हरदोई जनपद के न्यायिक अधिकारियों की अधिसूचना हाईकोर्ट इलाहाबाद द्वारा जारी स्थानीय न्यायिक अधिकारियों में नये सीजीएम राजमणि को बरेली जनपद से स्थानान्तरित करके हरदोई के नये सीजीएम बन रहे हैं और यहाँ पर कार्यरत सिविल जज सीनियर डिवीजन डा0जया पाठक को अपर सीजीएम कोर्ट संख्या 1 की जिम्मेदारी सौंपी गयी है न्यायिक अधिकारियों के सालाना स्थानान्तरण की प्रक्रिया में इस बार बड़ी संख्या मंे न्यायाधीशों का गैर जनपद में स्थानान्तरण भी किया गया है तथा कई गैर जनपदों से हरदोई जिले में आ रहे हैं इसी क्रम में यहाँ पर कार्यरत सीजेएम आराधना रानी को जनपद काशीराम नगर भेजा गया जबकि इनके स्थान पर बरेली से स्थानान्तरित न्यायाधीश राजमणि को यहाँ का सीजेएम बनाया गया हरदोई में तैनात सिविल जज सीनियर डिवीजन जयापाठक को यहाँ पर ही अपर सीजेएम कोर्ट सं01 का पदभार दिया गया उनके स्थान पर एटा जिले के दिनेश कुमार को सीनियर डिवीजन की अदालत का कार्यभार सम्भालने के लिए कहा गया यहीं पर तैनात सीजेएम कोर्ट से01 की मीनूशर्मा को मथुरा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है एवं जनपद फैजाबाद से स्थानान्तरित होकर आ रहे सिविल जज सीनियर डिवीजन कैडर के अधिकारी मनोज कुमार मिश्र जनपद जौनपुर से आ रहे हैं न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार यादव जनपद मुजफ्फरनगर से आ रहे हैं न्यायाधीश राकेश कुमार वशिष्ट जनपद गाजीपुर से स्थानान्तरित होकर आये हैं न्यायाधीश विजय कुमार आजाद जनपद बाँदा से हरदोई के लिए नियुक्त हुए हैं न्यायाधीश सुजीत कुमार जायसवाल को अपर सीजेएम/अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन का भी कार्यभार देखेंगे तथा यहाँ पर तैनात अपर सीजेएम मो0राशिद को जनपद मेरठ अपर सीजेएम सुबोध कुमार सिंह को जनपद सोनभद्र अपर सीजेएम ए0के0दुबे को जनपद ललितपुर अपर सीजेएम संजय कुमार मिश्र को जनपद बांदा अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन अविनाश चन्द्र को जनपद फैजाबाद स्थानान्तरित किया गया है जिले में कार्यरत सिविल जज जूनियर डिवीजन पश्चिमी शक्ति सिंह को जनपद रमाबाईनगर (कानपुर देहात) को स्थानान्तरित किया गया इनके स्थान पर गालियाबाद से स्थानान्तरित श्रीमती अर्चना यहाँ पर रही हैं जो सिविल जज जूनियर डिवीजन का कार्यभार संभालेंगी। सिविल जज जूनियर डिवीजन पूर्वी रामनेत का तबादला जनपद सुल्तानपुर को किया गया तथा उनके स्थान पर जौनपुर से स्थानान्तरित न्यायिक अधिकारी कमलाकान्त श्रीवास्तव यहाँ पर सिविल जज जूनियर का कार्यभार संभालेगे तथा यहाँ पर कार्यरत जे0एम0द्वितीय डा0अश्वनी कुमार को जे0एम0 प्रथम की अदालत मिलेगी जबकियहाँ पर तैनात सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट सं02 की सोनम पाण्डे को जे0एम0 द्वितीय की अदालत मिलेगी। स्थानान्तरित सभी अधिकारियों को 16अप्रैल को कार्यभार सम्भाल लिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com