Posted on 12 April 2012 by admin
जयसिंहपुर सुलतानपुर ११ अप्रैल । केन्द्र सरकार द्वारा चलायी गयी मनरेगा योजना कमीशन खोरी की भेंट चढ गयी है इसके पूर्व में बसपा सरकार में जो भ्रष्ट्राचार पनप चुका था वह अब भी थमने का नाम नही ले रहा है ब्लाक से लेकर जिले तक के अधिकारी सब भ्रष्टाचार में लिप्त है । इधर मनरेगा योजना जब से चली है किसानो के लिए सिरदर्द बनी हुयी कारण कि मजदूरो को मजदूरी १२० रुपये होने के वजह से किसानो को मजदूर मिलना ईद के चांद के बराबर है सिर्फ १० खेप मिटटी डालकर मास्टर रोल पर १२० रुपये मजदूरी लेना किसानो के लिए सिर दर्द बना हुआ है चाहे कोई भी गृह कार्य अथवा खेती कार्य हो मजदूर मिलने वाले नही है यदि मिलते भी तो मनरेगा कार्य की नकल करते है ।
उधर बसपा सरकार में जो अधिकारी कमीशन खोरी भ्रष्टाचार मे लिप्त थे वह अब सपा सरकार मे भी अपनी आदतो मे सुधार नही ला रहे है हालांकि सपा सरकार बनने के पूर्व युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तमाम कल्याण कारी योजनाओं का किसानो तक पहुचाने के लिए जो वादा किया था किसान उन वादों को पूरा करने के लिए उम्मीद लगाये हुए है ।
नगर पालिका चुनाव का बिगुल बजते ही ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारियों का तबादला कर दिया गया मनरेगा योजना में जो नाली, खडंजा, कच्चा पक्का कार्य कराने के लिए स्टीमेंट बनाया जा रहा है उसमे जेई द्वारा प्रधानो से मनचाही रकम मांगी जा रही है चाहे छोटा स्टीमेट हो अथवा बडा सब में प्रति स्टीमेट एक हजार रुपया चाहिए तब जाकर स्टीमेट बनाया जाता है स्टीमेट पास कराने के लिए बी डी ओ को कमीशन अलग, मास्टर रोल पर हस्ताक्षर कराने का अलग तो सब मिला कर ४० से ५० प्रतिशत तो प्रधान कितना बढिया काम करायेगा प्रधान को भी बैंक से लेकर ब्लाक तक का चक्कर मारना पडता है इसलिए ये योजना किसानो के लिए दुखदायी हो गई है ।
क्षेत्र के प्रगतिशील किसान रामदीन वर्मा, रामजीत ने बताया कि केन्द्र सरकार ने यह योजना चलाकर हम लोगो को छलने का कार्य किया है । गांव में कार्य भी मानक के हिसाब से नही हो पाता है और खेती तथा गृह कार्य के लिए मजदूर ईद के चांद हो गये मजदूर आज कल सिर्फ पैसा चाहते है कार्य कुछ भी नही होता है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 April 2012 by admin
जनपद के विकास खंडो में सरकारी राजस्व की डकैती फर्जी बिल बाउचर लगाकर की जा रही है जिसमें गैंग लीडर बने है सिके्रटरी हिस्सेदार है जिले के अधिकारी ।
गौरतलब हो कि जनपद के दूबेपुर ब्लाक की लगभग सभी गांव पंचायतो में सिक्रेटरी और प्रधान के गठजोड ने मनरेगा योजना समेत लगभग सभी योजनाओं के धन की डकैती डालनी शुरु कर दी है हद तो तब हो गई जब स्थानीय निवासियों ने गांव में लगी सोडियम लाइटो, हयूम पाईपो, सोलिंग, तालाबो और वाल राईटिंग के मद मे आई धनराशि के दुरुपयोग और हडपकर लेने की शिकायते खंड विकास अधिकारी और जिले के मुख्य विकास अधिकारी से लिखित रुप में की ।
मगर चोर चोर मौसेरे भाई वाली कहावत चरितार्थ हो रही है प्रार्थना पत्र को बास्केट बाल कि तरह एक हाथ से दूसरे हाथ घुमाया जा रहा है आलम यह है कि गांव के सिक्रेट्ररी राजस्व की चोरी के प्रथम सूत्र धार बन गये है उनके उपर न मुख्य विकास अधिकारी का फरमान चल रहा है न ही जिलाधिकारी का ही ये लोग कोई तवज्जो देते है ।
हालत यह है कि ५०० रु० सी०एफ०एल० लाईट फर्जी बिल वाउचर पर ६४०० रु० की दिखाकर लाखो का घोटाला प्रत्यक्ष रुप से किया गया है वही हयूम पाईप की खरीद फर्र्जी बिल बाउचर छपवाकर ७४००० प्रति पीस की दस से खरीदारी कर राजस्व की डकैती डाली जा रही है ।
बिना वाल राईटिंग के पैसा फर्जी बिल लगाकर ड्रा कराया जा रहा है हैरत है कि जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी केवल आयोग बनाकर जांच ही करने मे लगे है इतना ही नही इसमे बैंक में भी धोखाधडी की जा रही है । इसी प्रकरण में खंड विकास अधिकारी दूबेपुर ने अपने शासकीय प्रात्राक २२६७ध्० लेख नरेगाध्०८-०९ दिनांक १६-१०-२००८ द्वारा प्रबंधक बडौदा पूर्वी ग्रा० बैंक अहिमाने में सुलतानपुर स्पन पाइप इंण्डस्ट्रीज के नाम से फर्जी खाता संचालन को से भुगतान न करने का पत्र लिखा है ।
सोचिये जरा रजिस्टर्ड फर्म जो कि उद्योग निदेशक कानुपर उ०प्र० द्वारा हयूम पाईप सप्लाई के लिये रजिस्टर्ड है और गुडवत्ता मार्का आई०एस०आई० का माल विभागो में देने की अधिकृत फर्म के नाम भी सिव्रहृेटरी प्रधान गैंग द्वारा बैकों में इसी फर्म के नाम फर्जी एकाउन्ट खोलवाकर सरेआम सरकारी राजस्व की डकैती डाली जा रही है मगर न तो डी०पी०आर०ओ० परवेज आलम ने आज तक कुछ किया न ही सी०डी०ओ० और खंड विकास अधिकारी ने ही घोटाले बाजो को जेल पहुंचाया गया केवल कोरी जांच की जा रही है ।
जनता ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से जिले की इस घोटाले की जांच जनहित के कराने और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 April 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कार्यकर्ताओं से कहा कि उनकी मेहनत से समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार तो बन गई है अब उसको काम करने के लिए कुछ समय दें। सरकार को चलाने में सहयेाग करें। श्री यादव पार्टी मुख्यालय में एकत्र सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा मुख्यमंत्री आपकी बात सुनेगें। मैं भी आपकी समस्याएं सुनूंगा। मेरा दफ्तर भी जनता और कार्यकर्ताओं के कागज लेकर मुख्यमंत्र.ी कार्यालय तक पहुॅचाने की व्यवस्था करेगा।
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा कि जनता से जो भी वायदे किए गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में कमी नहीं रहेगी। अधिकारी अब जनता अपमान नहीं कर सकेगें। सरकार और जनता से सीधा संवाद कायम किया जाएगा।
श्री यादव ने कहा सन् 2014 में लोकसभा की सभी सीटें जीत लेने का लक्ष्य बनाएं। जनता का विश्वास सरकार पर है। इसके कामकाज और कार्यकर्ताओं नेताओं के आचरण का बहुत असर पड़ेगा। विरोधी ताक लगाए बैठे हैं कि कैसे इस बहुमत की समाजवादी पार्टी सरकार को बदनाम करें। विरोधी तत्व झूठे प्रचार कर रहे है। हमें इस सबसे सावधान रहना है। विधान सभा चुनाव में सभी दल हमारे खिलाफ खडे़ थे पर जनता के प्यार और समर्थन से समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है। इस सरकार को छह माह तक काम करने का मौका देना चाहिए। श्री यादव ने माना कि बसपा के कुशासन की वजह से प्रदेश में बिजली पानी की समस्या गम्भीर हो गई है। सरकार इससे में सुधार के लिए तत्पर है। शाहजहाॅपुर के रोजा में 1200 मेगावाट विद्युत उत्पादन के लिए समाजवादी पार्टी राज में संयंत्र लगा था। बसपा सरकार में एक मेगावाट विद्युत का उत्पादन नहीं हुआ। जनता मंहगाई और भ्रष्टाचार से कराह उठी। समाजवादी पार्टी सरकार ने जनहित में कई कदम उठाए है और प्रदेश के विकास के लिए वह तत्पर रहेगी। हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना होगा। मुलायम सिंह ने कहा कि किसानों और अल्पसंख्यकों के प्रति सरकार चुनाव घोषणा पत्र में किए गए वायदे पूरे करेगी। किसानों का 50 हजार रूपए तक का कर्जा माफ किया जाएगा। किसानों को सहकारी संस्थाओं से 4 प्रतिशत व्याज दर पर कर्ज सुनिश्चित किया जाएगा। किसान की जमीन नीलाम नहीं होने दी जाएगी।
श्री यादव ने कहा कि मुसलमानों की आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक स्थिति में सुधार के लिए सच्चर और रंगनाथ आयेाग की प्रदेश में हो सकने वाली सिफािरशें कार्यान्वित की जाएगी उनको आरक्षण का लाभ देने के साथ कब्रिस्तानों की चहार दीवारी बनाई जाएगी। दरगाहों के संरक्षण के लिए स्पेशल पैकेज आवंटित किया जाएगा। मदरसों को मदद दी जाएगी। उर्दू को रोजी रोटी से जोड़कर उसके स्कूल खोले जाएगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 April 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश मंे अनधिकृत रूप से गठित अखिल भारतीय राष्ट्रीय अखिलेश यादव यूथ बिग्रेड (समाजवादी पार्टी) को अवैध घोषित करते हुये निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में कहीं भी इस नाम का कोई संगठन गठित नही किया जाय। इस सम्बन्ध में सभी जिला/महानगर अध्यक्षों को निर्देशित भी कर दिया गया है।
प्रदेष अध्यक्ष अमित ंिसंह निवासी पी0एच0सी0-15 सिकन्दरपुर, जनपद बलिया को इस अनुशासनहीनता के लिए समाजवादी पार्टी से निष्कासित भी कर दिया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 April 2012 by admin
यूनिनाॅर ने हाल ही में उत्तर प्रदेश ;पूर्वद्ध के लगभग 70 लाख उपभेक्ताओं के लिए 21 एक्सप्रेस स्टोर्स एक ही दिन में खोले हैं। ये ब्रांडेड स्टोर सभी मौजूदा और भविष्य के ग्राहकों के लिए वन -स्टाप सर्विस सेन्टर के रूप में काम करेंगे। यह शुरुआत यूनिनाॅर की अपने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों के प्रति प्रतिबद्धता की पुनसर््थापना है।
7 ब्रांड स्टोर लखनऊ, 7 ही कानपुर, 4 गोरखपुर क्षेत्र में तथा 3 वाराणसी जोन के इन स्टोर से यूनिनाॅर उत्तर प्रदेश ;पूर्वद्ध के मुख्य नगरों मे अपनी उपस्थिति दर्ज करेगा जिसके चलते यह वर्तमान और नये ग्राहकों की बेहतर सेवा कर सकेगा। इन स्टोर में ग्राहकों को संपूर्ण ब्रांड अनुभव प्राप्त होगा तथा वे कोई भी प्रोडक्ट जैसे सिम कार्ड या रिचार्ज कूपन यहां तक कि मोबाइल सेट तक खरीद सकेंगे। यह वन स्टाप टेलीकाॅम सेल्यूशन के रुप में छोटे तथा मध्यम आकार के शहरों के ग्राहकों के लिये काम करेगा।
इस मौके पर बोलते हुए सर्किल बिजनेस हेड उत्तर प्रदेश ;पूर्वद्ध श्री राजीव सेठी ने कहा कि ’’हमें 21 एक्सप्रेस स्टोर की शुरुआत करते हुए काफी खुशी हो रही है। हमारा सदैव यही प्रयास रहा है कि हम ग्राहक संतुष्टि के लिए काम करें। इन स्टोर की मदद से हमारी सेवायें ग्राहकों को और आसानी से मिल पायेंगी।’’
यूनिनाॅर की अब इस सर्किल में प्रभावी स्टोर श्रंखला है तथा यूनिनाॅर उत्तर प्रदेश ;पूर्वद्ध में 200 और स्टोर खोलने की योजना बना रहा है। यह स्टोर ग्राहकों को यूनिनाॅर की सेवाओं का संपूर्ण ब्रांड अनुभव दिलाएंगे।
यूनिनाॅर के बारे में
यूनिनाॅर का स्वामित्व विश्व के छठे सबसे बड़े मोबाइल सेवा प्रदाता नार्वे के टेलीनाॅर ग्रुप और भारत की दूसरी सबसे बड़ी बहुआयामी रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक लिमिटेड के पास है। फिलहाल टेलीनाॅर ग्रुप ने इस संयुक्त उपक्रम में 6135.63 करोड़ रुपये का निवेश किया है और इस तरह कम्पनी में उसकी हिस्सेदारी 67ण्25ः हो गयी है।
कंपनी के पास भारत के सभी 22 सर्किल में मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यूएएस लाइसेंस है। इसे इन 22 में से 21 सर्किलों में अपनी सेवाएं देने के लिए स्पैक्ट्रम भी आबंटित किया जा चुका है। भारत भर में इस समय यूनीनाॅर की सेवाएं उत्तर प्रदेश (पश्चिम), उत्तर प्रदेश (पूर्व), बिहार, उड़ीसा, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, मुंबई, महाराष्ट्र और गुजरात के तेरह सर्किलों में उपलब्ध हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 April 2012 by admin
हरदोई जनपद में लोकवाणी के माध्यम से जन शिकायतों का सिलसिला 26जनवरी 2005 को प्रारम्भ किया गया था तत्कालीन डीएम के प्रयास से 19विकास खण्डों में 26केन्द्रों पर यह सुनवायी प्रारम्भ की गयी थी प्रारम्भ में यह काफी लोकप्रिय भी हुई जनशिकायतों का एक सुलभ माध्यम जनता को मिला प्रशासन ने समस्याओं के निपटारे में तेजी भी दिखाई जनता का मनोबल कुछ ऊँचा हुआ फिर धीरे-धीरे यह व्यवस्था की भेंट चढ़कर मात्र एक खानापूरी होने लगी जैसा कि सरकारी योजनाओं का हश्र लालफीताशाही व्यवस्था मंे होता है। इन सात सालों में 2.71लाख शिकायतें इन केन्द्रों पर आयी जिसमें 7500शिकायतें गत वर्ष में आयी थीं अन्दाजा लगाना कठिन नहीं होगा निस्तारण कार्य में कितनी प्रगति हुई गत वर्ष में यह व्यवस्था सितम्बर मास से समाप्त करके राजस्व परिषद से व्यापक रूप में इसे जोड़ा गया पहले इसका निपटारा जिला स्तर पर ही होता था तब तक तो सबकुछ ठीकठाक अब नई व्यवस्था में मुख्य सचिव द्वारा किसी भी विभाग या जिले के किसी भी अधिकारी को नामित करके समीक्षा करवा सकता है केन्द्र पर शिकायत का निस्तारण 10दिन के लिए रखा गया विभाग अपनी आख्या जिलाधिकारी के माध्यम से एन0टी0सी0 को भेजेगा जहाँ पर जानकारी लोड की जायेगी हरदोई जनपद में लम्बित शिकायतों का ब्यौरा इस प्रकार से है। बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय-750, एस0एच0ओ0 बिलग्राम-304, समाज कल्याण विभाग-455, एस0एच0अेा0अतरौली थाना-161, एसडीएम सदर-170, एसडीएम शाहाबाद-159, बिलग्राम-219, पी0डी0डी0आर0डी0ए0-177, कोतवाली देहात 105 बिलग्राम एसडीएम 142, सण्डीला तहसील-138, एस0एच0ओ0शाहाबाद-136, जलनिगम अभियन्ता कार्यालय-116, जिला समन्वयक एजीबी-128, के बाबत जिलाधिकारी अजय शुक्ला ने लम्बित शिकायतों का ब्यौरा इस बार मंगवा लिया है और निर्देश देने का तत्काल आश्वासन भी दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com