरत था । प्रति दिन की भांति डयूटी करने विकास खण्ड धनपतगंज जाने के लिए विकास भवन आया था वाहन पर ही अचेत हो गया ।
विभागीय कर्मचारियों ने जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया जहां उपचार के दौरान मौत हो गयी । सूचना पर पहुची कोतवाली नगर पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव विच्छेदन हेतु शव गृह भेज दिया ।

वही दूसरी ओर विद्युत विभाग के लापरवाही से दो दिन पूर्व टूट कर गिरा ग्यारह हजार बोल्ट के तार के चपेट मे आने से अधेड की मौत हो गयी ।
प्राप्त सूचना के अनुसार गौरीगंज थाना क्षेत्र अन्र्तगत संकडिया पूरे इबदुल्ला निवासी राम कुमार ५० वर्ष पुत्र देश राज रविवार दुकान पर पान की फेरी करने गया था बीती शाम लौटते समय दो दिन पूर्व मुन्शीगंज थाना क्षेत्र कि पहाडपुर गांव के निकट विद्युत विभाग की ग्यारह हजार बोल्टेज का तार टूट कर जमीन पर गिरा हुआ था की चपेट मे आने से घटना स्थल पर मौत हो गयी ।
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आबकारी बिभाग का छापा,50 कुन्तल लहन व शराब नष्ट कराई

Posted on 17 April 2012 by admin

जनपद के कादीपुर तहसील लम्भुआ तहसील में आबकारी विभाग के छापामार दस्ते ने ताबडतोड कार्यवाही मे ६० लीटर कच्ची शराब व ५० कुन्तल लहन नष्ट कराया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी निरिक्षक अतुल चन्द्र द्विवेदी ने अपने हमराही सिपाहियों समेत अभियान चलाकर अवैध शराब की भठठीयां चलाने वालो पर जर्बदस्त कार्यवाही करते हुए आधा दर्जन महिला व पुरुषो का आबकारी अधिनियम में चालान कर जेल भेज दिया । छापामार दल में सिपाही राजकुमार, श्याम नारायण, नरसिंह तिवारी, संजय केसरवानी, शरद वर्मा की टीम का नेतृत्व तेज तर्रार निरिक्षक अतुल द्विवेदी ने किया जिससे पूरे क्षेत्र के अवैध शराब करोबारियो मे हडकम्प रहा ।
गौरतलब हो कि इन शराब कारोबारियों की लापरवाही से क्षेत्रो में अग्निी कांड की घटनाएं बढ रही है और अपराध भी बढ रहे है चूकिं शराब के दामो मे बढोत्त्तरी होने से इन कारोबारियोें की पौ बरह हो गई है वही सरकारी ठेको पर मंदी छायी हुई है । अभी विगत दिनो शहर के भीड भरे तिकोनिया पार्क पर अम्बेडकर जयंती पर अवैध शराब बेचते कई पकडे गये थे जिन पर नगर पुलिस ने कार्यवाही की थी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एक वर्ष बीत जाने के बाद भी नही मिला मानदेय

Posted on 17 April 2012 by admin

जनपद की बाल विकास परियोजना का संचालन कर रही हजारो आंगन वाडी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को केन्द्र सरकार द्वारा बढाया गया मानदेय एक वर्ष बीत जाने के बाद भी नही मिला ।
हैरत है कि इस मंहगाई के दौर में इतने अल्प मानदेय मे परिवार चलाना मुस्किल हो रहा है कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश स्तर पर पूर्व में चलाये गये धरना प्रदर्शन में पूर्ववर्ती माया सरकार के शासन स्तरीय अधिकारियों ने मात्र आश्वासन ही दिया यहां तक कि केन्द्र सरकार द्वारा मानदेय दोगुना करने का वजट २०१०-११ में  करके अपने हिस्से का ४६८ करोड रुपये भी प्रदेश सरकार को माहभर के भीतर अवमुक्त कर दिया गया ।
मगर भारत सरकार ने गरीब महिलाओं के उस धन को भी हडप लिया जिसका खामियाजा आज तक प्रदेश की गरीब आंगनवाडीकर्मी भुगत रही है न तो मानदेय ही बढा हुआ मिला न ही एरियर का भुगतान ही किया जा रहा है और तो और परियोजनाओं से पोषाहार की ढुलाई भी वर्षो से वही दी जा रही है ।
इस सम्बन्ध में जिला कार्यव्रहृम कार्यालय व निदेशालय स्तर पर रहस्यमय चुप्पी साध ली गई है जिले की आंगनवाडियों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कार्यकर्ताओं को नियमित करने और बढे हुए मानदेय का भुगतान की मांग की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2012
M T W T F S S
« Mar   May »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
-->









 Type in