Archive | March 2nd, 2012

फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा आज 30 लाख रूपये सीज

Posted on 02 March 2012 by admin

  • आबकारी विभाग ने बरामद की 6647 लीटर अवैध शराब  आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 342 मामलों  में 15 एफ0आई0आर0 दर्ज
  • आज 1502 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी
  • सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत 1973 व्यक्ति पाबन्द
  • 53 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
  • प्रदेश में आज अवैध 31 असलहे, 35 कारतूस तथा     55 हथियार बनाने वाले कारखाने सीज

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 6647 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी है जिसमें 6637 लीटर देशी एवं 10 लीटर विदेशी शराब शामिल है। फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 30 लाख रूपये जब्त किये किये गये।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 342 मामलों में 15 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसमें लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 155 मामलों में कार्यवाई करते हुए 4 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार वितरण के 24 मामलांे में 4 तथा अन्य के 8 मामलों में 8 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 31 अवैध असलहे एवं 35 कारतूस जब्त करते हुये 1973 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत पाबन्द किया गया तथा  अवैध हथियार बनाने वाले 55 कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 1502 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। आज 53 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 6.89 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 5724 अवैध असलहे एवं 8548 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 26092 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा अवैध हथियार बनाने वाले 12654 कारखानों को सीज किया गया है।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 8.46 लाख मामलों में  कार्यवाई करते हुए 3500 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी है जिसमें लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 8608 मामलों में 2176 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 1330 मामलों में 373 तथा अन्य 3374 प्रकरणों में 951 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक लगभग 17.62 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग 3.46 लाख लीटर अवैध शराब तथा फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 36.17 करोड़ रूपये जब्त किये जा चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांगे्रसी राज ने उ0प्र0 को बीमार और लाचार प्रदेश बना दिया

Posted on 02 March 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने आज कहा कि कांगे्रस उ0प्र0 में 43 वर्षो के राज का हिसाब देकर जनता को बताए कि कांगे्रस ने उ0प्र0 के विकास के लिए क्या किया ? उन्होंने कहा कि कांगे्रसी राज ने उ0प्र0 को बीमार और लाचार प्रदेश बना दिया। यहां का बेरोजगार नौजवान जब दूसरे प्रदेश में नौकरी करने जाता है राहुल गांधी कहते हैं कि वह भीख मांगने जाते हैं। इन स्थितियों के लिए आखिर जिम्मेदार तो कांगे्रस ही है। श्री मिश्र आज बाढ़ाहापुर (बिजनौर) में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
श्री मिश्र ने कहा कि पांच वर्षो की तस्वीर बदलने की बात करने वाले केन्द्र में घोटाले पर घोटाले कर रहे हैं और जनता को दोनों हाथों से लूट रहे हैं। सपा-बसपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सपा का नारा चलता था कि खुली दुकान हमारी, बंद दुकान तुम्हारी। सपाईयों ने सत्ता में हल्ला बोल का नया हुड़दंग मचाया था और विरोध में आवाज बुलंद करने वाले चाहे न्यायपालिका हो अथवा शासन में बैठे लोगों को अपमानित व प्रताडि़त करने का काम इन्हीं लोगों ने हल्ला बोल की आड़ में किया। आज फिर कह रहे हैं हमें सरकार सौंपिए हम आपकी हिफाजत करेंगे।
श्री मिश्र ने कहा कि सपा के इसी हल्ला बोल का जवाब देने के लिए जनता ने बसपा को चुना, लेकिन जनता ठगी गई। आज बसपा के भ्रष्टाचार से जनता कराह रही है। सरकारी संरक्षण प्राप्त मंत्री खुलेआम अपराधियों, बलात्कारियों को प्रश्रय दे रहे हैं। जब तक न्यायालय का डंडा नहीं चलता तब तक पीडि़त व्यक्ति का मुकदमा भी दर्ज नहीं किया जाता। उन्होंने जनता से सवाल पूछा कि आपको कैसी सरकार चाहिए। आपके वोट से सरकार बन सकती है और बिगड़ सकती है। जब आप अच्छा विधायक चुनंेगे तो अच्छी सरकार बनेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

यूपी की बिगड़ी राजनीतिक संस्कृति सुधारनी है- उमा

Posted on 02 March 2012 by admin

गोला गोकर्णनाथ/लखनऊ 1 मार्च 2012, गोला गोकर्णनार्थ लखीमपुर विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता साध्वी उमा भारती ने आरोप लगाया कि सपा और बसपा ने कांग्रेस के संरक्षण में उत्तर प्रदेश की राजनीतिक संस्कृति बिगाड़ दी है। यहां मुद्दों के बजाय जाति व मजहब की राजनीति हो रही है। जनता के सहयोग से भाजपा बिगड़ी हुई राजनीति को पटरी पर लाएगी। भाजपा जनता के साथ है और जनता भाजपा के। वे आज यहां पार्टी के प्रत्याशी ईश्वरदीन वर्मा के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रही थीं।
उमा ने कहा कि सपा और बसपा ने उत्तर प्रदेश में जातिवादी राजनीति का जहर बो दिया है और कांग्रेस संप्रदाय विशेष के तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। पिछले एक दशक में समाजवादी पार्टी की जातिवादी राजनीति ने अपराधीकरण को बढ़ाया है जबकि बसपा की जातिवादी राजनीति ने भ्रष्टाचार को पोषित किया है। लेकिन दुर्भाग्य है कि जातियों की राजनीति करने वाले इन दलों और नेताओं ने अपनी ही जातियों के हितों का ख्याल नहीं रखा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मजहबी आरक्षण के दुश्चक्र में फंसकर सपा और बसपा दलितों और पिछड़ों का ही गला काटने पर उतारू हो गई हैं, हम ऐसा नहीं होने देंगे। दलितों और पिछड़ों के आरक्षण को बचाने के लिए सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ेंगें।
सुश्री भारती ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति के मुद्दों की पटरी पर लौटे बगैर न तो प्रदेश का कल्याण होने वाला है और न देश का। हम जनता के सहयोग से प्रदेश की राजनीति को ठीक करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग बसपा की भ्रष्टाचारी सरकार नहीं चाहते। वे बसपा के विकल्प में सपा का गुंडाराज भी नहीं चाहते। भाजपा जनता के साथ है और जनता भाजपा के।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2012
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in