ऽ पांच दशक से भी अधिक पुराने हैं विद्युत तार
ऽ शक्ति भवन की उपेक्षा का दंश झेलता आ रहा जिला
ऽ एचटी लाईन में अभी भी लगे हैं लकड़ी के जर्जर पोल
पांच दशक से भी अधिक समय से जर्जर पोलों व तारों से हो रही विद्युत सप्लाई में आये दिन व्यवधान होता रहता है। आये दिन लाइन के ब्रेक डाउन होने के कारण ठीक से नहीं हो पा रही विद्युत आपूर्ति । शासन द्वारा विद्युत आपूर्ति के लिए चाहे जितनी घोषणा ं की जायं किन्तु महकमे के चलते वे छलावा ही साबित हो रही हैं।
प्रदेश में चाहे बसपा की सरकार रही हो या भाजपा की अथवा सपा की हमेशा से ही यह जिला शक्ति भवन की उपेक्षा का दंश झेलता चला आ रहा है । पड़ोसी जिलों प्रतापगढ़, फैजाबाद, बस्ती व अम्बेडकरनगर जौनपुर आदि जिलों से भी कम विद्युत की आपूर्ति इस जिले वालों को हुई है। अधिकारियों कर्मचारियों से बात करनेे पर यही जबाब मिलता हेै कि शक्ति भवन से आये आदेश के अनुसार ही सप्लाई हो पायेगी। प्रदंेश की सत्ताधारी पार्टी को सभी सीटें देने के बावजूद भी जिला उपेक्षा का दंश झेलता चला आ रहा है ।
जो आपूर्ति मिलती हैे वह भी सुचारू रूप से नहीं मिल पाती है । नगर के दरियापुर स्थित 132 केवी सब स्टेशन से साउथ फीडर को पांच दशक से भी अधिक पुराने खम्भों व जर्जर तारों से ही आपूर्ति की जा रही है। ढीले जर्जर तारों व खम्भों से सप्लाई होने के कारण आये दिन लाइन ब्रेकडाउन हो जाया करती है। आये दिन होने वाली खराबियों को दूर करने के लिए विद्युतकर्मियों की जेब गरम करने को उपभोक्ता बाध्य होते हेैं। जब तक विद्युतकर्मियों की मुट्ठी गरम नहीं हो जाती है तब तक लाइन ठीक नहीं हो सकती है। इस प्रकार आये दिन फाल्ट होने से सुचारू रूप से आपूर्ति नहीं होे होती है ं महकमेे के अभियन्ता लाइन की मरम्मत कराने के प्रति उदासीन ही दिखायी दे रहे हैंे। किसी तरह ठोंक पीटकर काम चलता रहे । इसी कोे वे अपना दायित्व समझते हैं । साउथ फीडर द्वारा दो दो विधानसभा क्षेत्रों सुलतानपुर व इसौली क्षेत्र के गांवों को सप्लाई दी जाती है । दोनों क्षेत्रों से सपा के ही नुमाइन्दे चुने गये हैंे ।इसके बावजूद भी इस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुधरने का नाम नहीं ले रही हेै । गेहूं की मड़ाई के समय आये दिन बिजली की खराबी के चलते किसानों की मड़ाई बुरी तरह प्रभवित हो रही है। वैसे इस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को नई सरकार से उम्मीदें बहुत हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com