Archive | February 13th, 2012

सहारा हाॅस्पिटल ने मनायी अपनी तीसरी वर्षगाँठ

Posted on 13 February 2012 by admin

ऽ    हाॅस्पिटल में अत्याधुनिक तकनीकों एवं तरीकों के साथ कार्डियक इवोल्यूशन हेतु लेटेस्ट जेनरेशन की मोबाइल 2 डी इको मशीन, हाई-एंड कास्मेटिक एवं एस्थेटिक लेजर ट्रीटमेंट और सुपर स्पेशियलिटी नेत्र विभाग में हाई-एंड फील्ड एनालाइजर की सुविधाओं को शामिल किया गया
ऽ    पूर्णतः लैस सुपर स्पेशियलिटी पिडिएट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट, इंटरवेंशनल रेडियोलाॅजी, इंटरवेंशनल पेन क्लीनिक और 37 नये आधुनिक प्राइवेट और सेमी प्राइवेट वार्ड्स को लांच किया गया
लखनऊ, 12 फरवरी 2012: सहारा हाॅस्पिटल - मल्टी डिसिप्लनरी, सुपर स्पेशियलिटी, टर्शियरी केयर हाॅस्पिटल ने आज अपनी शुýआत के तीन साल पूरे किए। इस अवसर पर काॅर्डियक इवोल्यूशन हेतु लेटेस्ट जेनरेशन की मोबाइल 2 डी इको मशीन, हाई-एंड काॅस्मेटिक एवं एस्थेटिक लेजर ट्रीटमेंट और सुपर स्पेशियलिटी नेत्र विभाग में हाई-एंड फील्ड एनालाइजर की सुविधाओं को शामिल किया गया। हाॅस्पिटल में इसके साथ ही पूर्णतः लैस सुपर स्पेशियलिटी पिडिएट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट, इंटरवेशलन रेडियोलाॅजी, इंटरवेंशनल पेन क्लीनिक और 37 नये आधुनिक प्राइवेट और सेमी प्राइवेट वाडर््स को लांच किया गया। हाॅस्पिटल की तीसरी वर्षगांठ पर केक काटकर और नयी सुविधाओं की शुýआत डिप्टी डायरेक्टर वर्कर सहारा इंडिया परिवार, श्रीमती कुमकुम राॅय चैधरी द्वारा की गयी।
सहारा हास्पिटल अब अपने वस्कुलर और नाॅन वस्कुलर इंटरवेंशनल रेडियोलाॅजी की शुýआत के साथ अनेक स्थितियों में मिनिमली-इनवेसिव ट्रीटमेंट विकल्प प्रस्तुत कर रहा है, जिसके द्वारा काफी मरीजों को बिना किसी बड़ी सर्जरी द्वारा समुचित इलाज दिया जा सकेगा। इंटरवेंशनल रेडियोलाॅजी, रेडियोलाॅजी की मेडिकल सब-स्पेशियलिटी है जो मिनिमली-इनवेसिव इमेज-गाइडेड तरीकों के इस्तेमाल द्वारा लगभग प्रत्येक आर्गन सिस्टम में रोग का निदान और उपचार करता है। इंटरवेंशनल रेडियोलाॅजी के पीछे सोच यही है कि रोगी के निदान और उपचार में वर्तमान में उपलब्ध इनवेसिव टैक्नीक्स का न्यूनतम इस्तेमाल किया जाए, जिससे कि रोगी के जोखिम को कम करते हुए उसके स्वास्थ्य को सुधारा जा सके। बहुत सी परिस्थितियां जिनमें पूर्व में सर्जरी की आवश्यकता होती थी अब इंटरवेंशनल रेडियोलाॅजिस्ट द्वारा की जा सकती हैं। यह विधि रोगी की शारीरिक यंत्रणा को कम करने के साथ ही पेरिफिरियल इंटरवेंशन संक्रमण दर को और स्वस्थ होने की अवधि को कम कर सकती है तथा हाॅस्पिटल में रहने का समय भी घटा सकती है।
इंटरवेंशनल पेन क्लीनिक जो सहारा हाॅस्पिटल द्वारा हाल ही में पेश किया गया है, विभिन्न तरह के दर्द का निदान करता है जिसमें तीव्र और जटिल पीठ का दर्द, पांव, गले और हाथ के दर्द, कैंसर व नसों का दर्द शामिल है। यह क्लीनिक अकेलेपन, कम्प्रेशन फ्रैक्चर्स और काॅम्प्लेक्स रीजनल सिंड्रोम से जुड़े दर्द को कारगर तरीके से ठीक करेगा। इंटरवेंशनल दर्द की दवाई मल्टीडिस्पलिनरी दृष्टिकोण को उपयोग में लाती है, जिसमें सहारा हाॅस्पिटल की हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स की दक्ष टीम मिलकर तीव्र और जटिल रोगों से पीडि़त रोगियों को उपचार और सेवाओं की सम्पूर्ण रेंज प्रदान करेगी।
सहारा हाॅस्पिटल के सुपर स्पेशियलिटी नेत्र विभाग में नया शामिल हाई-एंड फील्ड एनालाइजर द्वारा आंखों में होने वाले ग्लूकोमा जैसे रोगों में हल्के से भी परिवर्तन और अन्य न्यूरोलोजिकल विकारों का पता लगाया जा सकता है। ग्लूकोमा, अन्धता का एक बड़ा कारण है और नेत्रों का दुश्मन है, जिसमें रोगी धीरे-धीरे दृष्टि खोने लगता है और अन्ततः अन्धा हो जाता है जो कि पुनः अन्य किसी भी तरीके से वापस नहीं लायी जा सकती है। विजुवल फील्ड एनालाइजर ऐसा यंत्र है जो कि शुýआती परिवर्तन को खोज कर शुरू ही में बीमारी का क्लीनिकल निदान देने में मदद करता है और उसी के अनुरूप उपचार का अवसर देता है।
सहारा हाॅस्पिटल ने वर्तमान में सफलतापूर्वक चल रहे तीसरे चरण के नियाॅन्टल इंटेसिव केयर में 10 बेड वाले पूर्णतः लैस पैडियेट्रिक इंटेंसिव केयर यूनटि को भी जोड़ दिया है जो कि उच्च और क्रिटिकल केयर सर्विसेज को, जिसमें अत्याधिक संक्रमण, जहर, ड्रग ओवरडोज, ट्रामा, एक्सटेंसिव सर्जरी, 18 साल तक के बच्चें के इम्यूनोलाॅजिकल डिसआड्र्स शामिल हैं, प्रदान करेगा। पैडियेट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट के पास उपयुक्त उपकरण और माॅनीटरिंग सिस्टम्स हैं जिनकी सहायता से क्रिटिकल बच्चों का सुचाý ढंग से प्रबन्धन किया जा सकेगा। नियाॅन्टल और पैडियेट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट्स के अत्यधिक योग्य पैडियेट्रिसियेंस और नियाॅन्टोलाॅजिस्ट चैबीस घंटे अपनी सेवाएं देंगे।
काॅर्डियक इवोल्यूशन हेतु लेटेस्ट जेनरेशन मोबाइल 2डी इको मशीन भी हाल में हाॅस्पिटल में लगायी गयी है। यह ऐसा यंत्र है जिसके द्वारा कॅर्डियक रोगी का बेड में स्कैनिंग की जा सकेगी और इस तरह से उन्हें स्पेशेलाइज्ड कमरे में ले जाने की जरूरत नहीं रहेगी। यह उपकरण जटिल काॅडियो सर्जरी में बहुत काम का है और आॅपरेशन थियेटर में सर्जरी के दौरान प्रयोग में लाया जा सकता है।
सहारा हाॅस्पिटल ने हाई-एंड काॅस्मेटिक एवं एस्थेटिक लेजर ट्रीटमेंट देने हेतु लेटेस्ट जेनरेशन वाले इंटेंस पल्स लाइट यूनिट्स (प्च्स्) ब्व्2 लेजर को भी शामिल किया है जो कि मुहाॅसों को हटाने और त्वचा को कसने में बड़ी कारगर है। काॅस्मेटिक और लेजर ट्रीटमेंट चिकित्सीय परिणामों को बेहतर बनाता है, जोखिम को कम करता है और त्वचा को कसने में मदद करता है। इसके साथ ही यह अधिक दिक्कत भी नहीं करता है और सामान्य त्वचा को न्यूनतम क्षति के साथ यथोचित सटीक सर्जरी प्रदान करता है।
इस अवसर पर डा0 एच.पी. कुमार- डायरेक्टर, मेडिकल हेल्थ, सहारा हाॅस्पिटल ने कहा, ‘‘सहारा हाॅस्पिटल ने अपनी सफल यात्रा के तीन वर्ष पूरे कर लिये हैं और आज यह जीवनरक्षक केन्द्र के रूप में विकसित है जो कि चिकित्सा-सेवा के अत्यंत उच्च मानकों और विशिष्ट क्लीनिकल सफलता की दर के साथ मानवता की सेवा में प्रतिबद्व है। क्लीनिकल और मैनेजेरियल प्रोफेशनल्स की हमारी अनुभवी विशाल टीम ने लेटेस्ट जेनरेशन की मेडिकल सुविधाओं के साथ क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण टरशियरी हेल्थ केयर की पहुंच के दायरे को विस्तार दिया है।’’
उल्लेखनीय है कि सहारा हाॅस्पिटल पूर्ण रूप से सक्रिय ट्रामा केयर सेंटर के साथ अत्यंत उच्च विश्वसनीय क्रिटिकल केयर सर्विसेज प्रदान करता है। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप क्रिटिकल केयर एम्बुलंेस का नेटवर्क और 131 क्रिटिकल केयर बेड्स के साथ ही समर्पित न्यूरो/स्ट्रोक आईसीयू, इंटेंसिव काॅर्डियक केयर यूनिट मेडिकल एंड सर्जिकल आईसीयू, ट्रांसप्लांट आईसीयू, नियोनटल और पैडियेट्रिक आईसीयू एवं हाई डिपेंडेंसी यूनिट्स शामिल हैं। विभिन्न विशेषताओं को समर्पित 6 ‘अल्ट्रा क्लीन’ आपरेशन थियेटर्स द्वारा इनका और विस्तार किया गया है। वहीं इसके साथ ही सहारा हाॅस्पिटल में पूर्णतः सक्रिय मेडिकल एवं सर्जिकल आॅन्कोलाॅजी विभाग, इंडोस्कोपिक एस्थेटिक सर्जरी एवं माइक्रो हेयर ट्रांसप्लांट के साथ ही हाई-एंड डेंटिस्टरी सुविधाएं शामिल हैं। हाॅस्पिटल सेंट्रल स्टरलाइजेशन और सप्लाई विभाग (ब्ैैक्) के द्वारा संक्रमण रोकने और रोगी की सुरक्षा के साथ रिडिएशन सेफ्टी नाॅम्र्स पर खास ध्यान देता है। स्टेट-आॅफ-द-आर्ट आईटी एवं आॅटोमेशन सिस्टम द्वारा क्वालिटी केयर और टर्नअराउण्ड टाइम के स्तर को भी विस्तार दिया गया है। इस तरह की चिकित्सा सेवाओं के चलते यह जिले में अपने तरह का अकेला हाई-एंड हाॅस्पिटल बन गया है।
सहारा हाॅस्पिटल के विषय में -
सहारा हाॅस्पिटल सुपरस्पेशियलिटी टर्शियरी केयर डेस्टिनेशन है, जो लखनऊ फरवरी 2009 में खुला था। वर्तमान में सहारा हाॅस्पिटल लगभग 387 बेड के साथ क्रियाशील है और अपने दूसरे चरण के पूर्ण होने पर इसमें लगभग 554 बेड किये जाने की योजना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नाबालिग दलित बालिका के परिवार जनों से मुलाकात की

Posted on 13 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी, की राष्ट्रीय मंत्री वाणी त्रिपाठी हरदोई जिले की शाहाबाद तहसील में जाकर बलात्कार की शिकार पीडि़त नाबालिग दलित बालिका के परिवार जनों से मुलाकात की। पीडि़त लड़की के परिवार जनों ने बताया, कि बालिका उस वक्त घर पर अकेली थी। और आरोपी ने घर में घुसकर लड़की के साथ बलात्कार किया। परिवार जनों ने बताया कि आरोपी को वहां के स्थानीय बसपा विधायक का संरक्षण प्राप्त। और आरोपियों द्वारा लगातार उनकों केस वापस लिये जाने के लिए विधायक के लोगों द्वारा धमकियां दी जा रही है। सुश्री वाणी त्रिपाठी ने घटना को शर्मनाक बताते हुये इसकी कड़े शब्दों में निंदा की। और कहां कि भारतीय जनता पार्टी आरोपी को सजा दिलाये जाने के लिए लड़की के परिवार वालों का पूरा साथ देगी। और पीडि़त बालिका को न्याय दिलाकर रहेगी। उन्होंने कहा कि यह घटना पार्टी के लिए कोई राजनैतिक विषय नहीं है। और न ही वह घटना का राजनीतिककरण करना चाहती है। और हमारी पार्टी चुनाव के बाद भी पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने में पूरा सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में यह बलात्कार की सातवीं घटना है। और आरोपियों को बसपा विधायक का संरक्षण प्राप्त है।

सुश्री त्रिपाठी ने इसके उपरान्त हरदोई मेें एक प्रेस कान्फ्रेस को सम्बोंधित किया। उन्होंने कहा, कि यह चुनाव उत्तर प्रदेश के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस प्रदेश की जनता को यह तय करना है कि व जाति की राजनीति करने वाले दलों को महत्व देती है, या विकास की राजनीति करने वालों को, उन्होंने कहा, कि प्रदेश में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी महिलाओं के साथ और उसमें भी विशेष रूप  से दलित महिलाओं के साथ बलात्कार और अपराध बढ़ते जा रहे है। परन्तु यहा कि महिला मुख्यमंत्री अपनी मुर्तिया लगवाकर अपने को देवी साबित करना चाहती है। और दलित वर्ग का इस्तेमाल केवल वोट बैंक के लिए करना चाहती है। उन्होंने कहा कि बसपा की उगाही सपा की गुण्डई और कांग्रेस की मंहगाई को देखने के बाद यह स्पष्ट हो गया है, कि जनता की भलाई बस भाजपा के साथ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लडाई और केन्द्र में मलाई की नीति ने तीनो दलों की कलाई जनता के सामने खोल कर रख दी है। और जनता इसका जवाब इन विधानसभा चुनावों में इन दलों को देगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आज 58.93 लाख रूपये जब्त. 5 व्यक्तियों के विरूद्ध वारण्ट जारी

Posted on 13 February 2012 by admin

  • आबकारी विभाग द्वारा 4 जनपदों में छापे डालकर      3646 लीटर अवैध शराब जब्त की गई
  • आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 1022 मामलों में 15 एफ0आई0आर0 दर्ज
  • लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 122 मामलों में 11 एवं अन्य 7 मामलों में 4 एफ0आई0आर0
  • 9 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी
  • सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116  के तहत 12772 व्यक्ति पाबन्द
  • 230 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
  • 35 अवैध असलहे, 277 कारतूस तथा 69 कारखाने सीज

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 4 जनपदों में छापे डालकर 3646 लीटर अवैध शराब जब्त करते हुए 7 व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। आयकर विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा डाले गये छापे में        58.93 लाख रूपये जब्त करते हुए 5 व्यक्तियों के विरूद्ध वारण्ट जारी किया गया।

यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने दी। उन्हांेने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 1022 मामलों में 15 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। उन्होंने बताया कि इसमें लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 122 मामलों में कार्यवाई करते हुए 11 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण तथा अन्य 7 मामलों में 4 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 35 अवैध असलहे एवं 277 कारतूस जब्त करते हुये 12772 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द करते हुए हथियार बनाने वाले 69 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 9091 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 230 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्री सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक 16.15 लाख से अधिक व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 4584 अवैध असलहे एवं 7259 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 21638 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 11377 अवैध कारखानों को सीज किया गया है।
श्री सिन्हा ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 6.51 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 3059 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी तथा लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 6332 मामलों में 2010 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 937 मामलों में 283 तथा अन्य 3164 प्रकरणों में 766 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 4.82 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक 2.60 लाख लीटर अवैध शराब शराब जब्त की गयी है जिसमें 2.17 लाख लीटर देशी, 31193 लीटर विदेशी एवं 11414 लीटर बियर बरामद की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 34.14 करोड़ रूपये जब्त करते हुए 244 व्यक्तियों के विरूद्ध वारण्ट जारी किये जा चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी - चुनावी जनसभाएं

Posted on 13 February 2012 by admin

13 फरवरी, 2012
मा0 नितिन गडकरी जी,
राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा     वाराणसी से 11.30 बजे
12.00 बजे चकिया (वि0स0), चन्दौली में जनसभा
13.10 बजे केराकत (वि0स0), जौनपुर में जनसभा
14.30 बजे सोरांव (वि0स0), इलाहाबाद में जनसभा
15.50 बजे रानीगंज (वि0स0), प्रतापगढ़ में जनसभा
16.30 रानीगंज से वापसी

मा0 राजनाथ सिंह जी
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष    लखनऊ से 11.00 बजे
11.40 बजे अमृतपुर (वि0स0), फर्रूखाबाद में जनसभा
12.50 बजे छिबरामऊ (वि0स0), कन्नौज में जनसभा
14.00 बजे सवाइजपुर (वि0स0), हरदोई में जनसभा
15.10 बजे बालामऊ (वि0स0), हरदोई में जनसभा
16.00 बजे बिलग्राम-मल्लांवा (वि0स0), हरदोई में जनसभा
16.30 बजे बिलग्राम-मल्लांवा से वापसी

मा0 कलराज मिश्र जी
रा0 उपाध्यक्ष, भाजपा    लखनऊ से 10.30 बजे
11.40 बजे मझंवा (वि0स0), मिर्जापुर में जनसभा
12.50 बजे चायल (वि0स0), कौशाम्बी में जनसभा
14.00 बजे बदलापुर (वि0स0), जौनपुर में जनसभा
15.00 बजे सदर (वि0स0), सुल्तापुर में जनसभा
16.00 बजे अमेठी (वि0स0), छत्रपति शाहू जी महाराज में जनसभा
16.40 बजे अमेठी से वापसी

मा0 विनय कटियार जी
सांसद एवं रा0 उपाध्यक्ष, भाजपा     फैजाबाद से 11.00 बजे
11.30 बजे अजगरा (वि0स0), वाराणसी में जनसभा
12.40 बजे शिवपुर (वि0स0), वाराणसी में जनसभा
13.45 बजे रोहनियां (वि0स0), वाराणसी में जनसभा
14.40 बजे सेवापुरी (वि0स0), वाराणसी में जनसभा
16.00 बजे पिण्ड्रा (वि0स0), वाराणसी में जनसभा
16.40 बजे पिण्ड्रा से वापसी

मा0 अनन्त कुमार जी,
रा0 महामंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री, भाजपा    इटावा में 10.00 बजे प्रेस वार्ता
12.00 भोगांव (वि0स0), मैनपुरी में कार्यकर्ता बैठक
13.30 बजे मैनपुरी (वि0स0), मैनपुरी में जनसभा
15.00 बजे करहल (वि0स0), मैनपुरी में जनसभा
16.00 बजे मैनपुरी से वापसी

मा0 सुश्री उमा भारती जी
पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश    इलाहाबाद से 10.00 बजे
11.00 बजे मानिकपुर (वि0स0), चित्रकूट में जनसभा
11.45 बजे कर्वी (वि0स0), चित्रकूट में जनसभा
12.30 बजे बांदा एवं नरैनी (वि0स0), बांदा में जनसभा
13.15 बजे बबेरू (वि0स0), बांदा में जनसभा
14.15 बजे तिन्दवारी (वि0स0), बांदा में जनसभा
15.15 बजे राठ (वि0स0), हमीरपुर में जनसभा
18.00 से 21.00 बजे लखनऊ शहर में स्वागत एवं सभायें, रात्रि विश्राम

मा0 अर्जुन मुण्डा जी,
मुख्यमंत्री, झारखण्ड, भाजपा    झारखण्ड से 11.45 बजे
12.20 बजे दुदधी (वि0स0), सोनभद्र में जनसभा
13.30 बजे राबर्टसगंज (वि0स0), सोनभद्र में जनसभा
14.30 बजे मडि़हान (वि0स0), मिर्जापुर में जनसभा
15.15 बजे मडि़हान से वापसी

मा0 सूर्य प्रताप शाही जी
प्रदेष अध्यक्ष, भाजपा    कुशीनगर से 10.30 बजे
11.40 बजे रोहनियां (वि0स0), वाराणसी में जनसभा
12.40 बजे सेवापुरी (वि0स0), वाराणसी में जनसभा
13.50 बजे फाफामऊ (वि0स0), इलाहाबाद में जनसभा
14.30 बजे फाफामऊ से वापसी

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भ्रष्टाचार ने पूरे उत्तर प्रदेष को निगल लिया है

Posted on 13 February 2012 by admin

जनता दल  (यू0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 शरद यादव जी की चुनावी जन सभाएं इस समय प्रदेष के पाॅच विधान सभाओं में रोजाना हो रही है । अपनी जन सभाओं में मा0 शरद यादव जी कहते है कि भ्रष्टाचार ने पूरे उत्तर प्रदेष को निगल लिया है और कुर्सी की लड़ाई में उत्तर प्रदेष बहुत पीछे चला गया है । कोई मुख्यमंत्री बनता है तो प्रदेष के विकास का पैसा पत्थरों में लगा देता है और दूसरा मुख्यमंत्री बनता है तो अपने गाॅव को चमकाता है । ऐसी स्थित में जनहित के कार्य पीछे चले जाते है और जनता अपने को ठगा सा महसूस करती है । इस समस्या का निदान हमारी पार्टी जनता दल (यू0) ही कर सकती है क्योंकि हमने बिहार में 15 वर्षो का जंगल राज खत्म करके वहाॅं पर सुषासन एवं विकास का काम किया है । आज बिहार राज्य की देष में ही नहीं विदेषों में भी चर्चा होती है । वहाॅ पर विकास कार्यो के चलते पलायन रूका है और चारो तरफ अमन चैन है । उत्तर प्रदेष को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए वे जनता दल (यू0) के प्रत्याषियों को वोट देने की अपील कर रहे है । उनका कहना है कि मतदाता सोच समझ कर मतदान करें और अच्छे छवि वाले व बेदाग प्रत्याषियों को ही अपना नेता चुने । मा0 शरद यादव जी दिनाॅंक 13.02.2012 को छत्रपतिसाहू जी महराज नगर जनपद की अमेठी विधानसभा, प्रतापगढ़ जनपद की विष्वनाथगंज विधानसभा, संतरविदास नगर जनपद की ज्ञानपुर विधान सभा एवं जौनपुर जनपद की मडि़याॅहू विधान सभाओं में जनसभांए करके पार्टी के प्रत्याषियों के पक्ष में प्रचार करेंगें ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेगें

Posted on 13 February 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव एवं प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव 13 फरवरी,2012 को चुनावी भ्रमण पर रहेगें। उनके कार्यक्रम इस प्रकार हैंः-
श्री मुलायम सिंह यादव 13 फरवरी,2012 को जनपद उन्नाव और लखनऊ में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेगें। श्री यादव 12Û00 बजे मियांगंज का चैराहा, थाना आसीवन जनपद उन्नाव में, 1Û10 बजे श्री काषीष्वर इन्टर कालेज प्रांगण मोहनलालगंज, लखनऊ में श्रीमती चन्द्रा रावत और 2Û20 बजे चन्दावल सरोजनीनगर लखनऊ में श्री शारदा प्रताप शुक्ला के पक्ष में जनसभाओं को सम्बोधित करेगें।
श्री अखिलेश यादव (सदस्य लोकसभा) आज 8 चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेगें। श्री यादव 10Û30 बजे रामलीला का मैदान, जगदीशपुर, जनपद सीएसएम नगर में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्री विजय पासी, 11Û20 बजे ग्राम खोखीपुरमें खेत का मैदान, थाना धम्मौर, जिला सुल्तानपुर में श्री अबरार अहमद,  12Û05 बजे ग्राम नुमायं में काशीनरेश बालिका इन्टर कालेज, के सामने का मैदान में श्री अरूण वर्मा, 1Û00 बजे नेशनल इन्टर कालेज कादीपुर, सुल्तानपुर में श्री रामचन्द्र चैधरी, 1Û45 बजे गजराज सिंह कालेज का मैदान, जमुनिया शाहगंज, जौनपुर में श्री शैलेन्द्र यादव ललई, 2Û30 बजे ग्राम कडेरेपुर में श्री ओमप्रकाश दुबे की जमीन पर श्री बाबा दुबे, 3Û20 बजे रामलीला मैदान, अमेठी, जनपद सीएसएम नगर में श्री गायित्री प्रसाद प्रजापति और 4Û00 बजे सगरा मैदान, मुसाफिरखाना जनपद सीएसएम नगर में श्री राकेश प्रताप सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेगें।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव           एवं प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव 13 फरवरी,2012 को चुनावी भ्रमण पर रहेगें। उनके कार्यक्रम इस प्रकार हैंः-
श्री मुलायम सिंह यादव 13 फरवरी,2012 को जनपद उन्नाव और लखनऊ में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेगें। श्री यादव 12Û00 बजे मियांगंज का चैराहा, थाना आसीवन जनपद उन्नाव में, 1Û10 बजे श्री काषीष्वर इन्टर कालेज प्रांगण मोहनलालगंज, लखनऊ में श्रीमती चन्द्रा रावत और 2Û20 बजे चन्दावल सरोजनीनगर लखनऊ में श्री शारदा प्रताप शुक्ला के पक्ष में जनसभाओं को सम्बोधित करेगें।
श्री अखिलेश यादव (सदस्य लोकसभा) आज 8 चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेगें। श्री यादव 10Û30 बजे रामलीला का मैदान, जगदीशपुर, जनपद सीएसएम नगर में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्री विजय पासी, 11Û20 बजे ग्राम खोखीपुरमें खेत का मैदान, थाना धम्मौर, जिला सुल्तानपुर में श्री अबरार अहमद,  12Û05 बजे ग्राम नुमायं में काशीनरेश बालिका इन्टर कालेज, के सामने का मैदान में श्री अरूण वर्मा, 1Û00 बजे नेशनल इन्टर कालेज कादीपुर, सुल्तानपुर में श्री रामचन्द्र चैधरी, 1Û45 बजे गजराज सिंह कालेज का मैदान, जमुनिया शाहगंज, जौनपुर में श्री शैलेन्द्र यादव ललई, 2Û30 बजे ग्राम कडेरेपुर में श्री ओमप्रकाश दुबे की जमीन पर श्री बाबा दुबे, 3Û20 बजे रामलीला मैदान, अमेठी, जनपद सीएसएम नगर में श्री गायित्री प्रसाद प्रजापति और 4Û00 बजे सगरा मैदान, मुसाफिरखाना जनपद सीएसएम नगर में श्री राकेश प्रताप सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2012
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
272829  
-->









 Type in